Move to Jagran APP

चयनित शिक्षकों को राज्‍य स्‍थापना दिवस पर मिलेगा भक्तदर्शन उच्च शिक्षा गौरव पुरस्कार

शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए भक्तदर्शन उच्च शिक्षा गौरव पुरस्कार को चयनित शिक्षकों को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नौ नवंबर को सम्मानित किया जाएगा। इससे आगे के वर्षों में पुरस्कार के लिए चुने जाने वाले शिक्षकों को फरवरी माह में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

By Sumit KumarEdited By: Published: Fri, 02 Oct 2020 06:30 AM (IST)Updated: Fri, 02 Oct 2020 06:30 AM (IST)
चयनित शिक्षकों को राज्‍य स्‍थापना दिवस पर मिलेगा भक्तदर्शन उच्च शिक्षा गौरव पुरस्कार
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

देहरादून, राज्य ब्यूरो। शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए भक्तदर्शन उच्च शिक्षा गौरव पुरस्कार को चयनित शिक्षकों को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नौ नवंबर को सम्मानित किया जाएगा। इससे आगे के वर्षों में पुरस्कार के लिए चुने जाने वाले शिक्षकों को फरवरी माह में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 

loksabha election banner

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में गुरुवार को विधानसभा स्थित सभा कक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि चालू शैक्षिक सत्र समेत अगले वर्षों में चयनित शिक्षकों को डॉ भक्तदर्शन के जन्मदिवस के मौके पर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होने बताया कि नया शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले सरकारी डिग्री कॉलेजों में शत-प्रतिशत शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। शिक्षकों के रिक्त 350 पदों का अधियाचन राज्य लोक सेवा आयोग को भेजने के निर्देश दिए गए।उन्होंने बताया कि राज्य के सभी 105 सरकारी डिग्री कॉलेजों में प्राचार्यों के सभी पद भरे हैं। शिक्षकों के 92 फीसदी पदों पर तैनाती की गई है। इनमें संविदा एवं अतिथि शिक्षक भी शामिल हैं। उन्होंने कॉलेजों में स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम संचालित करने को शीघ्र फैकल्टी की तैनाती करने के निर्देश भी दिए। विभागीय मंत्री ने नया शैक्षिक सत्र शुरू करने, नए पीजी कॉलेजों की स्थापना, राज्य सेक्टर व रूसा के अंतर्गत डिग्री कॉलेज भवनों के निर्माण कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया। साथ ही नई शिक्षा नीति पर चर्चा की। डॉ रावत ने बताया कि कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नेटवर्क कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी। इस योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नवरात्रों पर रायपुर डिग्री कॉलेज से करेंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय व कॉलेजों में निर्माण कार्यों के लिए शासन से जल्द धनराशि जारी करने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में स्कूल खोलने पर कैबिनेट लेगी फैसला, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने दिए निर्देश

बैठक में उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव आनंद बर्धन, रुसा के सलाहकार प्रो एमएसएम रावत व प्रो केडी पुरोहित, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ कुमकुम रौतेला, आइटीडीए निदेशक अमित सिन्हा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।इनसेट: चार डिग्री शिक्षकों का हुआ पुरस्कार के लिए चयनदेहरादून: सरकारी डिग्री कॉलेजों के चार उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन भक्तदर्शन उच्च शिक्षा गौरव पुरस्कार के लिए हुआ है। इनमें राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की डॉ एसडी तिवारी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के डॉ संजय कुमार, राजकीय महाविद्यालय पतलोट के डॉ एमसी पांडे व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश के डॉ सत्येंद्र कुमार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत, 365 नए मामले आए; 801 हुए स्‍वस्‍थ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.