Move to Jagran APP

Earthquake In Uttarakhand: उत्तराखंड के हरिद्वार में महसूस हुए भूकंप के झटके, जानें- विशेषज्ञों ने क्या कहा

Uttarakhand Earthquake Today उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतूरा ने भूकंप आने की पुष्टि की है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Tue, 01 Dec 2020 10:11 AM (IST)Updated: Tue, 01 Dec 2020 11:10 PM (IST)
Earthquake In Uttarakhand: उत्तराखंड के हरिद्वार में महसूस हुए भूकंप के झटके, जानें- विशेषज्ञों ने क्या कहा
Earthquake In Uttarakhand: उत्तराखंड के हरिद्वार में महसूस हुए भूकंप के झटके।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार/रुड़की। Uttarakhand Earthquake Today हरिद्वार जिले में मंगलवार सुबह आए भूकंप के झटके आसपास के क्षेत्रों में भी महसूस किए गए। वहीं, विशेषज्ञों के अनुसार उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है। ऐसे में आने वाले दिनों में भी भूकंप के आने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता है।

prime article banner

मंगलवार सुबह हरिद्वार जिले में 3.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप के झटके हल्के होने की वजह से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। उधर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की के भूकंप अभियांत्रिकी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एमएल शर्मा के अनुसार हरिद्वार से करीब 25 किलोमीटर दूर डोईवाला के पास भूकंप का केंद्र रहा। उन्होंने बताया कि सुबह 9:42 मिनट पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया। बताया कि आइआइटी रुड़की की ओर से लगाए गए 18 टिहरी नेटवर्क में भूकंप रिकॉर्ड किया गया। प्रोफेसर शर्मा के अनुसार अभी ऐसी कोई तकनीक विकसित नहीं हुई है जिससे कि यह कहा जा सके कि भूकंप कब, कहां और कितनी तीव्रता का आएगा, लेकिन उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से संवेदनशील राज्य है। इसीलिए यहां पर आने वाले दिनों में भी भूकंप आने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से बार-बार आने वाले भूकंप के डाटा को लेकर आइआइटी रुड़की में शोध किया जा रहा है, लेकिन अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका है। 

हल्का भूकंप होने के चलते अधिकांश को नहीं लगा पता

मंगलवार सुबह आने वाला भूकंप हल्का रहा। इस वजह से अधिकांश नागरिकों को झटके महसूस नहीं हुए। कुछ व्यक्तियों को ही भूकंप का अहसास हुआ। वहीं बाद में भूकंप को लेकर शहर में लोग एक-दूसरे के साथ चर्चा करते हुए दिखे। जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, लक्सर, भगवानपुर आदि क्षेत्रों में महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें: Earthquake: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकल आए लोग; टिहरी जिले में था केंद्र


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.