Move to Jagran APP

हिल स्टेशन नैनीताल और मसूरी में छुट्टियां खास बना रहे पर्यटक, मालरोड समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर दिखी चहल-पहल

पर्यटन स्थलों में पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है। रविवार और सोमवार को छुट्टी के चलते मसूरी और नैनीताल में फिर से पर्यटकों की आमद बढ़ गई जिससे बाजार और पर्यटन स्थल गुलजार हो गए हैं। पर्यटकों को चारदुकान-लालटिब्बा कंपनी गार्डन जार्ज एवरेस्ट भट्ठाफाल खासा भा रहे हैं।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Mon, 15 Nov 2021 08:27 AM (IST)Updated: Mon, 15 Nov 2021 08:27 AM (IST)
हिल स्टेशन नैनीताल और मसूरी में छुट्टियां खास बना रहे पर्यटक, मालरोड समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर दिखी चहल-पहल
हिल स्टेशन नैनीताल और मसूरी में छुट्टी मना रहे पर्यटक।

संवाद सहयोगी, मसूरी। Uttarakhand Tourism उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है। रविवार और सोमवार को छुट्टी के चलते मसूरी और नैनीताल में फिर से पर्यटकों की आमद बढ़ गई, जिससे बाजार और पर्यटन स्थल फिर से गुलजार हो गए हैं। पर्यटकों को चारदुकान-लालटिब्बा, कंपनी गार्डन, जार्ज एवरेस्ट, कैम्पटी फाल, भट्ठाफाल, गनहिल खासा भा रहे हैं।

loksabha election banner

रविवार को मसूरी के मालरोड पर पर्यटकों के कारण खूब चहल-पहल रही। साथ ही प्रमुख पर्यटन स्थल चारदुकान-लालटिब्बा, कंपनी गार्डन, जार्ज एवरेस्ट, कैम्पटी फाल, भट्ठाफाल, गनहिल में पर्यटकों की भीड़ नजर आई। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश नारायण माथुर के अनुसार, बीते शनिवार के मुकाबले रविवार शाम को होटलों की आक्युपेंसी में कुछ कमी आई है, लेकिन रविवार शाम को 35 से 40 प्रतिशत तक होटलों में आक्युपेंसी रही है। एसोसिएशन के महासचिव संजय अग्रवाल के अनुसार, रविवार को समीपवर्ती शहरों से काफी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचे। सुबह मसूरी घूमने के बाद शाम को लौट गए। वहीं, लाइब्रेरी बाजार, क्रिंक्रेग-लाइब्रेरी रोड पर कई बार जाम लगा। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया।

उधर, सरोवर नगरी वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार रही। दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और गुजराती पर्यटकों की आमद सर्वाधिक रही। पिछले महीने आई आपदा के बाद से इस वीकेंड पर सैलानियों की संख्या सर्वाधिक रही। आमद बढ़ने से कारोबारियों की उम्मीदें जगी हैं।

यह भी पढ़ें- बजट जारी होने के बाद भी अभी तक अधूरी पड़ी है गंगा वाटिका, जल्द सैर की उम्मीद नहीं

शुक्रवार शाम से ही सैलानियों का पहुंचना शुरू हो गया था। यह क्रम रविवार सुबह तक जारी रहा। नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में भी सैलानियों की आमद सामान्य रूप से बनी रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- Eco Tourism: दो दशक बाद भी इको टूरिज्म की बाट जोह रहे हैं 14 गांव, इनका हुआ था चयन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.