Move to Jagran APP

IMA Passing Out Parade: पीओपी के लिए जारी हुआ यातयात प्लान, इसे देखकर ही घर से निकलें

IMA Passing Out Parade भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में आगामी 12 दिसंबर को पासिंग आउट परेड (पीओपी) होगी। पासिंग आउट परेड और इससे पहले होने वाले विभिन्न आयोजनों के लिए आइएमए के आसपास पांच दिसंबर और अगले सप्ताह आठ से 12 दिसंबर तक कई रूट पर यातायात डायवर्ट रहेगा।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Fri, 04 Dec 2020 10:36 AM (IST)Updated: Fri, 04 Dec 2020 04:06 PM (IST)
IMA Passing Out Parade: पीओपी के लिए जारी हुआ यातयात प्लान, इसे देखकर ही घर से निकलें
आइएमए पीओपी के लिए जारी हुआ यातयात प्लान।

जागरण संवाददाता, देहरादून। IMA Passing Out Parade भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में आगामी 12 दिसंबर को पासिंग आउट परेड (पीओपी) होगी। पासिंग आउट परेड और इससे पहले होने वाले विभिन्न आयोजनों के लिए आइएमए के आसपास इस शनिवार (पांच दिसंबर) और अगले सप्ताह आठ से 12 दिसंबर तक कई रूट पर यातायात डायवर्ट रहेगा। गुरुवार को पुलिस ने इन दिनों के लिए यातायात प्लान जारी किया। पुलिस ने इन दिनों पर आमजन से यातायात प्लान देखकर ही घर से निकलने की अपील की है।

loksabha election banner

यह है यातायात प्लान 

-आइएमए के आसपास जीरो जोन रहेगा। इस ओर कोई यातायात नहीं जाएगा।

-बल्लूपुर से आने वाला समस्त यातायात रांगणवाला चौकी आइएमए के पास से डायवर्ट कर मिट्ठीबेहड़ी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर भेजा जाएगा।

-प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आइएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर डायवर्ट कर रांगणवाला बैरियर से निकालकर पंडितवाड़ी की ओर से भेजा जाएगा।

-विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहां से वाहनों को शिमला बाईपास भेजा जाएगा।

-सहसपुर, सेलाकुई से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहा से सिंघनीवाला होते हुए शिमला बाईपास की ओर भेजा जाएगा।

-दून से विकासनगर-हरबर्टपुर जाने वाले भारी वाहनों को कमला पैलेस से डायवर्ट कर सेंट ज्यूड्स चौक होते हुए विकासनगर-धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा।

यह रहेगा रूट डायवर्जन का समय

-पांच दिसंबर को भारी वाहनों के लिए शाम को 6:45 बजे से रात्रि 12.45 बजे तक और अन्य के लिए सुबह सात बजे से दोपहर 12:30 बजे तक। 

-आठ दिसंबर को भारी वाहनों के लिए शाम 6:45 बजे से रात 12:45 बजे तक और अन्य के लिए सुबह सात बजे से दोपहर 12:30 बजे तक।

-नौ दिसंबर को भारी वाहनों के लिए सुबह 4:15 बजे से 7:45 बजे तक और अन्य के लिए शाम 4:30 बजे से 7:30 बजे तक।

-दस दिसंबर को भारी वाहनों के लिए सुबह 6:45 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक व शाम को 4:15 बजे से 7:45 बजे तक। अन्य के लिए सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और शाम को 4:30 बजे से 7:30 बजे तक। 

-11 दिसंबर को भारी वाहनों के लिए सुबह 7:15 बजे से 11.15 तक व शाम 4:15 बजे से रात 8:45 बजे तक। अन्य के लिए सुबह 7:30 बजे से 11:00 बजे तक और शाम 4:30 बजे से रात 8:30 बजे तक। 

-12 दिसंबर को भारी वाहनों के लिए सुबह 6:45 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और अन्य के लिए सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फाइलों में कैद होकर रह गए ड्रोन, अफीम-डोडा, पोश्त और खसखस की खेती पर रखी जानी थी नजर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.