Move to Jagran APP

Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 497 नए मामले, कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एलबीएस अकादमी सील

Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 497 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 12961 पहुंच गई है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Tue, 18 Aug 2020 07:38 AM (IST)Updated: Tue, 18 Aug 2020 09:44 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 497 नए मामले, कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एलबीएस अकादमी सील
Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 497 नए मामले, कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एलबीएस अकादमी सील

देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को 497 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 105 मामले ऊधमसिंहनगर से हैं। इसके अलावा 99 देहरादून, 98 नैनीताल, 68 हरिद्वार, 42 टिहरी गढ़वाल, 39 पौड़ी गढ़वाल, 22 चंपावत, दस बागेश्वर, आठ उत्तरकाशी, चार अल्मोड़ा, एक-एक माले पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में सामने आए हैं। वहीं, 239 ठीक हुए हैं, जबकि छह लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 12961 हो गई है, जिनमें से 8724 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 4024 मामले एक्टिव हैं, जबकि 164 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 49 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।  

loksabha election banner

एलबीएस अकादमी सील 

मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में कार्यरत युवती और उसका पति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर कालरा ने ये जानकारी दी। 

20 के कोरोना पॉजटिव मिलने की अफवाह पर भीड़ इकट्ठी 

ऋषिकेश में थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत शीशम झाड़ी में 150 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। जिलाधिकारी टिहरी के आदेश पर प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच की जा रही है। मंगलवार को यहां गली नंबर 9 में यह अफवाह फैल गई कि 20 पॉजिटिव महिलाओं को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम लेने आ रही है। अफवाह तेजी के साथ फैली और लोगों की भीड़ घरों से बाहर निकल आई। शारीरिक दूरी का कोई ध्यान नहीं रख रहा था।

कंटेनमेंट जोन बैरियर के पास यह भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। यहां उपस्थित नागरिकों को पुलिस ने समझाया कि इस तरह की अफवाह पर कोई विश्वास ना करें। इतना जरूर है कि कुछ व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिर्फ उन्हें ही यहां से कॉविड केयर सेंटर भेजा जाएगा। उपस्थित लोग फिर भी मानने को तैयार नहीं हुए। बाद में प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस जीप के स्पीकर से चेतावनी जारी की। उपस्थित भीड़ को समझाया गया कि यदि लोग अपने घरों में नहीं लौटे तो उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी होगी। करीब एक घंटे बाद भीड़ यहां से वापस लौटी।

एम्स में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत  

एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि हरबर्टपुर निवासी 31 वर्षीय महिला को बीती 15 अगस्त को एम्स इमरजेंसी में भर्ती किया गया था। उसे पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ, खांसी और कमजोरी की शिकायत थी। महिला पिछले दो साल से हाईपरटेंशन से ग्रसित थी और किडनी संबंधी समस्या के कारण दो साल से डायलिसिस पर थी। महिला का कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वॉर्ड आइसीयू में भर्ती किया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी बीते सोमवार देर शाम को मौत हो गई।

दूसरा मामला मोतीनगर, उत्तराखंड निवासी 57 वर्षीय पुरुष बीती दस अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और खांसी की शिकायत पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। यहां उसका कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाए जाने पर कोविड आइसीयू में रखा गया था। इस व्यक्ति की मंगलवार तड़के उपचार के दौरान मौत हो गई। तीसरा मामला टिबड़ी विस्थापित, बीएचईएल हरिद्वार का है। टिबड़ी हरिद्वार निवासी 61 वर्षीय पुरुष बीती 15 अगस्त एम्स में आया था, जिसे डायबिटीज, हाईपरटेंशन और पीलिया के साथ किडनी में जख्म की शिकायत थी। मरीज का कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड आइसीयू में रखा गया था, जहां मंगलवार तड़के उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

उप नगर आयुक्त कोरोना पॉजिटिव, देहरादून नगर निगम को किया बंद

देहरादून नगर निगम में एक पखवाड़े के भीतर कोरोना वायरस का दूसरा मामला प्रकाश में आया है। एक उप नगर आयुक्त को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद नगर निगम कार्यालय को आज मंगलवार को बंद कर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कैलाश जोशी ने उप नगर आयुक्त के पॉजिटिव आने की पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमित अधिकारी के संपर्क में आए अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को चिहि्नत किया जा रहा है। डॉ जोशी ने बताया कि संक्रमित के नजदीकी संपर्क में आए कार्मिकों की सूची तैयार की जा रही है।

कोटद्वार में एक ही परिवार के चार सदस्‍य कोरोना संक्रमित 

पौड़ी जिले के कोटद्वार के गंगादत्त जोशी मार्ग पर एक ही परिवार के चार सदस्यों में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रशासन की ओर से इस मार्ग को सील करने की तैयारी की जा रही है। उधर, सोमवार शाम कौड़िया स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराई गई मोहल्ला लकड़ी पड़ाव निवासी एक महिला में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

नगर निगम सूत्रों के अनुसार, गत 15 अगस्त को भी यह अधिकारी झंडारोहण के दौरान मौजूद रहे थे। सूत्रों का कहना है कि उप नगर आयुक्त हाल ही में कुमाऊं गए थे। माना जा रहा है कि वह वहीं से संक्रमित होकर आए हैं। उधर, एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना से नगर निगम के कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि एक सुपरवाइजर भी पिछले दिनों पॉजिटिव आया था, जिसके बाद कार्यालय को बंद करा दिया गया था।

टिहरी में डीएम ने किया कंटेंनमेंट जोन का निरीक्षण

टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने नई टिहरी स्थित सी ब्लाक के कंटेंनमेंटं जोन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश मौके पर उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर को दिए। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित उपजिलाघिकारी पीआर चौहान को कंटेनमेंट जोन में सभी आवश्यक सामाग्री की पूर्ति सुचारू व व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। नई टिहरी के जी ब्लॉक में भी एक ही परिवार के तीन सदस्य भी पॉजिटिव आए।

तपोवन पुलिस चौकी में तैनात एक होमगार्ड की कोविड रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती शीशम झाड़ी में कोरोना वायरस संक्रमण अब पुलिस तक भी पहुंच गया है। तपोवन पुलिस चौकी में तैनात एक होमगार्ड की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह होमगार्ड शीशम झाड़ी में किराये पर रहता है। एसएसपी टिहरी वाईएस रावत ने पुलिस चौकी में तैनात सभी स्टाफ की कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि इस होमगार्ड की ड्यूटी मुनिकीरेती कैलाश गेट सीमा बैरियर पर थी। यहां पुलिस कर्मियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच करते थे। जिस कारण उसके संपर्क वाले सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की जांच कराई जा रही है। एसएसपी का आदेश मिलने के बाद जरूरत पड़ी तो तपोवन पुलिस चौकी को कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा।

पहाड़ पर कोरोना की मार, उत्तरकाशी में 77 और रुद्रप्रयाग में 41 नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना की सबसे अधिक मार चार मैदानी जिलों पर पड़ी है। अभी तक आए कुल मामलों में 77 फीसद इन्हीं चार जिलों से हैं, मगर नौ पर्वतीय जिलों को भी वायरस सुकून नहीं लेने दे रहा है। यहां भी कोरोना का ग्राफ हर अंतराल पर बढ़ रहा है। सोमवार को प्रदेश में 319 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनमें 37 फीसद अकेले उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग से हैं। इस बीच राहत यह कि विभिन्न अस्पतालों से 385 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को 5987 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 5668 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हरिद्वार में फिर सबसे अधिक 109 लोग संक्रमित मिले हैं। जिनमें रुड़की कोर्ट में तैनात एक न्यायिक अधिकारी व एक निजी अस्पताल की महिला चिकित्सक भी शामिल हैं। इसके अलावा अन्य मरीजों में अधिकांश पूर्व में संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आए लोग हैं। बता दें, प्रदेश में अब तक 12493 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 8485 लोग (67 फीसद) ठीक हो चुके हैं। फिलवक्त 3806 मरीजों का उपचार चल रहा है। 44 संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। 

दो माह के बच्चे समेत चार और मौत 

प्रदेश में सोमवार को भी कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हुई है। इनमें दो मामले एम्स ऋषिकेश के हैं। यहां शाहजहांपुर निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति को बीती आठ अगस्त को भर्ती किया गया था। उसे पिछले कुछ दिनों से सूखी खांसी और सांस लेने मे तकलीफ थी। रविवार रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके अलावा हिमगिरी कॉलोनी कनखल, हरिद्वार निवासी 85 वर्षीय व्यक्ति बाएं कान से सुनने में तकलीफ, बुखार व सांस लेने में दिक्कत की शिकायत पर 15 अगस्त को एम्स में भर्ती हुआ था। रविवार रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भी दो मरीजों की मौत हुई है। इनमें एक दो माह का बच्चा भी है। वहीं उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी 60 वर्षीय एक महिला की भी मौत हुई है। प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमित 172 मरीजों की मौत हो चुकी है।

अस्थायी जेल के 49 बंदियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

स्थायी जेल (डिटेंशन सेंटर) के 49 बंदियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें से 25 बंदी यहां दस दिन की अवधि पूरी कर चुके थे। उन्हें जिला कारागार सुद्धोवाला शिफ्ट कर दिया गया है। जुलाई के आखिरी सप्ताह में जिला कारागार में 98 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद जेल प्रशासन ने निर्णय लिया कि एहतियात के तौर पर नए बंदियों को सीधे जिला कारागार न भेजकर पहले अस्थायी जेल में रखा जाएगा। इसके लिए प्रेमनगर के महिला पॉलीटेक्निक में अस्थायी जेल बनाई गई है। एक अगस्त से अब तक यहां 60 बंदी लाए जा चुके हैं। बीते सप्ताह इनमें से 49 बंदियों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे।  

रोकी गई जिला कारागार में सैंपलिंग 

जेल प्रशासन ने सभी बंदियों का कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया था, लेकिन 98 बंदियों के बाद किसी अन्य में बीमारी के लक्षण न दिखने पर जांच रोक दी गई। जेल प्रशासन का कहना है कि अब स्थिति सामान्य है। प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बंदियों को नियमित पौष्टिक आहार और आयुष काढ़ा दिया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 313 नए मामले, 11615 पहुंचा आंकड़ा

एमएस ग्वाल (जेल अधीक्षक, जिला कारागार सुद्धोवाला) का कहना है कि जिन बंदियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनमें से जो दस दिन अस्थायी जेल में बिता चुके हैं, उन्हें जिला कारागार में शिफ्ट कर दिया गया है। अस्थायी जेल से अन्य बंदियों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: एम्स ऋषिकेश में मिले 12 स्थानीय सहित 26 कोरोना संक्रमित


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.