Move to Jagran APP

सीएम धामी ने मसूरी की जनता को दीं कई सौगात, मल्टीलेवल पार्किंग का भी किया लोकापर्ण; पर्यटकों को मिलेगा फायदा

सीएम धामी मसूरी के दौरे पर रहेंगे। यहां वे बहुउद्देश्यीय टाउन हाल और किंग्रेंग में निर्मित मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण करने के साथ ही क्षेत्र की जनता को कई सौगत दी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उनके साथ रहे।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Mon, 20 Dec 2021 12:10 PM (IST)Updated: Mon, 20 Dec 2021 11:00 PM (IST)
सीएम धामी ने मसूरी की जनता को दीं कई सौगात, मल्टीलेवल पार्किंग का भी किया लोकापर्ण; पर्यटकों को मिलेगा फायदा
मसूरी में आखिरकार पूरा हुआ मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण। फाइल फोटो

संवाद सहयोगी, मसूरी। देश और दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करने वाली पहाड़ों की रानी मसूरी में पार्किंग का घोर अभाव रहता है। जिसके चलते जगह-जगह भारी जाम की स्थिति बनी रहती है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि लंबे इंतजार के बाद मसूरी को 212 वाहनों की मल्टीलेवल पार्किंग मिल गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किंक्रेग में 31.95 करोड़ रुपये से बनाई गई पार्किंग को जनता को समर्पित कर दिया। इसके साथ ही 18.20 करोड़ रुपये से बनाए बहुद्देशीय टाउनहाल जनता को समर्पित भी किया गया। वहीं, भविष्य में मसूरी में 500 वाहनों की अतिरिक्त मल्टीलेवल पार्किंग भी मिल पाएगी। लिहाजा, जल्द से जल्द निर्माण शुरू कराने के लिए इस परियोजना का शिलान्यास भी किया गया।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी में कुल 200 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि किंक्रेग की पार्किंग से बड़ी राहत मिलेगी और जब जीरो प्वाइंट पर प्रस्तावित पार्किंग का निर्माण पूरा होगा, तब वाहनों को खड़ा करने की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 144.46 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मसूरी पुनर्गठन पेयजल योजना व 5.24 करोड़ रुपये की लागत से टिहरी बाईपास मार्ग पर आइडीएच में शिफनकोट से बेघर हुए व्यक्तियों के लिए हंस कालोनी निर्माण का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कालोनी का निर्माण हंस फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है। वर्तमान में कालोनी में 34 आवासों का निर्माण कराया जाएगा। यदि नगर पालिका परिषद मसूरी जमीन उपलब्ध करवाती है तो 50 अतिरिक्त आवासों का निर्माण राज्य सरकार कराएगी। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, नगर पालिका के अध्यक्ष अनुज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

जमीन उपलब्ध होने पर इन पर भी होगा काम

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नगर पालिका मसूरी से जमीन उपलब्ध होने पर वेंडर जोन का निर्माण कर भिलाड़ू में बनाए जा रहे खेल मैदान के निर्माण की तकनीकी बाधा को दूर किया जाएगा।

मजदूर समिति सदस्यों को लिया हिरासत में

शिफनकोट आवासहीन मजदूर समिति के अध्यक्ष संजय टम्टा समेत कई सदस्य कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए पहुंचे थे। धरना-प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अध्यक्ष समेत संयोजक प्रदीप भंडारी, बिल्लू वाल्मीकि, आदित्य बहादुर आदि ने शहीद स्थल पर धरना भी दिया। हालांकि, बाद में समिति के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने सेंटजार्ज कालेज हेलीपैड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें- जानिए क्यों एक बार फिर हरिद्वार बाईपास रोड चौड़ीकरण पर लगा ब्रेक, 2012 से लटका है अधर में


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.