Move to Jagran APP

Uttarakhand Elections: अनुमानित जनसंख्या से अधिक बन गए मतदाता, 30-60 आयु वर्ग में ज्यादा अंतर

Uttarakhand Assembly Elections 2022 वोट देने की आयु पूर्ण करने वाले नागरिकों की जनसंख्या कम और निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सूची में वोटरों की संख्या अधिक। राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी मतदाता सूची तो यही दर्शा रही है।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Thu, 02 Dec 2021 01:35 PM (IST)Updated: Thu, 02 Dec 2021 01:35 PM (IST)
Uttarakhand Elections: अनुमानित जनसंख्या से अधिक बन गए मतदाता, 30-60 आयु वर्ग में ज्यादा अंतर
अनुमानित जनसंख्या से अधिक बन गए मतदाता, 30-60 आयु वर्ग में ज्यादा अंतर।

विकास गुसाईं, देहरादून। उत्तराखंड में वोट देने की आयु पूर्ण करने वाले नागरिकों की जनसंख्या कम और निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सूची में वोटरों की संख्या अधिक। राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी मतदाता सूची तो यही दर्शा रही है। विशेष तौर पर 30 से 69 वर्ष आयु वर्ग में यह देखने को मिला है। इस आयु वर्ग की अनुमानित जनसंख्या 47.35 लाख है, जबकि इसके सापेक्ष 56.37 लाख मतदाता बने हैं, जो अनुमानित जनसंख्या से तकरीबन नौ लाख अधिक हैं।

loksabha election banner

प्रदेश में इस समय मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसमें एक जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को भी मतदाता बनाने का कार्य चल रहा है। निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी अनंतिम सूची के अनुसार प्रदेश में अभी तक 78.46 लाख मतदाता बन चुके हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश की 18 वर्ष से अधिक आयु की अनुमानित जनसंख्या 81.38 लाख है। इसके अनुसार प्रदेश में अभी तक जो मतदाता बने हैं, वह अनुमानित जनसंख्या का 96.41 प्रतिशत है। यह स्थिति तब है जब 30 से लेकर 69 वर्ष आयुवर्ग में अनुमानित जनसंख्या से नौ लाख मतदाता अधिक बने हैं। जाहिर है इसे लेकर आमजन के मन में भी मतदाताओं की संख्या को लेकर सवाल उठ रहे हैं। माना जा रहा है कि बाहर से आने वाले मतदाताओं के कारण आंकड़े में बदलाव आया होगा। बहरहाल जो वोटर लिस्ट जारी की गई है, वह सही है।

संयुक्त मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह का कहना है कि जनसंख्या के आंकड़े अनुमानित हैं, जो वर्ष 2011 की जनसंख्या के हिसाब से आंके गए हैं। ई-रोल को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है। इसमें नामों की छंटनी भी की जा रही है। 2011 की जनगणना के बाद लोग लगातार अपना स्थान बदल रहे हैं। जो मतदाता सूची जारी हुई है, वह सही है। इसमें अभी और बदलाव हो रहा है।

शेष 2202790 मतदाता अन्य आयुवर्ग के

प्रदेश में अभी कुल मतदाताओं की संख्या 7846000 है। इनमें से 5637210 मतदाता 20 से 69 आयुवर्ग के हैं। शेष 2202790 मतदाता अन्य आयुवर्ग के हैं। इनमें 18 से 29 आयुवर्ग के 1637593 मतदाता और 70 से अधिक आयुवर्ग के 571197 मतदाता शामिल हैं।

जागरूक बनें मतदाता

मुख्य निर्वाचक अधिकारी सौजन्या का कहना है कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर मतदाताओं को भी जागरूक होने की जरूरत है। वे अपने नाम वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। जिनके नाम नहीं हैं, उनके नाम जोड़े जा सकते हैं। यदि नामों में कहीं दोहराव है, तो इसकी जानकारी भी दी जा सकती है। आयोग की मंशा अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने की है।

आयु वर्ग - अनुमानित जनंसख्या- मतदाता

30-39, 1737620, 2193801

40-49, 1301196, 1592075

50-59, 1014258, 1122640

60-69, 684522, 728694

कुल 4737596, 5637210

यह भी पढें- Uttarakhand Elections: चुनावी माहौल बनाने को इंटरनेट मीडिया पर फोकस, ताकत बढ़ाने को ये है पार्टी की रणनीति


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.