झबरेड़ा : जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन प्रदीप चौधरी ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने और उनकी तरक्की में जिला सहकारी बैंक मददगार बनेगा। उत्तराखंड सरकार ने किसानों को मात्र दो फीसद ब्याज दर पर ऋण दिया। भविष्य में भी सरकार किसानों के कल्याण के लिए कई योजना लाने जा रही है। प्रदीप चौधरी ने यह बात खजूरी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही।
रविवार को कार्यक्रम में डीसीबी चेयरमैन प्रदीप चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। सरकार ने इस वर्ष सर्वाधिक गन्ना मूल्य घोषित किया है। इतना ही नहीं पिछले साल के बकाया भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर भी सरकार लगातार काम कर रही है। सहकारिता के माध्यम से किसानों को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा, कार्यक्रम संयोजक विकास शर्मा, मंडल अध्यक्ष संजय त्यागी, चंदन त्यागी, भाजपा विधानसभा विस्तारक संजय वर्मा, डॉ. रामपाल, तेजपाल सिंह, संदीप रघुवंशी, ओमपाल राणा आदि मौजूद रहे। (संसू)
हरिद्वार में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!