Move to Jagran APP

उत्तराखंड में जनवरी के पहले पखवाड़े में पांच गुना बरसे मेघ, जानिए यहां अब तक बारिश की स्थिति

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला रहा। जनवरी के पहले पखवाड़े के भीतर ही प्रदेश में पांच गुना बारिश हो चुकी है। इस दौरान देहरादून और टिहरी में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। जबकि बागेश्वर में सबसे कम बारिश हुई।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Sun, 16 Jan 2022 09:09 AM (IST)Updated: Sun, 16 Jan 2022 09:09 AM (IST)
उत्तराखंड में जनवरी के पहले पखवाड़े में पांच गुना बरसे मेघ, जानिए यहां अब तक बारिश की स्थिति
उत्तराखंड में जनवरी के पहले पखवाड़े में पांच गुना बरसे मेघ। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, देहरादून। नए साल की शुरुआत से ही उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला रहा। जनवरी के पहले पखवाड़े के भीतर ही प्रदेश में पांच गुना बारिश हो चुकी है। इस दौरान देहरादून और टिहरी में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। जबकि, बागेश्वर में सबसे कम बारिश हुई। अब तक प्रदेश में जनवरी में औसत 80 मिलीमीटर के करीब बारिश हो चुकी है। इससे पहले 2020 में ही जनवरी में इससे अधिक बारिश रिकार्ड की गई थी।

loksabha election banner

इस साल उत्तराखंड में मौसम मेहरबान है। शुरुआती 15 दिनों में ही प्रदेश अच्छी बारिश और बर्फबारी हुई है। इससे पर्यटन स्थल तो गुलजार हैं हीं, मैदानों में भी बारिश से शुष्क ठंड कम हो गई। हालांकि, अब दोबारा मौसम शुष्क होने से मैदानों में कोहरा और पहाड़ों में पाला परेशानी बढ़ा रहा है। सुबह-शाम अब भी कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी बुधवार से प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। जिसके चलते कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। ऐसे में जनवरी अंत तक उत्तराखंड में बारिश माह का पुराना रिकार्ड भी ध्वस्त कर सकती है।

उत्तराखंड में अब तक बारिश की स्थिति

जिला, वास्तविक, सामान्य, इजाफा

देहरादून, 114.6, 12.3, 832

टिहरी, 102.2, 14.6, 600

उत्तरकाशी, 94.1, 12.3, 665

हरिद्वार, 76.7, 8.3, 824

चमोली, 75.9, 15.6, 387

पौड़ी, 75.8, 12.2, 521

ऊधमसिंह नगर, 73.6, 8.2, 798

अल्मोड़ा, 73.2, 14.4, 408

नैनीताल, 70.0, 14.5, 383

रुद्रप्रयाग, 67.8, 23.7, 186

पिथौरागढ़, 59.3, 17.1, 247

चंपावत, 59.3, 12.5, 374

बागेश्वर, 56.9, 14.4, 295

उत्तराखंड में फिलहाल मौसम शुष्क 

राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन में चटख धूप खिलने से ठंड से फौरी राहत है, लेकिन सुबह-शाम मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पहाड़ों में पाला दुश्वारी बढ़ा रहा है। शाम को बर्फीली हवाएं कंपकंपी छुटा रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन मौसम सामान्य रहेगा। उसके बाद पहाड़ों में मौसम के करवट बदलने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में मौसम शुष्क, मैदानों में कोहरा और पहाड़ों में पाला मुसीबत; इस दिन सक्रिय हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.