Move to Jagran APP

जानें- 17500 करोड़ की वो कौन सी योजनाएं, जिनकी पीएम मोदी देंगे सौगात; फिर उत्तराखंड में भरेंगे हुंकार

Uttarakhand Election 2022 पीएम मोदी चुनाव से ठीक पहले फिर उत्तराखंड में हुंकार भरेंगे। 30 दिसंबर को हल्द्वानी में 14 हजार करोड़ की लागत वाली योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही वह करीब साढ़े तीन हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Wed, 29 Dec 2021 08:43 AM (IST)Updated: Thu, 30 Dec 2021 06:26 AM (IST)
जानें- 17500 करोड़ की वो कौन सी योजनाएं, जिनकी पीएम मोदी देंगे सौगात; फिर उत्तराखंड में भरेंगे हुंकार
Uttarakhand Election 2022: मोदी चुनाव से ठीक पहले फिर उत्तराखंड में भरेंगे हुंकार।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। Uttarakhand Election 2022 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को हल्द्वानी में 14 हजार करोड़ की लागत वाली योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही वह करीब साढ़े तीन हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। जनता को समर्पित की जाने वाली योजनाओं में आल वेदर रोड परियोजना की कुछ सड़कें, नमामि गंगे परियोजना के तहत नैनीताल में हुए कार्य आदि शामिल हैं। शिलान्यास और लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री मोदी ने चार दिसंबर को देहरादून में 18 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित किया था। इसके बाद भाजपा के प्रांतीय नेतृत्व की ओर से कुमाऊं क्षेत्र के लिए भी प्रधानमंत्री का इसी तरह का कार्यक्रम निर्धारित करने का आग्रह केंद्रीय नेतृत्व से किया गया। पूर्व में प्रधानमंत्री का 24 दिसंबर का कार्यक्रम बना, लेकिन इसे आगे के खिसका दिया गया। अब 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री का हल्द्वानी दौरा फाइनल हो गया है।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री हल्द्वानी में जिन 14 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें लखवाड़ जल विद्युत परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कई सड़कें, ऊधमसिंह नगर जिले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का सेटेलाइट सेंटर, पिथौरागढ़ व रुद्रपुर में मेडिकल कालेज, भारतमाला सड़क परियोजना की कुछ सड़कें, हल्द्वानी रिंग रोड आदि शामिल हैं। इसके अलावा लोकार्पित की जाने वाली परियोजनाओं में नगीना-काशीपुर राजमार्ग, नमामि गंगे के तहत नैनीताल में हुए कार्य, पिथौरागढ़ जिले में दो हाइडिल प्रोजेक्ट, आल वेदर रोड परियोजना की कुमाऊं से संबंधित सड़कें मुख्य हैं।

Koo App

Prime Minister #NarendraModi (@narendramodi) will inaugurate and lay the foundation stones of 23 projects worth over Rs 17,500 crore in Haldwani, #Uttarakhand on Thursday.

View attached media content - IANS (@IANS) 29 Dec 2021

कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए राजकिशोर

हरिद्वार जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नजदीकी माने जाने वाले राजकिशोर ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया है। यह जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देशानुसार राजकिशोर का भाजपा प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य नामित किया गया है।

यह भी पढें- Delhi-Dehradun Economic Corridor से ढाई घंटे में पूरा होगा सफर, जानें- इससे जुड़ी कुछ और खास बातें भी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.