Move to Jagran APP

परमार्थ निकेतन चिकित्सालय में 18 प्लस आयु वर्ग का वैक्सीनेशन शुरू

परमार्थ निकेतन चिकित्सालय में गुरुवार से 18 प्लस आयु वालों के लिये वैक्सीनेशन शुरू हो गया। परमार्थ निकेतन चिकित्सालय में 45 प्लस वालों के लिये पहले से ही वैक्सीनेशन उत्तराखंड सरकार की ओर से पौड़ी चिकित्साधिकारी की देखरेख में पहले से ही चल रहा है।

By Sumit KumarEdited By: Published: Thu, 10 Jun 2021 03:20 PM (IST)Updated: Thu, 10 Jun 2021 07:38 PM (IST)
परमार्थ निकेतन चिकित्सालय में 18 प्लस आयु वर्ग का वैक्सीनेशन शुरू
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने दीप प्रज्जवलित कर 18 प्लस आयु वैक्सीनेशन की शुरूआत की।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन चिकित्सालय में गुरुवार से 18 प्लस आयु वालों के लिये वैक्सीनेशन शुरू हो गया। पहले दिन यहां 80 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया शुक्रवार को लक्ष्मण झूला क्षेत्र के 18 प्लस व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा। परमार्थ निकेतन चिकित्सालय में 45 प्लस वालों के लिए पहले से ही वैक्सीनेशन उत्तराखंड सरकार की ओर से पौड़ी चिकित्साधिकारी की देखरेख में पहले से ही चल रहा है। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डा. राजीव कुमार एवं सहयोगी टीम ने दीप प्रज्ज्वलित कर 18 प्लस आयु वैक्सीनेशन की शुरूआत की। परमार्थ गुरुकुल के ऋषिकुमारों ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।

loksabha election banner

परमार्थ निकेतन चिकित्सालय में 18 प्लस वैक्सीनेशन के अवसर पर डा. राजीव कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, पौड़ी, डा. प्रतिभा, डा. विवेक, मण्डल अध्यक्ष गुरूपाल दत्ता, प्रिंस कुमार, डा. जीपी राठी, प्रेमराज सिंह बिश्‍नोई एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित थे। चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने बताया गुरुवार को परमार्थ निकेतन में 80 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यमकेश्वर में 40 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। शुक्रवार को लक्ष्मण झूला क्षेत्र के 18 प्लस व्यक्तियों का टीकाकरण होगा। जिसके लिए ऑनलाइन स्लॉट खोल दिया गया है। जिसमें 200 के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इन सब का टीकाकरण केंद्र परमार्थ निकेतन में ही बनाया गया है।

भागीरथी विद्यालय में 40 नागरिकों का टीकाकरण

शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला ब्लॉक की ओर से द्वितीय टीकाकरण कैंप का आयोजन किया। कैंप में 40 नागरिकों को टीके की प्रथम खुराक लगाई।

सामाजिक कार्यकर्ता नवीन नेगी ने कहा जिस तरह से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ग्रामीण से काफी प्रभावित हुए, उसी को मध्य नजर रखते हुए वैक्सीनेशन का कैंप लगाया।अब क्षेत्र में 18 साल से ऊपर वालों की वैक्सीन का कैंप भी क्षेत्र में जल्द लगने की संभावना है।

मौके पर शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक लक्ष्मण चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान, अनिल रावत, मुकेश धनाई, अजय, अभिषेक नेगी, डा. अमन नौटियाल, डा. लवित चंदोक, आशीष कुमार, रीना देवी, नेहा, माया देवी, सुमन देवी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा योग गुरु बाबा रामदेव का वीडियो, माडर्न मेडिकल साइंस को दिया कथित एलोपैथी करार

चंद्रेश्वर नगर में एक सौ नागरिकों का टीकाकरण

चंद्रेश्वर नगर मलिन बस्ती क्षेत्र में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल और राजकीय चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार पंत की देखरेख में चंद्रेश्वर नगर क्षेत्र में एक दिवसीय कैंप लगाया गया हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव ने बताया कि मोबाइल टीम ने यहां एक सौ टीकाकरण का लक्ष्य रखा था जो शत-प्रतिशत पूरा किया गया। राजकीय चिकित्सालय में 45 प्लस आयु वर्ग के लिए 35 नागरिकों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 18 प्लस आयु वर्ग के 86 व्यक्तियों को टीका लगाया गया।

यह भी पढ़ें- Chardham Yatra: अब हिंदी में भी कर सकेंगे ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन, जल्द पूरा होगा काम

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.