Move to Jagran APP

उत्तराखंड: दो अगस्त से खुलेंगे छठी से 12वीं तक स्कूल, डिग्री कालेज; मंत्रिमंडल की बैठक में लगी मुहर

Uttarakhand Cabinet Meeting कोरोना संक्रमण के कारण बंद स्कूल-कालेजों में अब फिर से कक्षाएं शुरू होंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में छठी से 12 वीं तक के स्कूल और डिग्री कालेज दो अगस्त से खोलने पर मुहर लगा दी गई।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Tue, 27 Jul 2021 12:02 PM (IST)Updated: Tue, 27 Jul 2021 11:03 PM (IST)
उत्तराखंड: दो अगस्त से खुलेंगे छठी से 12वीं तक स्कूल, डिग्री कालेज; मंत्रिमंडल की बैठक में लगी मुहर
धामी कैबिनेट बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई महत्वपूर्ण फैसले।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। Uttarakhand Cabinet Meeting कोरोना संक्रमण के कारण बंद स्कूल-कालेजों में अब फिर से कक्षाएं शुरू होंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में छठी से 12 वीं तक के स्कूल और डिग्री कालेज दो अगस्त से खोलने पर मुहर लगा दी गई। कक्षा एक से पांच तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। विभिन्न विभागों में वेतन विसंगति संबंधी प्रकरणों को लेकर कार्मिकों के मुखर होने का भी कैबिनेट ने संज्ञान लिया है।

loksabha election banner

इस कड़ी में पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित की गई है। यह समिति अधिकतम तीन माह के भीतर अपनी संस्तुतियां सरकार को सौंपेगी। सरकार ने आइएएस, पीसीएस समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों के विशेष आर्थिक सहायता योजना को मंजूरी दी है।

सचिवालय में हुई धामी कैबिनेट की बैठक में 11 विषयों पर निर्णय लिए गए, जबकि एक मामले में निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया। बैठक के बाद सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने ब्रीफ्रिंग में कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य में स्थिति नियंत्रण में है। इसे देखते हुए दो अगस्त से छठी कक्षा से ऊपर के सभी स्कूल, डिग्री कालेज खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए संबंधित विभाग कोविड की गाइडलाइन के मद्देनजर मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) जारी करेंगे।

कैबिनेट ने सचिवालय, विधानसभा के साथ ही पुलिस, वन, ग्राम्य विकास, राजस्व, उद्यान, ऊर्जा समेत अन्य विभागों में कर्मचारियों की वेतन विसंगति के प्रकरणों को दूर करने के लिए वेतन विसंगति समिति के गठन को मंजूरी दी है। कैबिनेट मंत्री उनियाल के मुताबिक पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे की अध्यक्षता वाली इस समिति को निर्देश दिए गए हैं कि वह जल्द से जल्द अपनी संस्तुतियां सौंपे। इसके लिए अक्टूबर तक का समय नियत किया गया है। इन संस्तुतियों पर विचार कर सरकार फैसला लेगी।

मेधावी छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग व राज्य लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं की मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष आर्थिक सहायता देने संबंधी योजना को भी कैबिनेट ने हरी झंडी दी। योजना के तहत संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में सफल रहे प्रदेश के सभी युवाओं और राज्य लोक सेवा आयोग की प्रांरभिक परीक्षा पास करने वाले 100 अभ्यर्थियों को 50-50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इसमें आरक्षण रोस्टर लागू होगा। इसी प्रकार एनडीए, सीडीएस, ओटीए जैसी परीक्षाओं में भी प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को इंटरव्यू से पहले इतनी ही राशि दी जाएगी। पहले यह राशि चयन के बाद मिलती थी। कैबिनेट मंत्री उनियाल के मुताबिक कैबिनेट ने विधानसभा का मानसून सत्र 23 से 27 अगस्त तक देहरादून में आयोजित करने को मंजूरी दी है।

जानिए कैबिनेट के अन्य फैसले

- 1 अगस्त से कक्षा 6 से 12 तक के लिए खुलेंगे स्कूल।

-पंत नगर का ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट 6 महीने के अंदर डीपीआर प्रस्तुत करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को कलसल्टेंट बनाया गया 

- राज्य खाद्यान्न योजना के तहत फ्री राशन की योजना को कैबिनेट ने भी दी मंजूरी। पहले सीएम ने विचलन के द्वारा किया था योजना को लागू।

-वन भूमि की लीज से संबंधी नीति की लिपिकीय त्रुटि को ठीक करने की संस्तुति 

-उत्तराखंड श्रम सेवा नियमावली में संशोधन (लेबर और कारखाना में एक समान दी जाएगी पदोन्नति)

-मेडिकल कॉलेज हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रपुर के प्राचार्य अब खुद का वेतन, ऑफिस का खर्चा, पीए की सैलरी के लिए पैसा व्यक्तिगत हस्ताक्षर से ले सकेंगे। अभी तक फाइनेंस कंट्रोलर के हस्ताक्षर थे जरूरी।

-पर्यटन विभाग के आर्थिक पैकेज में संशोधन किया गया, नैनताल जिले की नौकुचिया ताल सात ताल आदि के 539 वोट चालक को भी मिलेगी 10 हज़ार की आर्थिक सहायता। 

-सांस्कृतिक दलों को 2 हजार प्रति माह 5 महीने तक देने की संस्तुति

-भीमताल, सात ताल, नौकुचियाताल में नाव नवीनीकरण की छूट 

-वेतन विसंगतियों को लेकर प्रकरणों के लिए इंदु पांडे की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी बनाई, शीघ्र रिपोर्ट देगी समिति, ऊर्जा का मामला भी यही समिति देखेगी। तीन माह के भीतर देगी रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष की ताजपोशी आज, पार्टी करेगी शक्ति प्रदर्शन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.