Move to Jagran APP

हरिद्वार में 15 चौकी प्रभारी समेत 32 दारोगाओं के तबादले, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को देख हुआ फेरबदल

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में चौकी प्रभारियों के बंपर तबादले हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने जिले की 15 चौकी प्रभारियों समेत 32 दारोगाओं को इधर से उधर किया है। मंगलवार देर रात यह सूची जारी की गई है।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Wed, 01 Dec 2021 11:19 AM (IST)Updated: Wed, 01 Dec 2021 07:20 PM (IST)
हरिद्वार में 15 चौकी प्रभारी समेत 32 दारोगाओं के तबादले, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को देख हुआ फेरबदल
हरिद्वार में 15 चौकी प्रभारी समेत 32 दारोगाओं के तबादले।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में चौकी प्रभारियों के बंपर तबादले हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने जिले की 15 चौकी प्रभारियों समेत 32 दारोगाओं को इधर से उधर किया है। मंगलवार देर रात यह सूची जारी की गई है। तबादला सूची के अनुसार गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी आशीष शर्मा को काली नदी चौकी प्रभारी भगवानपुर, सप्त ऋषि चौकी प्रभारी प्रवीण रावत को रेल चौकी प्रभारी ज्वालापुर, एसआइएस शाखा में तैनात संजीत कंडारी को बाजार चौकी प्रभारी ज्वालापुर, नारसन चौकी प्रभारी लोकपाल परमार को लंढोरा चौकी प्रभारी, लक्सर से मनोज कुमार को मंगलौर कस्बा चौकी प्रभारी, मंगलौर से कर्मवीर को तेज्जुपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है।

loksabha election banner

लंढौरा से हटाए गए उमेश कुमार को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। जबकि सोत बी चौकी प्रभारी नरेश गंगवार को धनोरी चौकी प्रभारी, लखनौता चौकी प्रभारी संजय नेगी को सोत बी चौकी प्रभारी, थाना खानपुर से विपिन कुमार को लखनौता चौकी प्रभारी बनाया गया है। चंडीघाट चौकी प्रभारी गजेंद्र रावत को चौकी प्रभारी शांतरशाह, यहां से नवीन पुरोहित को चौकी प्रभारी चंडी घाट, भिक्क्ममपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल को अमानतगढ़ चौकी प्रभारी, यहां से मनोज ममगई को भिक्कमपुर प्रभारी, तेज्जूपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान को गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी, थाना सिडकुल से उपनिरीक्षक अशोक रावत को सप्त ऋषि चौकी प्रभारी बनाकर भेजी गई। मंगलौर कोतवाली से उपनिरीक्षक शहजाद अली को सिडकुल थाने के एसएसआई की जिम्मेदारी दी गई है। इन दारोगाओं सहित कुल 32 दारोगाओं को इधर से उधर किया गया है।

आरआइटी को ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट में मिला बेस्ट इंजीनियरिंग कालेज-2021 का अवार्ड

रुड़की: रुड़की इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (आरआइटी) को दूसरे देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलाजी फेस्टिवल में ट्रेङ्क्षनग एंड प्लेेसमेंट के क्षेत्र में उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कालेज-2021 का अवार्ड दिया। यह अवार्ड संस्थान के निदेशक डा. पराग जैन, डीन एकेडमिक गौरव चतुर्वेदी और कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डा. दीपक आर्य को उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (यूकोस्ट) के महानिदेशक डा. राजेन्द्र डोभाल ने प्रदान किया। संस्थान के मैनेजमेंट ट्रस्टीज नमन बंसल व यश अग्रवाल ने संस्थान के प्लेसमेंट विभाग को इस कार्य के लिए विशेष शुभकामनाएं दी। साथ ही इस उपलब्धि को विभाग एवं शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक बताया।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में देर रात अफसरशाही में हुआ बडा फेरबदल, 35 के बदले पदभार; जानिए किसे कौन सा जिम्मा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.