Move to Jagran APP

बॉक्सिंग के बालक वर्ग में उत्तराखंड ने कब्जाई चैंपियनशिप

पवेलियन मैदान में चल रही राष्ट्रीय विद्यालयी अंडर-17 बालक, बालिका बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने बालक और हरियाणा ने बालिका वर्ग की टीम चैंपियनशिप कब्जाई।

By BhanuEdited By: Published: Sat, 09 Dec 2017 11:07 AM (IST)Updated: Sat, 09 Dec 2017 10:47 PM (IST)
बॉक्सिंग के बालक वर्ग में उत्तराखंड ने कब्जाई चैंपियनशिप
बॉक्सिंग के बालक वर्ग में उत्तराखंड ने कब्जाई चैंपियनशिप

देहरादून, [जेएनएन]: 63वीं राष्ट्रीय विद्यालयी अंडर-17 बालक, बालिका बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने बालक और हरियाणा ने बालिका वर्ग की टीम चैंपियनशिप कब्जाई। 

loksabha election banner

पवेलियन मैदान में चल रही चैंपियनशिप में अंतिम दिन सभी भार वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए। बालिका 40-42 किग्रा भारवर्ग में हरियाणा की तमन्ना ने तमिलनाडु की विनोय जी को पहले ही राउंड में नॉकआउट कर दिया। 42-44 किग्रा में दिल्ली की संजना ने आंध्रप्रदेश की पुरबी करमाकर को अंकों के आधार पर 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। 

44-46 किग्रा में सीबीएसई की रजनी ने हरियाणा की भारती को कड़े संघर्ष में 3-2 से हराकर सफलता हासिल की। 46-48 किग्रा में हरियाणा की तनु ने मणिपुर की तिंगमिला को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। 

48-50 किग्रा में चंडीगढ़ की कोमल ने करीबी मुकाबले में महाराष्ट्र की सिमरन को 3-2 से हराकर खिताब जीता। 50-52 किग्रा में हरियाणा की नेहा ने पंजाब की सहदीप कौर को 4-1 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। 52-54 किग्रा में हरियाणा की योगिता ने उत्तराखंड की नेहा मेहता को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर खिताब जीता। 

54-57 किग्रा में मणिपुर की एच आशालता चानू ने सीबीएसई की माही राघव को 4-1 से हराकर स्वर्ण पदक कब्जाया। 57-60 किग्रा में हरियाणा की अनु रानी ने असम की सुष्मिता को 5-0 और 60-63 किग्रा में मणिपुर की एन मेनका देवी ने चांदनी मेहरा को नॉकआउट करते हुए स्वर्ण पदक जीता। 

इसके अलावा 63-66 किग्रा में हरियाणा की प्रांजल ने गोवा की श्रीजा, 66-70 किग्रा में पंजाब की तनीशवीर कौर संधू ने हिमाचल की श्रीजन शर्मा, 79-75 किग्रा में हरियाणा की नेहा ने महाराष्ट्र की हीरमल मकवाना, 75-80 किग्रा में मणिपुर की एल अनुपमा देवी ने हरियाणा की कोमल और 80 प्लस किग्रा में महाराष्ट्र की आफिया खान ने पंजाब की कोमलप्रीत कौर को अंकों के आधार पर हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।

उत्तराखंड के संजय और भरत ने जीता सोना

बालक वर्ग के 44-46 किग्रा भारवर्ग में मणिपुर के मौहम्मद जिनामुद्दीन ने उत्तरप्रदेश के विनय वैद्य को 3-2, 44-46 किग्रा में पंजाब के कुलदीप सिंह ने महाराष्ट्र के नाना पिसल को 4-1, 48-50 किग्रा में उत्तराखंड के संजय कुमार ने पंजाब के अक्षदीप को 4-1, 50-52 किग्रा में दिल्ली के रोहित ने उत्तराखंड के सौरभ चंद को हराकर स्वर्ण पदक कब्जाया। 

52-54 किग्रा में आइपीएससी के चिराग ने उत्तराखंड के रजत भट्ट को हराकर खिताब जीता। 54-57 किग्रा में उत्तराखंड के भरत बड़वाल ने मध्य प्रदेश के विकास कुमार को नॉकआउट मुकाबले में हराया। 57-60 किग्रा में हरियाणा के अजय कुमार ने उत्तराखंड के देशरतन बोरा, 60-63 किग्रा में दिल्ली के निश्चय ने आईपीएससी के कृष्णा को अंकों के आधार पर हराकर जीत दर्ज की। 

इसके अलावा 63-66 किग्रा में हरियाणा के मोहित ने मणिपुर के थोकचोन डेनी, 66-70 किग्रा में चंडीगढ़ के अमन ने हरियाणा के अभिमन्यु, 70-75 किग्रा में महाराष्ट्र के प्रसाद परदेसी ने मणिपुर के थोकचोम सागर, 75-80 किग्रा में सीबीएसई के इस्मित सिंह ने उत्तराखंड के अभय बेलवाल औैर 80 प्लस किग्रा में दिल्ली के हर्ष राणा ने उत्तराखंड के हरीश सिंह को हराकर खिताब जीता। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड जोन के आठ खिलाड़ी उप्र ट्रायल के लिए चयनित

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय विद्यालयी बॉक्सिंग में उत्तराखंड के 12 पदक पक्के 

यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग में उत्तराखंड व हरियाणा के मुक्केबाजों का दबदबा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.