Move to Jagran APP

छठे वार्षिक खेल दिवस में खिलाड़‍ियों ने दिखाया दमखम, ट्रोजन हाउस बना ओवरआल चैंपियन

तुलाज इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को आयोजित छठे वार्षिक खेल दिवस में खिलाडिय़ों ने विभिन्न स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाया। ट्रोजन हाउस ओवरआल चैंपियन बना। वहीं उपविजेता की ट्राफी ओलंपियन हाउस को प्रदान की गई। स्पार्टन हाउस को बेस्ट मार्चपास्ट हाउस घोषित किया गया।

By Sumit KumarEdited By: Published: Sun, 09 Jan 2022 04:52 PM (IST)Updated: Sun, 09 Jan 2022 04:52 PM (IST)
छठे वार्षिक खेल दिवस में खिलाड़‍ियों ने दिखाया दमखम, ट्रोजन हाउस बना ओवरआल चैंपियन
छठे वार्षिक खेल दिवस में खिलाडिय़ों ने विभिन्न स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाया।

जागरण संवाददाता, देहरादून : तुलाज इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को आयोजित छठे वार्षिक खेल दिवस में खिलाडिय़ों ने विभिन्न स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाया। ट्रोजन हाउस ओवरआल चैंपियन बना। वहीं उपविजेता की ट्राफी ओलंपियन हाउस को प्रदान की गई। स्पार्टन हाउस को बेस्ट मार्चपास्ट हाउस घोषित किया गया। टाइटन हाउस को बेस्ट डिसिप्लिन हाउस का पुरस्कार दिया गया।

loksabha election banner

तुलाज इंटरनेशनल स्कूल केनिदेशक रौनक जैन ने प्रतियोगिता की शुरुआत की। वार्षिक खेल दिवस की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध भारतीय रेसलर साक्षी मलिक रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय फ्री स्टाइल रेसलर सत्यव्रत कादियान व पूर्व भारतीय एथलीट भीम सिंह उपस्थित रहे। छात्रों को संबोधित करते हुए रेसलर साक्षी मलिक ने कहा, मैं यहां मौजूद सभी छात्रों के खेल प्रदर्शन को देखकर बेहद खुश हूं और गर्व महसूस कर रही हूूं। स्कूल स्तर पर आयोजित खेल गतिविधियां छात्रों को अपनी छिपी प्रतिभा दिखाने के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करती है।

साक्षी एक प्रसिद्ध भारतीय फ्रीस्टाइल रेसलर हैं और ओलिंपिक 2016 में कांस्य पदक विजेता, राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2016 और पद्मश्री पुरस्कार विजेता 2017 रह चुकी हैं। समापन अवसर पर तुलाज ग्रुप के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने खेल प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए छात्रों व शिक्षकों को बधाई दी।

केयर डिटरजेंट्स के लकी ड्रा में डीलरों ने जीते उपहार

केयर डिटरजेंट्स प्रा.लि. ने डीलरों के लिए लकी ड्रा का आयोजन किया है। ड्रा में डीलरों ने ढेरों आकर्षक उपहार जीते। विशेषकर डीलरों को टीवी, मोटरसाइकिल, स्कूटर से लेकर कार तक जीतने का मौका मिला।

कानपुर के लीजपत भवन में आयोजित लकी ड्रा का उद्घाटन कंपनी के निदेशक जितेंद्र कटारिया व कमल कटारिया ने किया। इस अवसर पर निदेशक कमल कटारिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन से कंपनी व डीलरों के बीच संबंध प्रगाढ़ होते हैं। लिहाजा, कंपनी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। उन्होंने कहा कि बर्तनों को साफ रखने के लिए कंपनी ने नया डिशवाश 'सोरो' भी बाजार में उतारा है। यह कंपनी के बेहतर उत्पाद में से एक है और भरोसेमंद उत्पादों की बदौलत ही कंपनी बाजार में निरंतर मजबूत हो रही है।

यह भी पढ़ें- बचपन में खेलती थी लड़कों संग, अब देश के लिए खेलेंगी वर्ल्ड कप; जानिए किसे अपना आइडल मानती हैं स्नेह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.