जागरण संवाददाता, रुड़की : परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान में एक सात सीटर स्कूल वैन में 28 बच्चे सफर करते हुए मिले। एआरटीओ ने बच्चों को स्कूल में छुड़वाने के बाद उसे सीज कर दिया। कुल 12 वाहनों को सीज किया गया। 25 के चालान काटे गए।
निजी स्कूल संचालकों की ओर से मनमानी जारी है। गुरुवार की सुबह एआरटीओ ज्योतिशंकर मिश्रा कर्मचारियों को साथ लेकर भगवानपुर पहुंचे। चेकिग के दौरान उन्होंने एक पब्लिक स्कूल की वैन को रोक लिया। वैन की चेकिग की गई तो उसमें 28 बच्चे सवार थे। वैन को जाली लगाकर पिजरा नुमा बनाया गया था। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। एआरटीओ ने बच्चों से पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि हर रोज वैन में 28 से 30 बच्चे ही आते हैं। इसके बाद एआरटीओ ने झबरेड़ा मार्ग पर वाहनों की चेकिग की। यहां पर एक स्कूल बस मिली। बस में ना तो सुरक्षा मानक पूरे थे और ना ही फिटनेस आदि कराया गया था। इसके बाद इस बस को भी सीज कर दिया गया। एआरटीओ ने बताया कि दो स्कूली वाहन, पांच ओवरलोड ट्रैक्टर, तीन ई रिक्शा समेत कुल 12 वाहनों को सीज किया गया है। 25 वाहनों के चालान काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि अब नियमित रूप से चेकिग जारी रहेगी।
हरिद्वार में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO