Move to Jagran APP

बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने थाली बजाकर किया विरोध

राज्य के बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सरकार को जगाने के लिए पांच सितंबर को शाम पांच बजकर पांच मिनट पर स्वजनों के साथ घर में थाली बजाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।

By Edited By: Published: Sat, 05 Sep 2020 09:20 PM (IST)Updated: Sun, 06 Sep 2020 05:29 PM (IST)
बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने थाली बजाकर किया विरोध
बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने थाली बजाकर किया विरोध

देहरादून,जेएनएन। राज्य के बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सरकार को जगाने के लिए पांच सितंबर को शाम पांच बजकर पांच मिनट पर स्वजनों के साथ घर में थाली बजाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उत्तराखंड राज्य टीईटी बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ के आह्वान पर किया गया। प्रशिक्षितों की मांग है कि प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त चार हजार पदों पर भर्ती शुरू की जाए।

loksabha election banner

शनिवार को महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि राज्य में 40 हजार बीएड प्रशिक्षितों ने 2011 और 2013 में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास की, मगर इनमें से अधिकांश को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है। जबकि, एनसीटीई ने टीईटी प्रमाण पत्र की वैधता केवल सात साल ही रखी है। इससे बेरोजगारों में निराशा है। बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय से गुहार लगाई है कि उनकी मांगों पर शीघ्र अमल किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव राणा, महासचिव बलबीर बिष्ट, उपाध्यक्ष नरेंद्र तोमर, अरविंद राणा, नवल किशोर, अरुण मेंदोला, राकेश रौथाण, पवन जगवाण, सूर्य मोहन परमार, मनमोहन सिंह, गरिमा, मनमोहन सिंह आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में विजिलेंस अब आरटीआइ के दायरे से हुआ बाहर, इसलिए उठाया गया कदम 

हरीश रावत ने घर में बजाई थाली 

उधर, काग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी प्रशिक्षित बेरोजगारों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए जाखन के पास ओल्ड मसूरी रोड स्थित अपने आवास में थाली बजाकर सरकार का विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे समते सेट्रल बोर्ड की सभी भर्तियों को केंद्र सरकार जानबूझकर टाल रही है। युवाओं को बहलाने के लिए एकीकृत भर्ती का जुमला उछाला जा रहा है। नौजवान सरकार के इस खेल को समझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उच्च हिमालयी क्षेत्र के गांवों की आजीविका संवारेगी कंडाली, कई उत्पाद किए जा सकते हैं तैयार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.