Move to Jagran APP

दून के अधिकांश इलाकों का पानी पीने योग्य नहीं, ये पाई गई खामियां

दून के अधिकांश क्षेत्रों में पानी की गुणवत्ता मानकों के विपरीत है। सर्वे में शामिल 125 इलाकों में से 106 में पानी में टोटल और फीकल कॉलीफॉर्म मानक से अधिक मिला।

By Edited By: Published: Thu, 16 Jul 2020 03:00 AM (IST)Updated: Thu, 16 Jul 2020 02:36 PM (IST)
दून के अधिकांश इलाकों का पानी पीने योग्य नहीं, ये पाई गई खामियां
दून के अधिकांश इलाकों का पानी पीने योग्य नहीं, ये पाई गई खामियां

देहरादून, जेएनएन। दून के अधिकांश इलाकों में पानी की गुणवत्ता ठीक नहीं है। सोसाइटी ऑफ पॉल्युशन एंड एनवायरमेंटल कंसर्वेशन साइंटिस्ट (स्पेक्स) की ओर से की गई जांच में पाया गया कि अधिकांश क्षेत्रों में पानी की गुणवत्ता मानकों के विपरीत है। सर्वे में शामिल 125 इलाकों में से 106 में पानी में टोटल और फीकल कॉलीफॉर्म मानक से अधिक मिला। जबकि, 16 इलाकों में क्लोरीन अधिक पाया गया। इसके अलावा 32 क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पानी में अवशोषित क्लोरीन पाया ही नहीं गया।

loksabha election banner
यहां अधिक पाया गया टोटल और फीकल कॉलीफॉर्म जोहड़ी, मालसी, सिनौला, विजयपुर, दून विहार, राजपुर, किशनपुर, काठ बंगला, चिड़ौवाली कंडोली, विजय कॉलोनी, सालावाला, डीएल रोड, नालापानी, ननूरखेड़ा, कोटला खाला, तरला आमवाला, नेशविला रोड, डंगवाल मार्ग, चुक्खूवाला, बकरालवाला, करनपुर, रिस्पना, चंदर रोड, राजेश रावत कॉलोनी, संजय कॉलोनी, रामनगर, तिलक रोड, लक्खीबाग, भंडारी बाग, पथरीबाग, विद्या विहार, सरस्वती विहार, अजबपुर कलां, अंसारी मार्ग, मोती बाजार, राजा रोड, गांधी रोड, चंदर नगर, त्यागी रोड, मद्रासी कॉलोनी, कांवली रोड, खुड़बुड़ा मोहल्ला।
न्यू पार्क रोड, गांधी ग्राम, पार्क रोड, ब्रह्मपुरी, वसुंधरा एनक्लेव, निरंजनपुर मंडी, न्यू पटेलनगर, शास्त्रीनगर खाला, सीमाद्वार, इंजीनियर्स एनक्लेव, विजय पार्क, श्री देव सुमन नगर, आकाशदीप कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, गोविंदगढ़, यमुना कॉलोनी, द्वारिका स्टोर, आराघर, नेहरू कॉलोनी, सुमन नगर, चूना भट्टा, विकासलोक कॉलोनी, सहस्रधारा रोड, कृषाली, गुजराड़ा मान सिंह, डांडा खुदानेवाला, डांडा लखौंड, एकता विहार, अधोईवाला, शास्त्रीपुरम, मालदेवता, गुजरोंवाली, रांझावाला, नथुआवाला, तुनवाला, अपर तुनवाला, मोहब्बेवाला, भगत सिंह मार्ग, कृष्णा मार्केट, सुभाषनगर, आशिमा विहार, टर्नर रोड, चंद्रबनी, शिमला बाईपास, कारगी ग्रांट, पित्थूवाला, मोथरोवाला, केदारपुरम, देन यूनिवर्सिटी, एसडीडीए कॉलोनी, चकशाह नगर, शिवलोक कॉलोनी, जोगीवाला, मोहकमपुर, माजरी माफी।
यहां पानी की गुणवत्ता बेहतर
रायपुर, रामनगर, लोहरवाला, इंदिरानगर, बल्लीवाला, पंडितवाड़ी, धरतालवाला, इंद्रानगर, वसंत विहार, बल्लूपुर, ग्रीन पार्क, चमनपुरी, झंडा बाजार, राजपुर रोड। 
दूषित पानी से कई बीमारियों का खतरा दूषित जल में दो प्रकार के कारक होते हैं जो बीमारी पैदा करते हैं। पहले रोगजनक जीवाणु, विषाणु से पीलिया, पोलियो, गैस्ट्रो-इंटराइटिस, जुकाम, संक्रामक यकृत षोध, अतिसार, पेचिस, मियादी बुखार, अतिज्वर, हैजा, कुकुर खासी, सूजाक, उपदंश, जठरात्र शोथ, प्रवाहिका, क्षय रोग, पायरिया, पेचिस, निद्रारोग, मलेरिया, अमिबियोसिस रूग्णता, फाइलेरिया, हाइड्रेटिड सिस्ट रोग होते हैं।
विषैले तत्वों से स्वास्थ्य को नुकसान 
अनेकों प्रकार के विषैले तत्व भी पानी के माध्यम से हमारे शरीर में पहुंचकर स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं। इन विषैले तत्वों में प्रमुख हैं कैडमियम, लेड, भरकरी, निकल, सिल्वर, आर्सेनिक आदि। जल में लोहा, मैंगनीज, कैल्सीयम, बेरियम, क्रोमियम कापर, सीलीयम, यूनेनियम, बोरान, तथा अन्य लवणों जैसे नाइट्रेट, सल्फेट, बोरेट, कार्बोनेट, आदि की अधिकता से मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.