Move to Jagran APP

Coronavirus: हरिद्वार जिले में तब्लीगी जमात के 156 लोग क्वारंटाइन Haridwar News

डीजीपी अनिल रतूड़ी की चेतावनी के बाद पुलिस के सामने आए जिले भर के 156 जमातियों को पिरान कलियर में क्वारंटाइन कर दिया है।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Published: Wed, 08 Apr 2020 11:41 AM (IST)Updated: Wed, 08 Apr 2020 11:41 AM (IST)
Coronavirus: हरिद्वार जिले में तब्लीगी जमात के 156 लोग क्वारंटाइन Haridwar News
Coronavirus: हरिद्वार जिले में तब्लीगी जमात के 156 लोग क्वारंटाइन Haridwar News

हरिद्वार, जेएनएन। डीजीपी अनिल रतूड़ी की चेतावनी के बाद पुलिस के सामने आए जिले भर के 156 जमातियों को पिरान कलियर में क्वारंटाइन कर दिया है। इनमें करीब 150 जमाती निजामुद्दीन मरकज के समानांतर तब्लीगी मरकज चलाने वाले मौलाना लाट से जुड़े हैं। इन सभी मेडिकल चेकअप कराने के बाद पुलिस ने पिरान कलियर भिजवा दिया है।

loksabha election banner

तब्लीगी जमात के हैडक्वार्टर निजामुद्दीन मरकज में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद देश भर में हड़कंप मचा हुआ है। प्रदेश में तब्लीगी जमात के लगभग 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें एक जमाती रुड़की के पनियाला गांव निवासी है। पुलिस, खुफिया विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार जमातियों की तलाश में जुटी हैं। 

इस बीच डीजीपी अनिल रतूड़ी की ओर से वीडियो संदेश जारी कर यह चेतावनी दी थी कि निजामुद्दीन मरकज या किसी अन्य प्रदेश से आया कोई भी जमाती या अन्य व्यक्ति छह अप्रैल तक खुद इसकी जानकारी पुलिस को नहीं देता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

इस चेतावनी के बाद निजामुद्दीन मरकज की तरह तब्लीगी जमात के दूसरे गुट का नेतृत्व करने वाले मौलाना लाट से जुड़े करीब 150 लोग जिले भर से पुलिस के पास पहुंचे। वहीं निजामुद्दीन मरकज से जुड़े कुछ ऐसे जमाती भी चेतावनी के बाद बाहर आए, जो जनवरी या फरवरी माह में दिल्ली से लौटे हैं। हालांकि मौलाना लाट के गुट से जुड़ा कोई भी जमाती निजामुद्दीन नहीं गया था।

फिर भी एहतियात के तौर पर पुलिस ने इन सभी 156 जमातियों का मेडिकल चेकअप कराने के बाद पिरान कलियर में क्वारंटाइन कर दिया है। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि बाहर से आए जमातियों व अन्य लोगों से लगातार यह अपील की जा रही है कि वे खुद आकर जानकारी दें और पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें। बाहर से आने की बात छिपाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

देहरादून गई थी ज्वालापुर की जमात

मौलाना लाट के गुट से जुड़ी 15 लोगों की एक जमात देहरादून गई थी, जबकि 20 लोगों की जमात अहमदाबाद गुजरात गई थी। पुलिस को पता चला है कि देहरादून में यह जमात आजाद कॉलोनी में ठहरी थी। उसके नजदीक ही देहरादून में कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। 

देहरादून से इनपुट मिलने के बाद ज्वालापुर कोतवाल योगेश देव ने इस पूरी जमात का मेडिकल कराते हुए क्वारंटाइन करा दिया। वहीं दिल्ली से मिले डंप मोबाइल डाटा के आधार पर पुलिस ने ज्वालापुर के तेलियान वार्ड की पार्षद इसराना खातून के पति शौकीन अहमद व ईदगाह रोड निवासी सज्जाद अहमद एडवोकेट को भी एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन कर दिया है। एक्कड़ गांव निवासी मुबारिक अली के साथ ये दोनों लोग निजी काम से दिल्ली गए थे।

पथरी में परिवार वालों की हुई जांच

पिरान कलियर में क्वारंटाइन किए गए जमातियों के परिवार वालों की मेडिकल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम पथरी क्षेत्र की गुर्जर बस्ती पहुंची। यहां उनके परिवार के सदस्यों की जांच करने के साथ ही उन्हें कोरोना को लेकर जागरुक भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम डा. अंशिका, दीपा, शालू भट्ट आदि शामिल रहे। वहीं पथरी क्षेत्र में खुफिया विभाग भी घूम-घूमकर जमातियों व बाहर से आए अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रहा है।

जिले में 1553 की स्क्रीनिंग, सभी होम क्वारंटाइन

हरिद्वार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 1553 लोगों की स्क्रीनिंग कर होम क्वरंटाइन किया गया। इनमें रुड़की से सटे पनियाला में 65 परिवार के 572 सदस्य, मलकपुरा मंगलौर में 46 परिवार में 429 सदस्य, गैंडीखाता में 58 परिवार के 403 और अन्य क्षेत्रों के 149 लोग शामिल हैं। वहीं एक रोज पहले ढाई हजार लोग होम क्वरंटाइन किए गए थे।

सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि मंगलवार को सात लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। वहीं तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में अब तक 206 लोगों के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी लैब भेजे जा चुके हैं। इनमें 150 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। 149 निगेटिव और एक पॉजिटिव है। 56 लोगों की रिपोर्ट आनी है।

राजकीय मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चार नये लोग भर्ती किए गए। इसे मिलाकर अब वार्ड में एक कोरोना पॉजिटिव समेत कुल 20 लोग भर्ती हैं। जिला कंट्रोल रूम में विभिन्न क्षेत्रों से 18 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसका समय से निस्तारण किया गया।

खेत में बुआई करता मिला होम क्वारंटाइन किया गया व्यक्ति 

लक्सर क्षेत्र में होम क्वारंटाइन किया गया एक व्यक्ति खेत में गन्ने की बुआई करता मिला। पुलिस ने उसे क्वारंटाइन का पालन करने के निर्देश देते हुए दोबारा घर भेजा। शानपुर निवासी एक व्यक्ति पिछले दिनों दूसरे शहर से वापस लौटकर आया था। 

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसे होम क्वारंटाइन कर दिया था। वह नहीं माना व खेत में गन्ने की बुआई करने चला गया। किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे क्वारंटाइन का पालन नहीं करने पर कड़ी फटकार लगाई और उसे स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने की नसीहत देते हुए घर वापस भेज दिया।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: तीन जमाती दून अस्पताल रेफर, 30 को किया होम क्वारंटाइन Dehradun News

उठ रहे सुरक्षा पर सवाल

लक्सर में शेल्टर होम में ठहराए गए लोगों की सुरक्षा और देखरेख के लिए यहां एक होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है। ऐसे में मोबाइल और नगदी चोरी करने और शेल्टर से फरार होने की घटना के बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। शेल्टर में ठहरे लोगों में भी रोष है।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना से जंग में अग्रिम पंक्ति में खड़ी हैं नर्सें Dehradun News


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.