Move to Jagran APP

यहां 16 महीने से अधर में है सड़क निर्माण, लोगों को रही परेशानी; जानिए

रायवाला गांव प्रतीतनगर तक करीब पांच किलोमीटर सड़क बेहद जर्जर हाल में है। सड़क पर फैला गंदा पानी और जलभराव राहगीरों के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Tue, 05 Nov 2019 04:22 PM (IST)Updated: Tue, 05 Nov 2019 08:51 PM (IST)
यहां 16 महीने से अधर में है सड़क निर्माण, लोगों को रही परेशानी; जानिए
यहां 16 महीने से अधर में है सड़क निर्माण, लोगों को रही परेशानी; जानिए

रायवाला, जेएनएन। रेल फाटक से लेकर रायवाला गांव प्रतीतनगर तक करीब पांच किलोमीटर सड़क बेहद जर्जर हाल में है। सड़क पर फैला गंदा पानी और जलभराव राहगीरों के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। इस सड़क के पांच किलोमीटर हिस्से की मरम्मत और चौड़ीकरण के लिए राज्य योजना से साढ़े पांच करोड़ रुपये मंजूर हैं। जुलाई 2018 में विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इस कार्य का शिलान्यास किया। कुछेक जगहों पर खुदाई के बाद अचानक काम बंद कर दिया गया। 16 महीने से सड़क निर्माण का काम अधर में लटका हुआ है।

loksabha election banner

हरिद्वार हाईवे से रायवाला, प्रतीतनगर और गौहरीमाफी ग्राम सभा को जोड़ने वाले बीईजी मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। क्षेत्र का मुख्य बाजार, मिलिट्री कैंट, कई सरकारी दफ्तर व इंटर कॉलेज इस मार्ग से जुड़े हैं। वहीं हनुमान चौक व शिव चौक के पास घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जलभराव से सड़क पर खतरनाक गड्ढे बने हुए हैं। बची हुई कसर सड़क की मरम्मत के नाम पर एक साल पहले की गई खुदाई और अधूरी बनी नालियों ने पूरी कर दी है। सिंडिकेट बैंक से लेकर प्रतीतनगर ढाल तक रिस रही सिचाई नहर भी राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। जलभराव से सड़क बदहाल है। ऐसे में लोगों को न केवल मुसीबत उठानी पड़ रही है बल्कि हर वक्त हादसे का खतरा भी बना रहता है।

पेयजल लाइन को खुदाई बनी परेशानी का सबब

रायवाला में नई पेयजल लाइन के लिए अब जल संस्थान ने भी सड़क की खुदाई शुरू की है। ऐसे में पहले से ही जर्जर सड़क राहगीरों के लिए और भी ज्यादा कष्टदायक हो गई है। मिट्टी सड़क पर बिखरी है जिससे सड़क कई जगहों पर बाधित है। जल संस्थान को यह कार्य अक्टूबर माह तक पूरा करना था लेकिन खुदाई का काम देर से शुरू होने से इसके नियत समय पर पूरा होने की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

गड्ढे में फंसी स्कूल बस

बुधवार को स्कूली बच्चों को लेने जा रही एक बस बीईजी रोड के किनारे पाइप लाइन के लिए की गई खुदाई में फंस गई। इससे सड़क पर काफी देर तक आवाजाही बाधित रही। चालक ने आसपास के लोगों की मदद से बस को बाहर निकाला। दरअसल रायवाला में पेयजल लाइन बिछाने के लिए खुदाई करने के बाद गड्ढों का ठीक से भरान नहीं किया जा रहा है। इन गड्ढों में आए दिन दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बल्लीवाला फ्लाईओवर: कितनी और मौतों का इंतजार है सरकार

अस्थायी खंड ऋषिकेश के एसओडी आरएस कैलखुरा ने बताया कि पहले कुछ जन प्रतिनिधियों की आपत्ति की वजह से सड़क निर्माण में देरी हुई। समय पर निर्माण सामग्री न मिलने की वजह से भी दिक्कत आई। वर्तमान में सड़क पर जल संस्थान द्वारा पेयजल लाइन बिछाने का काम भी कराया जा रहा है। इसके पूरा होते ही सड़क बनाने का काम शुरू हो जाएगा। कोशिश की जा रही है कि जल्द सड़क बना दी जाए।

यह भी पढ़ें: देहरादून में फ्लाईओवर पर अटके सीएम के आदेश, पढ़िए पूरी खबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.