Move to Jagran APP

Subhash Chandra Bose Jayanti 2021: पराक्रम दिवस के रूप में मनाया नेताजी का जन्मदिन

Subhash Chandra Bose Jayanti 2021 स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें याद किया। अग्रवाल ने कहा कि नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन कर देश को स्वतंत्र कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 11:55 AM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 11:55 AM (IST)
Subhash Chandra Bose Jayanti 2021: पराक्रम दिवस के रूप में मनाया नेताजी का जन्मदिन
विधानसभा अध्यक्ष ने नेताजी को किया याद। जागरण

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Subhash Chandra Bose Jayanti 2021 महान क्रांतिकारी व आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जन्म दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया। आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज के योग सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्श और प्रेरक विचारों को जीवन में उतारने की जरूरत है।  श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जन्मदिवस पर निबंध, भाषण व कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने नेताजी के जीवन व उनके योगदान पर प्रकाश डाला। पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला टिहरी गढ़वाल में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। वहीं, लक्ष्मणझूला क्रिकेट ग्राउंड पर युवा मोर्चा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में रामजी पांडे, जितेंद्र धाकड़,  आदि ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऋषिकेश इकाई की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आईसीए परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

loksabha election banner

नेताजी से प्रेरणा ले युवा पीढ़ी 

स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वी जन्मदिवस पर बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन कर देश को स्वतंत्र कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा है कि सुभाष चंद्र बोस का योगदान देश कभी नहीं भूल सकता। देश के खातिर अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले लोग ही समाज के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक भारत भूषण कुंदनानी, भाजपा की मंडल महामंत्री सुंदरी कंडवाल आदि उपस्थित थे। 

नेताजी को किया याद 

डोईवाला कांग्रेस ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सेना में रहे वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी साधु सिंह बिष्ट का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी साधु सिंह बिष्ट के पुत्र बिजेंद्र सिंह बिष्ट, पुत्र वधू सुशीला बिष्ट, उनकी पौत्री एकता बिष्ट कांग्रेस पार्टी के परवादून जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी गन्ना समिति के चेयरमैन मनोज नौटियाल आदि उपस्थित थे। उधर, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप नेगी, नेता मनीष नैथानी आदि ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित की। एवेन्यू सामाजिक संस्थान डांडी (बड़कोट) ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जन्मदिवस पर जरूरतमंदों  को ऊनी वस्त्र वितरण किए। 

पब्लिक इंटर कालेज डोईवाला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने गोष्ठी कर नेताजी का भाव पूर्ण स्मरण किया। प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने कहा कि हम सभी को महापुरुषों के बताऐ मार्ग पर चलना चाहिए। उधर, डोईवाला मिल रोड स्थित पार्टी कार्यालय में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फुरकान अहमद कुरैशी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ हिमालय पुत्र स्वर्गीय विनोद बड़थ्वाल के 65 वें जन्मदिन पर उनको पुष्पांजलि अर्पित की।

निबंध में अक्षित व पेंटिंग में प्रीति रही अव्वल

सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिन पर राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अक्षित पैन्यूली ने प्रथम, कोमल ने द्वितीय एवं कशिश बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य योगम्बर सिंह रावत ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता ओमवीर सिंह सैनी, पीके बिजल्वाण, अंकिता त्याग आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें- Subhash Chandra Bose Jayanti 2021: नेताजी सुभाष चंद्र बोस को ब्रिटिश सेना की नजरबंदी से बाहर निकाल पहुंचाया था पेशावर तक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.