Move to Jagran APP

लुटेरी दुल्हन का एक साथी विकासनगर से गिरफ्तार, यमुनानगर के व्यक्ति समेत कइयों को था ठगा

छछरौली में एक व्यक्ति से धोखाधड़ी करने वाली लुटेरी दुल्हन के एक साथी को हरियाणा पुलिस विकासनगर से गिरफ्तार करके ले गई। विकासनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार को हरियाणा व विकासनगर पुलिस ने नवाबगढ़ में दबिश दी।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Sat, 02 Oct 2021 04:27 PM (IST)Updated: Sat, 02 Oct 2021 04:27 PM (IST)
लुटेरी दुल्हन का एक साथी विकासनगर से गिरफ्तार, यमुनानगर के व्यक्ति समेत कइयों को था ठगा
लुटेरी दुल्हन का एक साथी विकासनगर से गिरफ्तार।

जागरण संवाददाता, देहरादून। हरियाणा के यमुनानगर स्थित छछरौली में एक व्यक्ति से धोखाधड़ी करने वाली लुटेरी दुल्हन के एक साथी को हरियाणा पुलिस विकासनगर से गिरफ्तार करके ले गई। विकासनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार को हरियाणा व विकासनगर पुलिस ने नवाबगढ़ में दबिश दी, जहां से आरोपित इलियास को गिरफ्तार किया गया।

loksabha election banner

छछरौली के गांव शाहजहांपुर पिपली माजरा निवासी मंगा राम ने यमुनानगर थाने में अपनी दूसरी पत्नी प्रीति समेत 10 आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करवाया है। मंगा राम ने आरोप लगाया कि प्रीति ने बिना तलाक लिए कई व्यक्तियों से शादी कर रखी है। उसने कुछ व्यक्तियों के साथ मिलकर गिरोह बना रखा है, जो भोले-भाले व्यक्तियों से उसकी शादी करवाता है। कुछ दिन के बाद वह घर से रुपये व गहने लेकर फरार हो जाती है। मंगा राम ने बताया कि उसकी पहली पत्नी की मौत वर्ष 2019 में हो गई थी।

सितंबर में उसका संपर्क प्रेमनगर की अफसाना उर्फ रुकसाना से हुआ। अफसाना ने डेढ़ लाख रुपये लेकर उसकी शादी विकासनगर की प्रीति से 19 सितंबर को गुरुद्वारा निर्मल कुटिया गांव कुन्जा कुलाल विकासनगर में करवाई थी। शादी के चार-पांच दिन बाद उसने प्रीति के मोबाइल में कई कांटेक्ट नंबर और शादी की फोटो देखी। उन्हें देख पता चला कि प्रीति की शादी उससे पहले कई व्यक्तियों से हो चुकी है।

इस काम में प्रीति के साथ प्रियंका, सहसपुर निवासी प्रदीप व उसकी पत्नी दीपा, अंबाला के गांव तेपला निवासी अमरजीत सिंह, गांव कोड़वा खुर्द का शेरा गुर्जर, विकासनगर नवाबगढ़ निवासी इलियास, पांवटा साहिब का सरफराज, विकास नगर निवासी हाजी गुलशेर, अफसाना भी मिले हुए हैं।

जाली दस्तावेजों के आधार पर बेचा प्लाट

जाली दस्तावेजों के आधार पर कुछ आरोपितों ने मिलकर एक व्यक्ति का प्लाट एक महिला के नाम पर कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर राजपुर थाना पुलिस ने महिला समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता रोहितास कुमार निवासी जवाहर क्वाटर मेरठ ने बताया कि उन्होंने अक्टूबर 2000 के दौरान यशपाल सिंह निवासी सिविल लाइन बुलंदरशहर उत्तर प्रदेश व अजय आनंद निवासी टंडन मार्ग देहरादून से राजपुर क्षेत्र अंतर्गत नागल हटनाला में 25 हजार रुपये में एक प्लाट खरीदा था।

यह भी पढ़ें- Dehradun Crime News: साइबर ठग ने सेना के जवान के खाते से निकाले 57 हजार रुपये

उन्होंने आरोप लगाया कि दीपक सिंघल उसके पिता महेंद्र पाल निवासी सराय गुसाईं बुलंदशहर और जितेंद्र चौधरी निवासी वसुंधरा गाजियाबाद ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके प्लाट को शिक्षा चौधरी के नाम कर दिया। राजपुर थाना पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें- IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में सट्टा लगवाते बुकी सहित आठ गिरफ्तार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.