Move to Jagran APP

Uttarakhand Weather Update: अप्रैल में ही उत्तराखंड में चढ़ा पारा, भीषण गर्मी का एहसास

Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच पारा चढ़ने लगा है। मैदानी इलाकों में दो साल बाद पारा इतना चढ़ा है। जिससे भीषण गर्मी का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में पारे में और इजाफा होने की संभावना जताई है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Mon, 12 Apr 2021 08:05 AM (IST)Updated: Mon, 12 Apr 2021 08:05 AM (IST)
Uttarakhand Weather Update: अप्रैल में ही उत्तराखंड में चढ़ा पारा, भीषण गर्मी का एहसास
रविवार को बढ़ते तापमान के चलते सहस्रधारा पर्यटक स्थल में गर्मी से राहत पाने के लिए नहाते पर्यटक।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच पारा चढ़ने लगा है। मैदानी इलाकों में दो साल बाद पारा इतना चढ़ा है। जिससे भीषण गर्मी का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में पारे में और इजाफा होने की संभावना जताई है। चिंताजनक यह है कि अभी अप्रैल का एक पखवाड़ा भी पूरा नहीं हुआ है।

loksabha election banner

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में आसमान से 'आग' बरसने लगी है। चटख धूप के बीच दिन में पारा ऊंचाई को छू रहा है। देहरादून में अधिकतम तापमान 36, ऊधमसिंह नगर में 37 और हरिद्वार में 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। इसके अलावा पर्वतीय इलाकों में भी तापमान में इजाफा हो रहा है। ज्यादातर शहरों में यह सामान्य से अधिक है। हालांकि, न्यूनतम तापमान अभी सामान्य बना हुआ है। अप्रैल में अधिकतम पारा दो साल बाद इतना चढ़ा है। अप्रैल अंत तक पारे में रिकॉर्ड इजाफा होने के आसार हैं। जिससे भीषण गर्मी जनजीवन प्रभावित कर सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तराखंड में ज्यादातर इलाकों में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहेगा। जिससे पारे में और बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

विभिन्न शहरों का तापमान

शहर---------अधिकतम------न्यूनतम

देहरादून--------36.1----------15.5

उत्तरकाशी-----32.3----------12.5

मसूरी-----------24.5----------11.9

टिहरी-----------25.0----------12.4

हरिद्वार--------38.0----------12.1    

जोशीमठ--------23.2----------08.7

पिथौरागढ़-------27.5----------09.8

अल्मोड़ा---------30.7----------08.5

मुक्तेश्वर--------23.5----------09.9  

नैनीताल----------26.2---------18.0

यूएसनगर---------37.1---------10.1

चम्पावत----------25.3----------06.6

यह भी पढ़ें-Uttarakhand Weather Update: दिन और रात के तापमान में 20 डिग्री का अंतर, जानें- आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

जंगल बचाने के लिए फायर ड्रिल

अपर यमुना वन प्रभाग की मुंगरसंति रेंज के वन क्षेत्राधिकारी कन्हैया बेलवाल के नेतृत्व में देवराना बीट में फायर ड्रिल किया। जबकि नौगांव रेंज के सौली गांव के निकट वन दारोगा जयवीर सिंह राणा के नेतृत्व में फायर ड्रिल किया। इस समय बढ़ती गर्मी से जंगलों में कई जगह आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में विभाग ग्रामीणों के साथ आग नियंत्रित करने के लिए फायर ड्रिल का आयोजन कर रहा है। जिससे जंगलों को आग से बचाया जा सके। नौगांव रेंज के रेंज अधिकारी साधु लाल पलीवाल ने कहा कि जंगलों में आग भड़कने का कारण असावधानी के पिरूल भी है। इसलिए पिरूल को एकत्र किया जा रहा है तथा नियंत्रित दहन किया जा रहा है। इस मौके पर बीरेंद्र गौड़, बलदेव सिंह राणा, आरती देवी, मोहन लाल, संतरी लाल, बीरू देवी, चंद्रमोहन सिंह राणा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ ने एक बार फिर दिया दगा

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.