Move to Jagran APP

नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान, विभिन्न स्थानों से सात गिरफ्तार Dehradun News

नशे के खिलाफ देहरादून पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों से सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे शराब हेरोइन व गांजा भी बरामद किया गया।

By BhanuEdited By: Published: Fri, 11 Oct 2019 12:02 PM (IST)Updated: Fri, 11 Oct 2019 12:02 PM (IST)
नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान, विभिन्न स्थानों से सात गिरफ्तार Dehradun News
नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान, विभिन्न स्थानों से सात गिरफ्तार Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। नशे के खिलाफ देहरादून पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों से सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे शराब, हेरोइन व गांजा भी बरामद किया गया। 

loksabha election banner

रायपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 11.65 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों से सीओ जया बलूनी ने पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि वह बरेली से हेरोइन लेकर आते थे। 

इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपितों की पहचान अंशुल निवासी मोहिनी रोड, नया गांव, डालनवाला व सरबजीत निवासी शास्त्रीनगर, नेहरू कॉलोनी के रूप में हुई है। अंशुल के पास 5.82 ग्राम हेरोइन व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने बताया कि वह देहरादून कचहरी में वकालत करता है। 

वहीं सरबजीत प्राइवेट नौकरी करता है। उसके पास से 5.83 ग्राम हेरोइन व एक कार बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार यह दोनों बरेली से हेरोइन खरीद कर लाते थे और यहां स्कूल-कॉलेजों के युवाओं को बेचते थे। दोनों से इस संबंध में और भी जानकारी जुटाई जा रही है। 

गांजे के साथ चार तस्कर दबोचे

नेहरू कॉलोनी पुलिस ने रेलवे ग्राउंड, दीपनगर से चार तस्करों को 14 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान अनुज निवासी ग्राम नगलालोका थाना सासनी हाथरस, उत्तर प्रदेश, रविंद्र व धर्मेंद्र निवासी राजीवनगर केशवपुरी, डोईवाला व रफीक निवासी नंदा की चौकी, प्रेमनगर के रूप में हुई है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह आगरा से लाकर गांजा यहां बेचते थे। आरोपितों के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है। 

10 पेटी शराब सहित एक गिरफ्तार

मुनिकीरेती पुलिस ने पंचायत चुनाव के लिए तस्करी कर लाई गई 10 पेटी अंग्रेजी शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक पंचायत चुनाव को देखते हुए थाना क्षेत्र में अवैध शराब की रोकथाम के लिए सघन चेङ्क्षकग अभियान चलाया गया है। तपोवन चौकी के समीप एक डस्टर वाहन को जब किंग के लिए रोका गया तो इसमें कैसिनो प्राइड मेड इन हरियाणा की 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मौके से कुलदीप पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम खेड़ी थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया।

शराब तस्करी में आबकारी लिपिक निलंबित

आबकारी विभाग के जिन कार्मिकों पर शराब तस्करी पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी है, उन पर भी अब शराब तस्करी के आरोप लग रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में पिथौरागढ़ के जिला आबकारी कार्यालय में तैनात लिपिक नंद लाल को निलंबित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: लाखों की शराब से भरा ट्रक छोड़कर भागे तस्कर Dehradun News

आबकारी विभाग के अपर आयुक्त (कार्मिक) आलोक कुमार पांडे ने बताया कि आबकारी लिपिक निर्वाचन आयोग की प्लेट लगे वाहन में सफर कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने उनके वाहन से शराब बरामद की। आरोप है कि यह शराब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के किसी प्रत्याशी को पहुंचाई जा रही थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए संबंधित लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही प्रकरण में जांच कराई जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: चुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट, 345 पेटी शराब के साथ पांच गिरफ्तार Dehradun News


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.