Move to Jagran APP

इस तरह स्वच्छ और निर्मल होगी गंगा, मुहिम से आप भी जुड़ें

हरिद्वार में विभिन्न संगठन गंगा घाटों की सफार्इ में जुटे हुए हैं। साथ ही वो लोगों को गंगा को स्वच्छ करने के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Sun, 03 Jun 2018 06:58 PM (IST)Updated: Mon, 04 Jun 2018 05:15 PM (IST)
इस तरह स्वच्छ और निर्मल होगी गंगा, मुहिम से आप भी जुड़ें
इस तरह स्वच्छ और निर्मल होगी गंगा, मुहिम से आप भी जुड़ें

हरिद्वार, [जेएनएन]: गंगा स्वच्छता अभियान के क्रम में रविवार को विभिन्न संगठनों ने शहर के कई गंगा घाटों पर सफाई अभियान चलाया। गंगा घाटों की सफाई के साथ ही घाटों पर आने वालों से गंगा व गंगा घाटों को साफ रखने को प्रेरित किया। 

loksabha election banner

ज्वालापुर व्यापार मंडल व गंगा सेवा दल ने मां गंगा के पुल जटवाड़ा, सीता घाट, बाल्मीकि घाट, अहिल्याबाई घाट, रविदास घाट पर सफाई अभियान चलाया। इसमें  दोनों संगठनों के स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर घाट की सफाई व धुलाई की। ज्वालापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता, गंगा सेवा दल संयोजक ओम प्रकाश विरमानी ने बताया कि अभियान 60 सप्ताह से लगातार चल रहा है। गंगा किनारे क्यारियां बनाकर पौधरोपण के अलावा स्वच्छता का संदेश घाटों पर आने वाले हर धर्म सम्प्रदाय के महिला पुरुषों को देकर जागरूक किया जाता है। हर सप्ताह पौधे भी लगाएं जाते है।

उन्होंने बताया कि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे। इसकी देखरेख सदस्य क्रमवार करेंगें। अभियान में डॉक्टर भविष्य, बक्शी चौहान, श्रीराम    गुप्ता, डॉक्टर पवन ङ्क्षसह, मास्टर संजय चौहान, सुमित अग्रवाल, सुशील विरमानी, केवल बजाज, प्रवीण गाबा, तुषार गाबा, अखिल चौहान, शशिकांत शर्मा, डॉक्टर पवन,  डॉक्टर पुनीत मल्होत्रा, राजेश, कृष्णा, अनन्या चौहान, रुद्र चौहान, माही चौहान आदि शामिल रहे। स्पर्श गंगा अभियान की टीम ने भी गंगा घाटों की सफाई की। टीम के युवाओं ने भगीरथ बनकर दाढ़ी मूंछ लगाकर रानीपुर मोड़ से ऋषिकुल तक जागरुकता फैलाई। राष्ट्रीय संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि गंगा हमारी आस्था की पहचान है। गंगा तटों को सुंदर बनाने में जन सहभागिता जरुरी है।

अभियान में शिवम अरोड़ा, रेणु त्यागी, कमल सहगल, जितेंद्र, अंश, चिराग, कमल तनेजा आदि शामिल रहे। जनसेवा युवा समिति ने अलकनंदा, बिरला घाट पर सफाई की। स्वयंसेवकों ने घाट पर इधर ऊधर पड़े कूड़ा करकट की सफाई कर डस्टबिन में डाला। अध्यक्ष विकास कुमार, सचिव प्रदीप सिंह ने कहा सेवाभाव से ही गंगा को दूषित होने से बचाया जा सकता है। इसमें सुधीर विश्नोई, विशाल, सागर निषाद, सचिन कुमार, अभय, आरके यादव, अनिल आदि ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें: श्याम जाजू ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गंगा तट पर चलाया स्वच्छता अभियान

यह भी पढ़ें: स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल तंबाकू खाने के खतरे बताए

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बोले, उत्‍तराखंड में बादल फटने की कोई घटना नहीं हुई


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.