Move to Jagran APP

Top Dehradun News of the day, 31st January 2020: सीएए का विरोध देश के साथ गद्दारी, साध्वी पद्मावती हुईं डिस्चार्ज, फिर बदल सकता है मौसम

दून में तीन खबरें चर्चा में रहीं। सीएए का विरोध देश के साथ गद्दारी साध्वी पद्मावती हुईं डिस्चार्ज फिर बदल सकता है मौसम।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Fri, 31 Jan 2020 08:53 PM (IST)Updated: Fri, 31 Jan 2020 08:53 PM (IST)
Top Dehradun News of the day, 31st January 2020: सीएए का विरोध देश के साथ गद्दारी, साध्वी पद्मावती हुईं डिस्चार्ज, फिर बदल सकता है मौसम
Top Dehradun News of the day, 31st January 2020: सीएए का विरोध देश के साथ गद्दारी, साध्वी पद्मावती हुईं डिस्चार्ज, फिर बदल सकता है मौसम

देहरादून, जेएनएन। देहरादून में तीन खबरें चर्चा में रहीं। पहली, देश में भय फैलाकर मुस्लिमों को भड़काया जा रहा है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), एनआरसी के बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है। वहीं, गंगा की अविरलता की मांग को लेकर डेढ़ माह अनशन पर रहीं साध्वी पदमावती को दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इधर, उत्तराखंड में इन दिनों मौसम राहत दे रहा है, लेकिन कड़ाके की ठंड लोगों को बेचैन कर रही है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम फिर करवट बदल सकता है। 

prime article banner

सीएए का विरोध देश के साथ गद्दारी 

देश में भय फैलाकर मुस्लिमों को भड़काया जा रहा है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), एनआरसी के बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है। इस कानून का विरोध देश के साथ गद्दारी है। यह कानून नागरिकता देने के लिए है ना कि किसी से नागरिकता छीनने के लिए। वर्तमान सरकार अल्पसंख्यकों को सम्मान और सुरक्षा देने की दिशा में कार्य कर रही है, जबकि कुछ पढ़े-लिखे अनपढ़ देश का माहौल खराब कर रहे हैं। यह बातें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच उत्तराखंड के मार्गदर्शक और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहीं।

साध्वी पद्मावती हुईं डिस्चार्ज 

गंगा की अविरलता की मांग को लेकर डेढ़ माह अनशन पर रहीं साध्वी पदमावती को दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय से डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति अब सामान्य है। शुक्रवार की देर शाम उन्हें हरिद्वार भेज दिया गया। बता दें, हरिद्वार स्थित मातृसदन में अनशन पर बैठी साध्वी पदमावती को वीरवार रात हालत बिगड़ने पर दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने इलाज कराने से मना करा दिया। साध्वी मातृसदन में ही इलाज कराने पर अड़ी रहीं। अस्पताल पहुंचे डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने साध्वी के माध्यम से फोन पर मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद से वार्ता की। स्वामी शिवानंद ने भी यही कहा कि साध्वी का जो भी इलाज किया जाए आश्रम में ही किया जाए। बहरहाल शाम को तमाम रिपोर्ट सामान्य आने पर अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। 

फिर बदल सकता है मौसम 

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम राहत दे रहा है, लेकिन कड़ाके की ठंड लोगों को बेचैन कर रही है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम फिर करवट बदल सकता है। इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। प्रदेश में शुक्रवार को मसूरी समेत प्रदेश के सात शहरों में न्यूनतम तापमान शून्य के करीब रहा। पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में मुश्किलों का दौर अभी थमा नहीं है। करीब 150 गांवों में बिजली अभी बहाल नहीं हो पाई है, वहीं गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ हाईवे समेत एक दर्जन सड़कों पर यातायात बाधित है। 

यह भी पढ़ें: Top Dehradun News of the day, 29th January 2020: उत्तराखंड में भारी हिमपात, बिजली कर्मचारियों के लिए दरें तय, हर महीने 10 करोड़ का जंक फूड खा रहा दून


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK