Move to Jagran APP

आरएस क्लब ने फोड़ी हृषिकेश बसंतोत्सव की मटकी

हृषिकेश बसंतोत्सव के तीसरे दिन मटकी फोड़ प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। हजारों दर्शकों की भीड़ के बीच ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंची गो¨वदाओं की टीमों ने मटकी फोड़ने का प्रयास किया।

By Edited By: Published: Sat, 09 Feb 2019 09:37 PM (IST)Updated: Sat, 09 Feb 2019 09:37 PM (IST)
आरएस क्लब ने फोड़ी हृषिकेश बसंतोत्सव की मटकी
आरएस क्लब ने फोड़ी हृषिकेश बसंतोत्सव की मटकी
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : हृषिकेश बसंतोत्सव के तीसरे दिन मटकी फोड़ प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। हजारों दर्शकों की भीड़ के बीच ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंची गो¨वदाओं की टीमों ने मटकी फोड़ने का प्रयास किया। खास बात यह रही कि इस वर्ष पहली बार दो महिला टोलियां भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का हिस्सा बनी। शनिवार को झंडा चौक में हृषिकेश बसंतोत्सव की सबसे आकर्षण प्रतियोगिता मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एसीसी सीमेंट की ओर से आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, सेल्स हेड सुनील सजवाण, विवेक सक्सेना, नितिन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि विधासभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली टीम को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से दस हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को पांच हजार रुपये, जबकि बालिकाओं की दोनों टीमों को पांच-पांच ह•ार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार उत्तराखंड में विभिन्न त्योहारों के अवसर पर मेलों की परंपरा है उसी प्रकार ऋषिकेश बसंतोत्सव समिति के माध्यम से मटकी फोड़ कार्यक्रम का बृहद रूप धारण कर रहा है। प्रतियोगिता में कुल ग्यारह टीमों में हिस्सा लिया, जिनमें दो बालिकाओं की टीम भी शामिल थी। प्रतियोगिता में 15 फीट, 17 फीट, 19 फीट व 21 फीट पर मटकी को बांधकर अलग-अलग राउंड में टीमों को मौका दिया गया। अंत में सबसे कम समय में घंटी को छूने वाली आरएस क्लब की टीम को मटकी फोड़ने के लिए आमंत्रित किया गया। प्रतियोगिता में आरएस क्लब ने प्रथम, चंद्रेश्वर महादेव क्लब ने द्वतीय तथा पांडवाज ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि श्री भरत मंदिर इंटर कालेज की टीम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। आजाद न्यूज एजेंसी के संजीव गुप्ता को मुख्य अतिथि ने विजेता टीमों को ट्राफी प्रदान की। विनय मनमीत, चेतन शर्मा, व रामकृपाल गौतम के संचालन में चली प्रतियोगिता में बसंतोत्सव समिति के संयोजक हर्षवर्धन शर्मा, सुधीर कुकरेती, महासचिव विनय उनियाल, जयेंद्र रमोला, पं. रवि शास्त्री, दीप शर्मा, महंत विनय सारस्वत, अभिषेक शर्मा, डीबीपीएस रावत, राकेश मियां, वरुण शर्मा, वत्सल शर्मा, गो¨वद ¨सह रावत, अमित सक्सेना आदि उपस्थित थे। बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जमाया रंग हृषिकेश बसंतोत्सव के तीसरे दिन नगर व आसपास क्षेत्र के स्कूलों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग वर्गो में एकल व सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियां देकर रंग जमाया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महिला आयोग की अध्यक्ष विजया बड्थ्वाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में जीनियस अकेडमी, दर्शन महाविद्यालय, एसबीएम इंटर कॉलेज, एसबीएम पब्लिक स्कूल, पंजाब ¨सध क्षेत्र, जीजीआईसी, पूर्णानंद इंटर कॉलेज, लाल बहादुर शास्त्री, मदर मिरेकल, एनडीएस, हैप्पी होम, गंगोत्री विद्या निकेतन, प्रेमानंद स्कूल, आरपीएस, योगेंद्र पब्लिक स्कूल, ज्योति विशेष विद्यालय, पंजाब ¨सध क्षेत्र, चंद्रेश्वर पब्लिक स्कूल, हरिचंद कन्या इंटर कॉलेज सहित 26 विद्यालयों के 867 छात्र-छात्राओं ने ने भाग लिया। बच्चों ने गढ़वाल, जौनसारी, ¨हदी, पंजाबी, भोजपुरी आदि गीतों पर एकल व सामूहिक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां देकर रंग जमाया। डॉ. सुनील थपलियाल के संचालन में चले कार्यक्रम में बंशीधर पोखरियाल, धीरेंद्र जोशी, प्रबोध उनियाल, सुजाता श्रीधर, नर्मदा सेमवाल, मनोज सेठी, गो¨वद ¨सह रावत, डीपी रतूड़ी, कमल ¨सह राणा आदि उपस्थित थे। मानवेंद्र भंडारी एवं ललित टम्टा की जोड़ी ने जीता डबल्स ऋषिकेश वसंतोत्सव-2019 के अंतर्गत नत्था ¨सह पोखरियाल स्मृति बैड¨मटन प्रतियोगिता के डबल्स में मानवेंद्र भंडारी व ललित टम्टा ने जीत हासिल की। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के अंतिम दिन सभी वर्गो में फाइनल मुकाबले खेले गये। पुरुष श्रेणी के अंडर-13 में ओम राय ने सुजीत मंडल को हराकर जीत दर्ज की। वहीं अंडर- 15 में वैभव बिष्ट ने संभव ग्वड़ी को हरकार जीत दर्ज की। अंडर-19 में विनायक जिन्दे ने वैभव शर्मा को पराजित किया। वहीं ओपन ¨सगल्स में सिद्धांत रजवाड़ा ने विशाल मेहर को हराया। सीनियर डबल्स में एक कांटे की टक्कर में मानवेंद्र भंडारी एवं ललित टम्टा ने वरुण भाटिया एवं कमल डंग को हराकर फाइनल मुकाबला जीता। वहीं महिला श्रेणी में अदिति शर्मा ने राशि लखेड़ा के ऊपर जीत हासिल की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीओ ऋषिकेश विरेंद्र ¨सह रावत ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर दीप शर्मा, विनय उनियाल, जितेंद्र बिष्ट, लायंस क्लब अध्यक्ष अतुल जैन, सचिव हिमांशु अरोड़ा, अर¨वद ¨कगर, अमन आनंद विनीत गुलाटी, धीरज मखीजा, सुशील छाबड़ा, अभिनव गोयल, डॉ. गगन शर्मा, तरुण चोपड़ा, सुमित चोपड़ा, लविश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.