Move to Jagran APP

COVID Pandemic: उत्तराखंड में गरीबों-असहायों की मदद के लिए फोन पर ‘आप का डॉक्टर’ उपलब्ध

Uttarakhand CoronaVirus Update कोरोनाकाल में अस्पतालों की चौखट से लेकर दवाइयों और संसाधनों की कमी की सबसे ज्यादा मार गरीब और असहाय वर्ग को ही झेलनी पड़ी है। इसे देखते हुए देवभूमि में ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड की जनता को चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए अनोखी शुरूआत की है।

By Amit SinghEdited By: Published: Wed, 26 May 2021 06:09 PM (IST)Updated: Wed, 26 May 2021 06:09 PM (IST)
COVID Pandemic: उत्तराखंड में गरीबों-असहायों की मदद के लिए फोन पर ‘आप का डॉक्टर’ उपलब्ध
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को फोन पर मिलता है निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श।

देहरादून, ऑनलाइन डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना ने भारत समेत दुनियाभर में तबाही मचा रखी है। पहली लहर में कोरोना का असर भारत के गांवों और पहाड़ी इलाकों में बहुत कम था, लेकिन दूसरी लहर ने इन क्षेत्रों में जमकर कहर बरपाया है। उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं रहा। दूसरी लहर में देवभूमि में कोरोना संक्रमण और इससे हुई मौतों के आंकड़ों ने कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया था। ऐसे में गरीब और असहाय वर्ग को इलाज से लेकर दवाइयों तक के लिए काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। कईयों ने समुचित इलाज, ऑक्सीजन और आइसीयू बेड व दवाइयों की कमी के कारण दम तोड़ दिया। ऐसे में ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने यहां आम लोगों की मदद के लिए एक अनोखी हेल्पलाइन ‘आप का डॉक्टर’ की शुरूआत की है। आम आदमी पार्टी द्वारा संचालित इस हेल्पलाइन का नंबर 8800026100 है।

loksabha election banner

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के लिए हेल्पलाइन ‘आप का डॉक्टर’ की शुरूआत आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर की है। इस हेल्पलाइन पर लोगों को निःशुल्क चिकित्सकीय सलाह उपलब्ध कराई जाती है। इस हेल्पलाइन के जरिये होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्स दिया जाता है। अब तक उत्तराखंड के 1793 लोग इस हेल्पलाइन के जरिये चिकित्सकीय सलाह प्राप्त कर चुके हैं। इसके अलावा कर्नल कोठियाल अब तक राज्य के 15 लाख लोगों तक एक ऑडियो कॉल और मैसेज पहुंचा चुके हैं, जिसमें उन्हें हौसला दिया जा रहा है कि वो इस आपदा में खुद को अकेला और असहाय न समझें।

देश सेवा के बाद अब जनसेवा

जब एक खतरनाक और अंजान दुश्मन संग युद्ध जैसे हालात हैं, तो ऐसे में लंबे समय तक देश सेवा करने वाले रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने जनसेवा का बीड़ा उठाया। हेल्पलाइन के अलावा वह जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन, ऑक्सीमीटर और दवाइयों तक की व्यवस्था कर रहे हैं। इसके बाद राज्य के गंभीर हालातों को देखते हुए उन्होंने देहरादून में ऑक्सीजन युक्त 20 बेड का निःशुल्क मिनी मिलिट्री कोविड अस्पताल शुरू कर दिया। कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में यूथ फाउंडेशन के युवा रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में गांव-गांव जाकर लोगों को मेडिकल किट व अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं। जल्द ही ये सेवा पूरे राज्य में शुरू होगी।

फ्री एंबुलेंस सेवा की भी शुरूआत

कोरोना के खिलाफ जंग में कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने देहरादून में नि:शुल्क ऑटो एंबुलेंस शुरू की गई है। मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मसूरी विधानसभा के लिए नवीन पिरशाली के नेतृत्व में चार ऑटो एंबुंलेंस, उमा सिसोदिया के नेतृत्व में रायपुर विधानसभा के लिए दो ऑटो एंबुलेंस, वकील विनोद कुमार के नेतृत्व में राजपुर विधानसभा के लिए तीन ऑटो एंबुलेंस और पूर्व आइपीएस अनंत राम चौहान के नेतृत्व में विकासनगर और चकराता के लिए दो एंबुलेंस चलाई जा रही हैं। कालाढूंगी और हल्द्वानी में भी आप कार्यकर्ताओं ने निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की है।

अपने खर्चों से चला रहे दो कोविड अस्पताल

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बताया की पार्टी कार्यकर्ता महामारी में प्रदेश की जनता के साथ खडे हैं और निस्वार्थ भाव से प्रत्येक जिले में कोरोना संक्रमितों और अन्य जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल की तरह ही प्रदेश उपदाध्यक्ष दीपक बाली भी अपने खर्चे पर प्रशासन संग 29 बेड का एक कोविड सेंटर चला रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर मेडिकल किट, ऑक्सीजन और जरूरतमंदों को भोजन व अन्य जरूरी चीजें पहुंचा रहे हैं। कहीं पार्टी कार्यकर्ता ऐंबुलेंस सेवा और निजी वाहनों के जरिए बीमार लोगों को अस्पाताल पहुंचा रहे हैं, तो कहीं मरीजों के लिए दवा, इंजेक्शन, आईसीयू बेड आदि का इंतजाम कराने में लगे हैं। ‘आप’ कार्यकर्ता प्रदेश में "हर घर हर दुकान सैनेटाइज" अभियान चला निःशुल्क सैनेटाइजेशन कर रहे हैं।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.