Move to Jagran APP

लेखनरूपी कला को अपनाएं छात्र-छात्राएं

द इंडियन पब्लिक राजावाला में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रस्तरीय अंतरविद्यालय में आयोजित आशुभाषण व आशु निबंध प्रतियोगिता संपन्न

By JagranEdited By: Published: Sun, 12 Aug 2018 08:10 PM (IST)Updated: Sun, 12 Aug 2018 08:10 PM (IST)
लेखनरूपी कला को अपनाएं छात्र-छात्राएं
लेखनरूपी कला को अपनाएं छात्र-छात्राएं

जागरण संवाददाता, विकासनगर: द इंडियन पब्लिक राजावाला में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रस्तरीय अंतरविद्यालय पंडित भानु प्रताप शुक्ल आशुभाषण व आशुनिबंध लेखन प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गई। आशुभाषण में डीएवी पब्लिक स्कूल देहरादून की मेधा रावत व आशुनिबंध में विद्या ज्ञान पब्लिक स्कूल सीतापुर उत्तर प्रदेश के अवनीश को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

loksabha election banner

आरएसएस प्रचारक, प्रखर ¨चतक, लेखक रहे पंडित भानु प्रताप शुक्ल की स्मृति में शनिवार को आशुभाषण व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। रविवार को परिणाम घोषित किए गए। इस मौके पर गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने छात्र छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया, कहा कि अनुशासन में रहकर ही सफलता के आयाम छुए जा सकते हैं। कहा कि सर्वागीण विकास के लिए अनुशासन पहली सीढ़ी है। सकारात्मक सोच रखकर समाजरूपी चावलों की थाली से समस्या रूपी कंकर हमें ही बीनने होंगे। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को लेखन रूपी कला को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच आकर उन्हें अपने बचपन के दिन याद आ गए। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड से 36 विद्यालयों से आए प्रतिभागियों में आशु निबंध प्रतियोगिता में विद्या ज्ञान पब्लिक स्कूल सीतापुर उतर प्रदेश के अवनीश कुमार को प्रथम पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी व 51 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई। द्वितीय स्थान पर समर वैली पब्लिक स्कूल देहरादून की ¨रपल नेगी को 25 हजार रुपये व तृतीय स्थान पर वाइनबर्ग एलन स्कूल मसूरी को 10 हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। आशु भाषण में प्रथम पुरस्कार डीएवी पब्लिक स्कूल देहरादून की मेधा रावत को, द्वितीय पुरस्कार केंद्रीय विद्यालय आइएमए की सोनम व तृतीय पुरस्कार आरआइएमसी के प्रियांशु झा को प्रदान किया गया। विद्यालय चेयरमैन व राज्य सभा सांसद आरके सिन्हा ने पंडित भानु प्रताप शुक्ल को सच्चे मार्गदर्शक बताया।

इस मौके पर राजनाथ ¨सह सूर्य, बुद्धिनाथ मिश्र, विजया जुगरान, सतेंद्र पांडेय, निदेशक अजय कुमार ¨सह, प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा, रत्ना सिन्हा, एसके गुप्ता आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.