Move to Jagran APP

UKSSSC Paper Leak case: जांच के साथ-साथ बढ़ रहीं एसटीएफ की चुनौतियां, मामला आठ महीने पुराना होने के चलते साक्ष्य जुटाना मुश्किल

यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय भर्ती में हुए गड़बड़झाले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है लेकिन इसके साथ ही एसटीएफ की चुनौतियों में भी वृद्धि होती जा रही है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पर्वतीय जिलों में भी कुछ आरोपितों के नाम सामने आए हैं।

By Sumit KumarEdited By: Published: Tue, 02 Aug 2022 04:35 PM (IST)Updated: Tue, 02 Aug 2022 04:35 PM (IST)
UKSSSC Paper Leak case: जांच के साथ-साथ बढ़ रहीं एसटीएफ की चुनौतियां, मामला आठ महीने पुराना होने के चलते साक्ष्य जुटाना मुश्किल
जांच के साथ-साथ बढ़ रहीं एसटीएफ की चुनौतियां।

जागरण संवाददाता, देहरादून: UKSSSC Paper Leak case उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय भर्ती में हुए गड़बड़झाले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है, लेकिन इसके साथ ही एसटीएफ की चुनौतियों में भी वृद्धि होती जा रही है। वजह यह कि मामला आठ माह पुराना है। ऐसे में आरोपित अभ्यर्थियों की पहचान के लिए परीक्षा केंद्रों और उनके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिलना मुश्किल है।

loksabha election banner

पर्वतीय जिलों में भी कुछ आरोपितों के नाम आए सामने

इसके साथ ही आरोपितों के बैंक खातों में प्रश्नपत्र के लिए हस्तांतरित की गई धनराशि की बरामदगी भी अब आसान नहीं। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पर्वतीय जिलों में भी कुछ आरोपितों के नाम सामने आए हैं। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जा सकती है।

अन्य राज्यों से भी जुड़ सकते हैं पेपर लीक के तार

यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में लखनऊ के जिस प्रिंटिंग प्रेस आरएमएस टेक्नो साल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी अभिषेक वर्मा और जयजीत को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है, उस प्रिंटिंग प्रेस में उत्तराखंड समेत 14 राज्यों की प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र की छपाई होती है। इन राज्यों में प्रिंटिंग प्रेस के पांच हजार कर्मचारी काम करते हैं। ऐसे में अन्य जगह पेपर लीक किए जाने का शक भी गहरा रहा है। इसको देखते हुए एसटीएफ जल्द ही प्रिंटिंग प्रेस के संचालक को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है।

अब तक 12 गिरफ्तार, एक करोड़ से ज्यादा नकदी बरामद

पेपर लीक प्रकरण में अब तक एसटीएफ 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर एक करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद कर चुकी है। यह भर्ती परीक्षा चार व पांच दिसंबर 2021 को हुई थी। इसी 22 जुलाई को बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर इसमें पेपर लीक किए जाने की शिकायत की थी।

डीजीपी के निर्देश पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज

इस पर मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार को जांच के निर्देश दिए। डीजीपी के निर्देश पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच एसटीएफ को सौंपी गई। दो दिन बाद ही एसटीएफ ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बर्खास्त पीआरडी जवान व करनपुर स्थित डेल्टा डिफेंस कोचिंग एकेडमी के निदेशक समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

Uttarakhand Crime News: टिहरी कोषागार में गबन मामले में वांछित बांग्लादेशी महिला दिल्ली से गिरफ्तार

27 जुलाई को एसटीएफ ने लखनऊ स्थित आरएमएस टेक्नो साल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत अभिषेक वर्मा को गिरफ्तार किया। फिर एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक कार्यालय में उपनल के माध्यम से रखे गए कनिष्ठ सहायक दीपक चौहान और भावेश जगूड़ी को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद काशीपुर से अंबरीश व दीपक शर्मा और सोमवार को महेंद्र चौहान दबोचे गए।

इन्हें किया जा चुका गिरफ्तार

  • मनोज जोशी मूल निवासी ग्राम सेरा, थाना पाटी, जिला चम्पावत व वर्तमान निवासी वार्ड नंबर-3 निकट एसएम पब्लिक स्कूल सितारगंज, ऊधमसिंह नगर
  • गौरव नेगी निवासी ग्राम नजीबाबाद, पोस्ट सूर्यनगर, थाना किच्छा, जिला ऊधमसिंह नगर
  • मनोज जोशी निवासी ग्राम मयोली, तहसील भनोली, जिला अल्मोड़ा व वर्तमान निवासी मोथरोवाला रोड, धर्मपुर, देहरादून
  • शूरवीर सिंह चौहान निवासी ग्राम सुरेऊ, पोस्ट जिसऊ, कालसी देहरादून व वर्तमान निवासी लाडपुर आर्डनेस कालोनी, रायपुर, देहरादून।
  • कुलवीर सिंह निवासी ग्राम सादीपुर, पोस्ट बास्टा, जिला बिजनौर (उप्र) वर्तमान निवासी तरला आमवाला निकट बाल भवन, रायपुर, देहरादून।
  • जयजीत दास निवासी ग्राम-भिस्वा, कोतवाली महाराजगंज, जिला महाराजगंज (उप्र) व वर्तमान निवासी दक्षेस डेयरी के पास, पंडितवाड़ी, वसंत विहार, देहरादून।
  • अभिषेक वर्मा निवासी ग्राम शेरपुर, जिला सीतापुर (उप्र) व वर्तमान निवासी ग्राम सरकपुर, जिला लखनऊ (उप्र)।
  • दीपक चौहान निवासी ग्राम भंसवाडी, पोस्ट मख्डैत, जिला टिहरी व वर्तमान निवासी नकरौंदा, गूलरघाटी, रायपुर, देहरादून।
  • भावेष जगूड़ी निवासी ग्राम जोगत, पोस्ट जोगत मल्ला, चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी व वर्तमान निवासी विद्या विहार फेज-3, पटेलनगर, देहरादून।
  • दीपक शर्मा निवासी गुरु तेगबहादुर जगाधरी वर्कशाप, जिला यमुनानगर (हरियाणा) व वर्तमान निवासी गली नंबर-4 निकट रुद्राक्ष गार्डन, जसपुर खुर्द काशीपुर।
  • अंबरीश निवासी ग्राम तुगलपुर, पोस्ट खानपुर, जिला हरिद्वार व तैनाती ऊधमसिंह नगर।
  • महेंद्र सिंह चौहान निवासी जसपुर खुर्द काशीपुर, जिला ऊधमसिंह नगर।

Dehradun Crime : आसिफ ने करन बनकर पहले महिला से की दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.