Move to Jagran APP

वर्चुअल रन फॉर यूनिटी और वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित, यहां देखे पूरी लिस्ट

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर उत्तराखंड पुलिस की ओर से 25 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता के लिए वर्चुअल रन फॉर यूनिटी और दिनांक 27 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में हुए ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Sat, 31 Oct 2020 03:05 PM (IST)Updated: Sat, 31 Oct 2020 03:05 PM (IST)
वर्चुअल रन फॉर यूनिटी और वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित, यहां देखे पूरी लिस्ट
वर्चुअल रन फॉर यूनिटी और वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित।

देहरादून, जेएनएन। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर उत्तराखंड पुलिस की ओर से 25 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता के लिए वर्चुअल रन फॉर यूनिटी और दिनांक 27 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस की तस्वीर विषय पर एक ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोनों ही आयोजनों के विजेताओं को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिस मुख्यालय में अपराध और कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने सम्मानित किया। 

loksabha election banner

आपको बता दें कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्कूल वर्ग में कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मैरी स्कूल की छात्रा आद्या जसोला ने पहला, सैंट थॉमस की छात्रा शाजिया परवीन ने दूसरा और केंद्रीय विद्यालय आइएमए की छात्रा शिवानी थपलियाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, सैंट जोसेफ एकेडमी की छात्रा अनुश्री बुटोला को कॉन्सोलेशन पुरस्कार से नवाजा गया। कालेज और विश्वविद्यालय वर्ग में डीएवी कॉलेज के उज्जवल शर्मा ने पहला, एसजीआरआर कॉलेज की छात्रा साक्षी बडोनी ने दूसरा और एसजीआरआर कॉलेज की ही छात्रा साक्षी कोठारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। 

वर्चुअल रन फॉर यूनिटी में ये रहे विजेता

5 किमी महिला (18-45 वर्ष)

रीशू (जसपुर, ऊधमसिंहनगर)- प्रथम

रीना शाही (देहरादून)- द्वितीय

मंजू घींगा (देहरादून)-तृतीय

5 किमी महिला (45 वर्ष से अधिक)

रीता कौल (देहरादून)- प्रथम

जसविन्दर कौर (रुद्रपुर)-द्वितीय

5 किमी पुरुष(18-45 वर्ष)

पंकज जोशी (हल्द्वानी)- प्रथम

मौहम्मद फईम (खटीमा)- द्वितीय

वैभव जोशी (हल्द्वानी)- तृतीय

5 किमी पुरुष (45 वर्ष से अधिक)

दिनेश चंद्र (देहरादून)- प्रथम

भुवन चंद्र तिवारी (देहरादून)- द्वितीय

सुनील त्रिपाठी (अल्मोड़ा)- तृतीय

10 किमी महिला (18-45 वर्ष)

त्रिशला मलिक (देहरादून)- प्रथम

चान्दनी मेहता (अल्मोड़ा)- द्वितीय

ट्विंकल (देहरादून)- तृतीय

10 किमी पुरुष (18-45 वर्ष)

यथार्थ शाह (अल्मोड़ा)- प्रथम

संजय सिंह मर्तोलिया (हल्द्वानी)- द्वितीय

सचिन नेगी (हल्द्वानी)- तृतीय

10 किमी पुरुष (45 वर्ष से अधिक)

दीपेंद्र सिंह नेगी (देहरादून)- प्रथम

तारा बहादुर थापा (देहरादून)- द्वितीय

विनोद कुमार सकलानी (देहरादून)- तृतीय

21 किमी महिला (18-45 वर्ष)

रीता शर्मा (देहरादून)- प्रथम

21 किमी पुरुष (18-45 वर्ष)

रिशभ पोखरियाल (देहरादून)- प्रथम

रविंद्र सिंह (हरिद्वार)- द्वितीय

पंकज जोशी (ऋषिकेश)- तृतीय

यह भी पढ़ें: Sardar Patel Jayanti: सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया, उनका योगदान हमेशा रहेगा याद

21 किमी पुरुष (45 वर्ष से अधिक)

विशाल बडोनी (देहरादून)- प्रथम

जगदीश राम (देहरादून)- द्वितीय

रणवीर सिंह (देहरादून)- तृतीय

यह भी पढ़ें: Sardar Patel Jayanti: FRI कार्मिकों ने सरदार पटेल को किया याद, राष्ट्रीय एकता की ली शपथ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.