Move to Jagran APP

Top Dehradun News of the day, 19th August 2019: सीएम ने गृह मंत्री से की मुलाकात, मसूरी एवं देहरादून में डिजिटल मास्टर प्लान लागू करें, बाइक सवार ने पीएसी जवान को मारी टक्कर

सीएम ने केंद्रीय गृह मंत्री से भेंट कर उन्हें उत्तराखंड में अतिवृष्टि से हुई जन-धन हानि की जानकारी दी। वहीं प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने एमडीडीए विभाग की समीक्षा की।

By Sunil NegiEdited By: Published: Mon, 19 Aug 2019 07:46 PM (IST)Updated: Mon, 19 Aug 2019 07:46 PM (IST)
Top Dehradun News of the day, 19th August 2019: सीएम ने गृह मंत्री से की मुलाकात,  मसूरी एवं देहरादून में डिजिटल मास्टर प्लान लागू करें, बाइक सवार ने पीएसी जवान को मारी टक्कर
Top Dehradun News of the day, 19th August 2019: सीएम ने गृह मंत्री से की मुलाकात, मसूरी एवं देहरादून में डिजिटल मास्टर प्लान लागू करें, बाइक सवार ने पीएसी जवान को मारी टक्कर

देहरादून, जेएनएन। देहरादून में तीन खबरें चर्चा में रहीं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में नार्थ ब्लाक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर उन्हें उत्तराखंड में अतिवृष्टि से हुई जन-धन हानि की जानकारी दी। वहीं, प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा सभाकक्ष में एमडीडीए विभाग की समीक्षा की। बैठक में मसूरी एवं देहरादून में डिजिटल मास्टर प्लान लागू करने का निर्देश दिया गया। दूसरी ओर, किशननगर चौक पर चेकिंग के दौरान रोके जाने पर बाइक सवार युवक ने पीएसी जवान को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक खुद भी गिर गया।

loksabha election banner

सीएम रावत ने गृह मंत्री शाह से की मुलाकात

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में नार्थ ब्लाक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर उन्हें उत्तराखंड में अतिवृष्टि से हुई जन-धन हानि की जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दैवीय आपदा से इस वर्ष राज्य के विभिन्न स्थानों पर 32 से अधिक लोगों की मौत हुई है। राज्य में प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार लगभग 175 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने आपदाग्रस्त स्थानों पर संचालित बचाव व राहत कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश में आपदा की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री को केंद्र से हर आवश्यक सहयोग दिए जाने के प्रति आश्वस्त किया।

मसूरी एवं देहरादून में डिजिटल मास्टर प्लान लागू करें:  मदन कौशिक

प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा सभाकक्ष में एमडीडीए विभाग की समीक्षा की। बैठक में मसूरी एवं देहरादून में डिजिटल मास्टर प्लान लागू करने का निर्देश दिया गया। देहरादून के बाद मसूरी में मास्टर प्लान लागू किया जाएगा। देहरादून मसूरी एक साथ इसको डिजिटल रूप दिया जायेगा। डिजिटल मैप को रेवन्यू मैप से ओवर लैप करा कर लैण्ड यूज की जानकारी ली जायेगी।इसके लिए जीआइएस सेटेलाइट सर्वे, जीआइएस पोर्टल का उपयोग किया जाएगा। डिजिटल मास्टर प्लान को फरवरी-2020 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।  सभी को आवास योजना के अन्तर्गत एमडीडीए द्वारा बनाये जाने वाले आवासीय योजना आइएसबीटी योजना, आमवाला तरला योजना एवं ट्रांसपोर्ट नगर योजना की समीक्षा की गई। इसके संबंध में निर्देश दिया गया कि लाभार्थियों को उक्त आवास का शीघ्र कब्जा दिया जाए।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की चट्टानों पर उगेगी सेहत की बूटी, पढ़िए पूरी खबर

चेकिंग के दौरान बाइक सवार ने पीएसी जवान को मारी टक्कर

किशननगर चौक पर चेकिंग के दौरान रोके जाने पर बाइक सवार युवक ने पीएसी जवान को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक खुद भी गिर गया। घटना में पीएसी जवान और बाइक पर युवक के साथ बैठी युवती को काफी चोटें आई हैं। पुलिस ने युवक को मौके से गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश कर दिया, जहां से उसे जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया गया। युवक के खिलाफ कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: मखमली बुग्याल में उत्सव का उल्लास खेली मक्खन की होली


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.