Move to Jagran APP

उत्तराखंड: तेजी से बढ़ रहा कोरोना, दून आरटीओ का कर्मचारी संक्रमित, दफ्तर आमजन के लिए बंद; जानें- अपने जिले का हाल

Uttarakhand Coronavirus Update ओमिक्रोन के डर के बीच कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर चढ़ने लगा है जिसने सरकार के साथ ही आम जन की भी चिंता बढ़ा दी है। राज्य में अभी 1425 सक्रिय मामले हैं। 15 दिन पहले यह संख्या 184 थी।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Fri, 07 Jan 2022 09:30 AM (IST)Updated: Fri, 07 Jan 2022 01:02 PM (IST)
उत्तराखंड: तेजी से बढ़ रहा कोरोना, दून आरटीओ का कर्मचारी संक्रमित, दफ्तर आमजन के लिए बंद; जानें- अपने जिले का हाल
Uttarakhand COVID-19 Update उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, 347098 मामले आ चुके सामने।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coroanvirus Update उत्तराखंड में ओमिक्रोन के डर के बीच कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर चढ़ने लगा है, जिसने सरकार के साथ ही आम जन की भी चिंता बढ़ा दी है। राज्य में अभी 1425 सक्रिय मामले हैं। 15 दिन पहले यह संख्या 184 थी। देहरादून में सबसे ज्यादा 673 सक्रिय मामले हैं, जबकि नैनीताल में इनकी संख्या 277 है। तीसरे नंबर पर हरिद्वार है, जहां 212 एक्टिव केस हैं। वहीं, शुक्रवार को देहरादून के आरटीओ दफ्तर में एक कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दफ्तर को आमजन के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही सभी कार्मिकों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।

loksabha election banner

अब तक 347098 मामले आ चुके हैं सामने

उत्तराखंड में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उससे सभी के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं। अभी राज्य में 347098 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 331756 यानी 95.58 प्रतिशत संक्रमित पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 1425 सक्रिय मामले हैं, जबकि 7423 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 6494 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं।

एफआरआइ में पर्यटकों का प्रवेश बंद

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) में पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह रोक अग्रिम आदेश तक जारी रहेगी। गुरुवार को जारी आदेश में एफआरआइ निदेशक एएस रावत ने कहा कि एफआरआइ में देशभर के पर्यटक म्यूजियम आदि भ्रमण के लिए आते हैं। पर्यटकों का प्रवेश जारी रहने पर संक्रमण को बढ़ावा मिल सकता है।

लिहाजा, सात जनवरी से अग्रिम आदेश तक किसी भी पर्यटक को संस्थान में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। इससे पहले संस्थान परिसर में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आइजीएनएफए) में प्रशिक्षण के लिए आए आइएफएस अधिकारियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने पर बाहरी व्यक्तियों व पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया था। यह प्रतिबंध 26 नवंबर से 12 दिसंबर तक रहा और अब प्रवेश अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।

जिलों में अबतक मिले कोरोना संक्रमित

अल्मोड़ा------------12290

बागेश्वर------------5786

चमोली ------------ 12265

चम्पावत ------------7696

देहरादून ------------113813

हरिद्वार------------51859

नैनीताल------------39694

पौड़ी गढ़वाल ------17994

पिथोरागढ़-----------10332

रुद्रप्रयाग------------8808

टिहरी गढ़वाल------15868

यूएस.नगर---------38113

उत्तरकाशी------------12580

यह भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को स्वास्थ्य महकमा तैयार, जानिए ओमिक्रोन वैरिएंट पर विशेषज्ञों का आकलन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.