Move to Jagran APP

Top Dehradun News of the day, 23rd November 2019: भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड में भी साबित कर चुके हैं सियासी हुनर, देवेंद्र फडणवीस को सीएम ने बधाई, रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

एक महीने तक चली उठापटक के बाद भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sat, 23 Nov 2019 07:05 PM (IST)Updated: Sat, 23 Nov 2019 07:05 PM (IST)
Top Dehradun News of the day, 23rd November 2019: भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड में भी साबित कर चुके हैं सियासी हुनर,  देवेंद्र फडणवीस को सीएम ने बधाई, रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
Top Dehradun News of the day, 23rd November 2019: भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड में भी साबित कर चुके हैं सियासी हुनर, देवेंद्र फडणवीस को सीएम ने बधाई, रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

देहरादून, जेएनएन। शनिवार को तीन खबरें चर्चा में रहीं। पहली, चुनाव नतीजे आने के तकरीबन एक महीने तक चली उठापटक के बाद शनिवार को भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी। दूसरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में फिर से देवेंद्र फडणवीस ने शपथ लेने पर सूबे के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। तीसरी, रोडवेज कार्यशाला की जमीन बिना प्रतिपूर्ति शहरी विकास विभाग को देने के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने एक घंटे बस संचालन बंद रख अपना आंदोलन शुरू कर दिया।

loksabha election banner

भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड में भी साबित कर चुके हैं सियासी हुनर

उत्तराखंड के भगतदा यानी भगत सिंह कोश्यारी भले ही अपनी सादगी और विनोदी स्वभाव के लिए जाने जाते हों, लेकिन भाजपा के भीतर और बाहर धारदार रणनीति उनकी खास पहचान रही है। खासतौर पर उत्तराखंड की सियासत में यही कुव्वत उनकी बड़ी पहचान रही है। कोश्यारी का यही सियासी अनुभव आखिरकार महाराष्ट्र के राज्यपाल के तौर पर काम आया। चुनाव नतीजे आने के तकरीबन एक महीने तक चली उठापटक के बाद शनिवार को उन्होंने महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी। 

देवेंद्र फडणवीस के दोबारा महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री बनने पर सीएम त्रिवेंद्र ने दी बधाई

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में फिर से देवेंद्र फडणवीस ने शपथ लेने पर सूबे के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही अजीत पवार को उपमुख्‍यमंत्री बनने पर बधाई उी। सीएम ने कहा कि नई सरकार महाराष्ट्र की विकास यात्रा को निरंतर जारी रखते हुए और तीव्र गति से प्रगति करेगी। महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन सरकार के गठन और देवेंद्र फडणवीस के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा मुनिकीरेती के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई। मंडल अध्यक्ष राकेश राकेश सेंगर ने कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस का कार्य सराहनीय रहा है। 

यह भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस के दोबारा महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री बनने पर सीएम त्रिवेंद्र ने दी बधाई

रोडवेज कर्मचारियों ने एक घंटे बसों का संचालन रखा बंद

रोडवेज कार्यशाला की जमीन बिना प्रतिपूर्ति शहरी विकास विभाग को देने के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने एक घंटे बस संचालन बंद रख अपना आंदोलन शुरू कर दिया। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर आइएसबीटी पर कमर्चारियों ने बसें रोकी। देहरादून मंडल के साथ ही नैनीताल और टनकपुर मंडल में भी आंदोलन चल रहा है। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भजी की। यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि कार्यशाला की जमीन और नई कार्यशाला बनाने की एवज में सरकार रोडवेज को 300 करोड़ रुपये की प्रतिपूर्ति दे। इसके साथ ही देहरादून आईएसबीटी का स्वामित्व शहरी विकास से लेकर रोडवेज को दिया जाए।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को रुड़की नगर निगम चुनाव में बेहतर नतीजों की उम्मीद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.