Move to Jagran APP

Admission in Kendriya Vidyalaya: केवि में पहली कक्षा में दाखिलों के लिए 3200 सीटों पर 11162 आवेदन

Admission in Kendriya Vidyalaya प्रदेशभर के 47 केवि में पहली कक्षा की 3200 सीटों के लिए 11162 आवेदन आए हैं। इसमें 6064 बालक और 5098 बालिकाएं शामिल हैं।

By Edited By: Published: Fri, 07 Aug 2020 10:39 PM (IST)Updated: Sat, 08 Aug 2020 02:00 PM (IST)
Admission in Kendriya Vidyalaya: केवि में पहली कक्षा में दाखिलों के लिए 3200 सीटों पर 11162 आवेदन
Admission in Kendriya Vidyalaya: केवि में पहली कक्षा में दाखिलों के लिए 3200 सीटों पर 11162 आवेदन

देहरादून, जेएनएन। Admission in Kendriya Vidyalaya  प्रदेश के केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में आवेदन का समय शुक्रवार को खत्म हो गया। प्रदेशभर के 47 केवि में पहली कक्षा की 3200 सीटों के लिए 11162 आवेदन आए हैं। इसमें 6064 बालक और 5098 बालिकाएं शामिल हैं। यानि हर सीट पर तीन से ज्यादा छात्रों की दावेदारी है। 

loksabha election banner

केवि में दाखिलों की राह इस साल भी आसान नहीं होगी। दो हफ्ते तक चली आवेदन प्रक्रिया में ही 11162 आवेदन पहली कक्षा के लिए आ गए हैं। हर साल की तरह इस साल भी सबसे ज्यादा मारामारी केवि ओएनजीसी में दाखिलों के लिए है। यहां 80 सीटों पर 1025 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। यानि कि एक सीट के लिए 13 छात्र दावेदार होंगे। इसके बाद केवि एफआरआइ की 80 सीटों के लिए 925 छात्रों ने आवेदन किया है। यानि यहां एक सीट पर 12 दावेदार होंगे। इसके बाद आइटीबीपी की 160 (120 सुबह एवं 60 सीटें शाम की शिफ्ट) सीटों के लिए 728 आवेदन आए हैं। बता दें कि प्रदेश में कुल 45 केवि हैं लेकिन पहली कक्षा में दाखिलों के लिहाज से केवि आइटीबीपी एवं केवि हल्द्वानी की शाम वाली पाली को अलग गिना जाता है।

11 अगस्त को जारी होगी पहली सूची

केवि देहरादून संभाग के प्रभारी उपायुक्त विनोद कुमार ने बताया कि पंजीकृत छात्रों की पहली व दूसरी सूची 11 व 24 अगस्त को जारी होगी। सीटें खाली रहने पर 26 अगस्त को तीसरी सूची जारी की जाएगी। सेवा श्रेणी वरियता क्रम में चयनित छात्रों की सूची 27 व 29 अगस्त को जारी होगी। शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत पात्र छात्रों के रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त से पांच सितंबर तक होंगे। 

ये है राज्य के सात टॉप केवि

  • केवि का नाम-------कितनी सीट--------कितने आवेदन
  • ओएनजीसी--------------80---------------1025
  • एफआरआइ-------------80-----------------925
  • आइटीबीपी-------------160-----------------728
  • हाथीबड़कला नंबर- 2---80-----------------597
  • ओएलएफ-----------------80-----------------691
  • आइएमए----------------120-----------------586
  • रुड़की नंबर-01---------120-----------------573

यह भी पढ़ें: एमकेपी पीजी कॉलेज में स्‍नातक और स्‍नाकोत्‍तर के लिए 31 अगस्‍त तक करें ऑनलाइन पंजीकरण

दाखिले के लिए दस्तावेज

छात्र का बर्थ सर्टिफिकेट, पते के दस्तावेज, अगर अभिभावक किसी भी केंद्रीय या राजकीय विभाग में काम करते हैं तो उसका प्रमाण पत्र, आधार या कोई दूसरा आइडी कार्ड। बीपीएल एवं आरटीई में दाखिले के लिए संबंधित दस्तावेज जमा करने होंगे।

 यह भी पढ़ें: डीएवी पीजी कॉलेज में स्नातक की 3815 सीटों के लिए दाखिले शुरू, ऑनलाइन होगा एडमिशन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.