Move to Jagran APP

उत्तराखंड इंडस्ट्रियल समिट-2019: सीएम बोले, औद्योगिक विकास को सरकार है प्रतिबद्ध

सरकार राज्य के पहाड़ी जिलों में रोजगार के अवसर संसाधन और औद्योगिक निवेश को मुहैया कराने के लिए कृतसंकल्प है। ये कहना है सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Fri, 27 Sep 2019 07:45 PM (IST)Updated: Fri, 27 Sep 2019 08:31 PM (IST)
उत्तराखंड इंडस्ट्रियल समिट-2019: सीएम बोले, औद्योगिक विकास को सरकार है प्रतिबद्ध
उत्तराखंड इंडस्ट्रियल समिट-2019: सीएम बोले, औद्योगिक विकास को सरकार है प्रतिबद्ध

हरिद्वार, जेएनएन। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार राज्य के पहाड़ी जिलों में रोजगार के अवसर, संसाधन और औद्योगिक निवेश को मुहैया कराने के लिए कृतसंकल्प है। इसके लिए वह लगातार गंभीर प्रयास भी कर रही है। यही वजह है कि देहरादून में हुए पहले समिट के बेहतर नतीजे सामने आए हैं। इसके चलते 40 हजार करोड़ के एमओयू में से राज्य खासकर पहाड़ी जिलों में अब तक 17 हजार करोड़ से अधिक का औद्योगिक निवेश हो चुका है, जबकि कई करोड़ के निवेश पर तेजी के साथ काम चल रहा है। इससे राज्य के युवाओं के लिए हजारों की संख्या रोजगार के नए अवसर सामने आए हैं, इससे कहीं अधिक आने वाले समय में सामने आएंगे। उम्मीद जताई कि हरिद्वार में आरंभ हुई दूसरी औद्योगिक समिट के नतीजे इन परिणामों में और इजाफा कर राज्य के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करेंगे। 

loksabha election banner

हरिद्वार में भेल कन्वेंशन सभागार में भारतीय औद्योगिक परिसंघ (सीआइआइ) उत्तराखंड इंडस्ट्रियल समिट-2019 को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह बातें कही। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र सिडकल में होटल हाइफन में लगी औद्योगिक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा, निवेशकों ने राज्य सरकार का उत्साह बढ़ाया है। पर्वतीय राज्य होने के बावजूद निवेशकों ने पहाड़ों में भी उद्योग लगाने के लिए उत्साह दिखाया है। उन्होंने आह्वान किया कि उद्यमी पहाड़ के लिए अपने विशेष और नये आइडिया दें और पहाड़-मैदान के विकास में सहभागी बनें। 

सीएम ने कहा, हमारा प्रयास पहाड़ की 'पर-कैपिटा' इनकम बढ़ा कर मैदान और पर्वतीय जिलों की आय विषमता को दूर करना है। शासकीय प्रवक्ता शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने राज्य सरकार की ओर से उद्योगों के विकास में किए जा रहे सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।  प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के सिंगल विंडो सिस्टम से 20 अधिक विभाग सीधे तौर पर जुड़े हैं, जबकि 100 से अधिक आवश्यक सेवाएं इसके तहत काम कर रही हैं।

समारोह को विधायक आदेश चौहान, सुरेश राठौर, प्रदीप बत्रा, प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार, भेल के अधिशासी निदेशक संजय गुलाटी, आयोजक संस्था सीआइआइ के उत्तराखंड प्रमुख हीरो मोटो काप्र्स के प्लांट हेड मुकेश गोयल, आयोजन अध्यक्ष शिवम आटोटेक के प्रबंध निदेशक नीरज मुंजाल, निदेशक थारटॅन इंडिया तरुण बैजनाथ ने भी संबोधित किया।

ईमानदारी है उत्तराखंडियों की पहचान 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के औद्योगिक विकास में सहभागी बनने के उद्योग जगत को उत्तराखंड में निवेश करने के लिए आमंत्रित करते हुए जोर देकर कहाकि उत्तराखंडी कर्म, वचन और व्यवहार से ईमानदार होते हैं और यही इमानदारी प्रदेश की पहचान है। 

यह भी पढ़ें: निवेशकों को आकर्षित करने कर्नाटक जाएंगे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 

कनेक्टिविटी पर खास जोर 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है और यहां हर उद्योग के लिए अनुकूल कानून व्यवस्था, सुरक्षा प्रदान की जाती है। कहा कि औद्योगिक विकास और सुविधा को प्रदेश सरकार बेहतर कनेक्टिविटी का प्रयास कर रही है। ऑल वेदर रोड बनने और जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट में तब्दील करने से आने वाला समय इसके लिए और बेहतर व अनुकूल होगा।

यह भी पढ़ें: औद्योगिक निवेश के लिए अब जापान की ओर निगाह, पढ़िए पूरी खबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.