Move to Jagran APP

तीन दिन में मिलेगा उत्तराखंड के एक लाख कार्मिकों का वेतन

अप्रैल माह का एक पखवाड़ा बीतने के बाद भी कर्मचारियों को वेतन न मिल पाने को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने कोषागार निदेशालय का घेराव कर दिया।

By Edited By: Published: Tue, 16 Apr 2019 08:22 PM (IST)Updated: Wed, 17 Apr 2019 10:55 AM (IST)
तीन दिन में मिलेगा उत्तराखंड के एक लाख कार्मिकों का वेतन
तीन दिन में मिलेगा उत्तराखंड के एक लाख कार्मिकों का वेतन

देहरादून, जेएनएन। अप्रैल माह का एक पखवाड़ा बीतने के बाद भी कर्मचारियों को वेतन न मिल पाने को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने कोषागार निदेशालय का घेराव कर दिया। 

loksabha election banner

इस दौरान निदेशालय के अधिकारियों के साथ किए गए मंथन के बाद आश्वासन दिया गया कि तीन दिन के भीतर सभी कार्मिकों को वेतन जारी कर दिया जाएगा। साथ ही कोषागार के इंटीग्रेटेड फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम (आइएफएमएस) के सॉफ्टवेयर में सुधार कर कर्मचारियों की अन्य समस्याएं भी दूर कर दी जाएंगी। 

बड़ी संख्या में कर्मचारी लक्ष्मी रोड स्थित कोषागार निदेशालय पर धमक पड़े। कर्मचारी नेता ठा. प्रहलाद सिंह ने बिना उचित तैयारी व प्रशिक्षण के कोर ट्रेजरी सिस्टम की जगह आइएफएमएस के सॉफ्टवेयर को शुरू करने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आधा अप्रैल बीत जाने के बाद भी आधे कार्मिकों को ही मार्च का वेतन मिल पाया है। इसके अलावा नए सॉफ्टवेयर में भत्तों को दर्ज ही नहीं किया जा सका है। 

हालांकि, इस दौरान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता करते हुए निदेशक एलएन पंत व अपर निदेशक एएस चौहान ने आश्वासन दिया कि शेष एक लाख कार्मिकों को तीन दिन के भीतर वेतन जारी कर दिया जाएगा। वहीं, जिलाधिकारियों से भी सहयोग मांगा जा रहा है कि वह ऐसे आहरण वितरण अधिकारियों (डीडीओ) की सूची तैयार करें जो नए सिस्टम में काम करने में असहज महसूस कर रहे हैं। 

इसके साथ ही नए सॉफ्टवेयर में भत्तों को दर्ज कराकर मई माह से सभी सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। घेराव करने वालों में प्रदीप कोहली, अरुण पांडे, एनके त्रिपाठी, राजेश शुक्ला, आरपी रतूड़ी, ओमवीर सिंह, गुड्डी मटूड़ा, रेणू लांबा आदि शामिल रहे। 

22 को दिया जाएगा प्रशिक्षण 

कोषागार निदेशक ने कहा कि 22 अप्रैल को सभी विभागों के आहरण वितरण अधिकारियों व वित्त नियंत्रकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वह बजट पास करने के लिए बनाई गई नई प्रणाली को भली-भांति समझ सकें। दून में 60 फीसद का वेतन जारी देहरादून के मुख्य कोषाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि देहरादून जिले के करीब 60 फीसद कार्मिकों का वेतन जारी कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुराने सिस्टम में बजट पास करने के साथ ही उसके बिल प्रिंटशीट में कोषागार कार्यालय में लाए जाते थे, जबकि नई व्यवस्था में सबकुछ ऑनलाइन हो गया है। अब संबंधित कार्यालय से ऑनलाइन भुगतान बनकर कोषागार में आते हैं और फिर यहां से उसे आरबीआइ की साइट पर भेज दिया जाता है। आरबीआइ से सीधे संबंधित खातों में भुगतान जारी कर दिया जाता है।

1500 पुलिस कर्मियों का वेतन गायब! 

यह बात भी सामने आ रही है कि कोषागार से करीब 1500 पुलिस कर्मियों का वेतन जारी करने के बाद भी उनके खातों में नहीं पहुंचा है। इसको लेकर अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुछ अन्य कार्मिकों व पेंशनरों के मामले में भी ऐसा ही हुआ था, जिनकी राशि करीब दो-तीन दिन बाद खाते में पहुंची। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि संबंधित पुलिस कर्मियों का वेतन भी स्वत: ही उनके खातों में चला जाएगा। 

हालांकि, इस मामले में कोषागार के अधिकारी कुछ भी खुलकर कहने से बच रहे हैं। साथ ही वह आशंकित भी हैं कि यदि वेतन जल्द खातों में नहीं पहुंचा तो उसकी रिकवरी कैसे की जाएगी। अभी तक स्पष्ट रूप से कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है।

यह भी पढ़ें: वित्तीय वर्ष के पहले महीने उत्तराखंड सरकार ने लिया 500 करोड़ कर्ज

यह भी पढ़ें: वन विभाग में बगैर टेंडर के किया 1.59 करोड़ का भुगतान, अब शुरू हुई जांच

यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले का असली राजदार अब भी जांच से दूर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.