Move to Jagran APP

Republic day 2020: उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस की धूम, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया झंडारोहण

उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sun, 26 Jan 2020 08:20 AM (IST)Updated: Sun, 26 Jan 2020 03:41 PM (IST)
Republic day 2020: उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस की धूम,  राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया झंडारोहण
Republic day 2020: उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस की धूम, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया झंडारोहण

देहरादून, जेएनएन। 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने रविवार सुबह साढ़ें दस बजे परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली। इस दौरान सेना, आइटीबीपी, पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों सहित एनसीसी की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी।

loksabha election banner

राज्य के लोक कलाकारों ने भी अपनी नृत्य कला का मनोहारी प्रदर्शन किया। राज्यपाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्तव्यपरायण पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, स्थानीय विधायक खजान दास, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश सिंह, राज्यपाल सचिव आर के सुधांशु, सहित पुलिस तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विशिष्ट गणमान्य अतिथि एवं जनसामान्य भी उपस्थित थे। वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों एवं पुलिस के जवानों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। उधर, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय परिसर में ध्वजारोहण किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मार्चपास्ट

गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में विभिन्न सांस्कृतिक दलों की ओर से छोलिया, गढ़वाली, कौथिक, बसंत, हारूल, पौणा नृत्य, खुकुरी नृत्य, रंगपा नृत्य, नन्दादेवी राजजात आदि का प्रदर्शन किया गया। मोना बाली और हेमंत बिष्ट की ओर से कार्यक्रम में उद्घोषक के रूप में कार्य किया गया। परेड ग्राउंड में 12वीं गढ़वाल, आइटीबीपी, उत्तराखंड पुलिस, हिमाचल प्रदेश पुलिस, उत्तराखंड विशेष पुलिस, महिला दल 40 बटालियन पीएसी, उत्तराखण्ड विशेष पुलिस 31 बटालियन, होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी ब्वाइज-गर्ल्‍स तथा गौरव सेनानी प्लाटून ने मार्चपास्ट में प्रतिभाग किया। मार्चपास्ट करने वाली टुकड़ियों में 12वीं गढ़वाल राईफल को प्रथम, एनसीसी ब्वाइज एंड गर्ल्‍स को द्वितीय तथा आइटीबीपी दल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 

झांकियों का किया गया प्रदर्शन 

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान एमडीडीए, एसडीआरएफ, स्मार्ट सिटी, उरेडा विभाग, नागरिक उड्डयन विभाग, बाल विकास विभाग, स्वजल ग्राम विकास, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उद्योग विभाग एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं तथा नीतियों पर आधारित झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी को प्रथम, उरेडा विभाग को द्वितीय, उद्यान विभाग तथा संस्कृति एवं पर्यटन विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

राजभवन में ध्वजारोहण

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में सुबह साढ़े आठ बजे ध्वजारोहण करके राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले आजादी के महानायकों व संविधान निर्माताओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। राजभवन में ध्वजारोहण के पश्चात राजभवन के अधिकारियों व कर्मचारियों में मिठाईयां वितरित की।

मुख्य सचिव ने सचिवालय परिसर में किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय परिसर में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए उन्‍होंने कहा कि भारत का संविधान दुनिया के गौरवशाली संविधान के रूप में माना जाता है। उन्होंने इस गौरवशाली संविधान द्वारा बताये गये मार्ग पर दृढ़ता से अडिग रहने व अनुपालन करते रहने के लिए समस्त नागरिकों की सराहना की। मुख्य सचिव ने संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए कहा कि उस समय मुश्किल परिस्थितियों में संविधान के निर्माताओं ने गौरवशाली संविधान का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान शाश्वत मानव मूल्यों पर आधारित है तथा शाश्वत मानव मूल्यों पर आधारित इस गौरवशाली संविधान में संशोधन का भी प्राविधान है।

केंद्रीय गृह मंत्री पदक

-अखलाख हुसैन, आरक्षी. पीटीआई, पीटीसी नरेंद्रनगर।

-विरेंद्र कुमार गैरोला, उप निरीक्षक अध्यापक आरटीसी देहरादून।

-देवानंद बलूनी, उप निरीक्षक अध्यापक पीटीसी नरेंद्रनगर।

-भुवन चन्द्र भट्ट, उप निरीक्षक पीटीसीआई आरटीसी देहरादून।

-श्री मनीष जस्वाल, निरीक्षक, पीटीसी नरेन्द्रनगर।

उत्कृष्ट सेवा के लिए (सेवा के आधार पर) राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक

-विक्रम सिंह नेगी, उप निरीक्षक विशेष श्रेणी नागरिक पुलिस, जनपद हरिद्वार।

-हरि सिंह, हेड कान्स0 आई.आर.बी द्वितीय।

-कंवर पाल, आरक्षी, सतर्कता मुख्यालय देहरादून।

विशिष्ट कार्य के लिए राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक

-रविन्द्र शाह, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस जनपद हरिद्वार।

-अर्जुन कुमार, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस जनपद हरिद्वार।

-अमित कुमार, आरक्षी नागरिक पुलिस जनपद हरिद्वार।

-प्रभाकर, आरक्षी जनपद हरिद्वार।

पुलिस कर्मियों को किया सम्‍मानित

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में  पुलिस महानिदेशक अनिल के रतूड़ी ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस संकल्प की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न, सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न प्रदान कर सभी पदक विजेताओं को बधाई दी।

इस दौरान अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पी विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना/सुरक्षा/प्रशासन, अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक सतर्कता/ फायर सर्विस, संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम, एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुष्पक ज्योति,  महानिरीक्षक, मुख्यालय, पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान उत्तराखंड आदि सहित समस्त अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ममता वोहरा, अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय द्वारा किया गया।

ऋषिकेश में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीर्थनगरी के तमाम सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण कर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के साथ गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया। गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम नगर निगम में आयोजित किया गया, जहां नगर निगम के मुख्य आयुक्त  नरेंद्र सिंह कि्वीरियाल के संचालन में नगर महापौर अनीता ममगांईं ने सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शिलापट्ट पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जिसके बाद ध्वजारोहण किया।

प्राइमरी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस दौरान नगर निगम के सभी पार्षद व शहर के राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोग भी उपस्थित थे। ऋषिकेश प्रेस क्लब द्वारा क्लब के कार्यालय पर ध्वजारोहण प्रेस क्लब के संरक्षक अनिल शर्मा, हरीश  तिवाड़ी, विक्रम सिंह व महामंत्री दुर्गा नौटियाल ने किया। बस टर्मिनल कंपाउंड कैंप में पीएसी के जवानों ने झंडे को सलामी दी।

ध्वजारोहण के दौरान आशीष डोभाल सूरज मणि सिलस्वाल, रजनीश कोहली, विनीता खुराना, राजेश शर्मा, अनूप बहुगुणा, ललित शर्मा, कृष्णा डोभाल, राजेश रावत सहित सभी सदस्य मौजूद थे। शिक्षण संस्थान भरत मंदिर इंटर कॉलेज पंजाबी क्षेत्र इंटर कॉलेज राजकीय महिला इंटर कॉलेज पूर्णानंद कॉलेज तथा श्री देव सुमन राजकीय महाविद्यालय के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी प्रेमलाल ने तहसील परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यालय पर तथा कोतवाली में कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस 

डोईवाला आसपास क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरकारी व अर्ध सरकारी प्रतिष्ठानों के अलावा स्कूलों में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण के साथ विद्यालय में सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से स्कूली छात्र छात्राओं ने आगंतुकों का मन मोहने के साथ देशभक्ति के जज्बे को भी दिखाया। डोईवाला तहसील में लक्ष्मी राज चौहान, डोईवाला विकासखंड में प्रशिक्षु आइएएस खंड विकास अधिकारी अपूर्वा पांडेय, चीनी मिल में अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत, डोईवाला कोतवाली में कोतवाल राकेश सिंह गुसाईं, डोईवाला हॉस्पिटल में अस्पताल अधीक्षक एसके भंडारी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डोईवाला में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, डोईवाला नगर पालिका में  चेयरमैन सुमित्रा मनवाल, डोईवाला चौक पर स्थानीय व्यापारियों ने भी ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया।

यह भी पढ़ें: शहीदों के नाम रहा कवि सम्मेलन एवं मुशायरा, रचनाओं के माध्यम से दिया देश सेवा का संदेश

कुमाऊं में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

 कुमाऊं के सभी जिलों में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्‍कूलों, सरकारी संस्‍थाओं और सामाजिक संगठनों की ओर आयोजन कर तिरंगा फहराया गया। बच्‍चों ने प्रभातफेरी निकालकर देशभक्ति के नारे लगाए। इस दौरान आयोजित विविध कार्यक्रमों में बच्‍चों ने अपनी प्रस्‍तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। सड़कों पर गूंजते देशभक्ति के तराने लोगों में देश के प्रति अनुराग और समर्पण का जज्‍बा भर रहे हैं।

हरिद्वार जिले में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

71वां गणतन्त्र दिवस हरिद्वार जिले में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों, भवनों  शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी हरिद्वार  दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज  फहराकर हभी को गणतन्त्र दिवस का संकल्प दिलाया। जिलाधिकारी ने आनंदमयी सेवासदन की छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर पुरस्कृत किया।

मुख्य कार्यक्रम रोशनाबाद स्थित पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में  हुआ। यहां  मुख्य अतिथि  शहरी विकास मंत्री  मदन कौशिक ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।  यातायात पुलिस दस्ता, सशस्त्र पुलिस टुकड़ी, नागरिक पुलिस टुकड़ी, पुलिस बैण्ड, पीएसी प्लाटून, होमगार्ड प्लाटून, पीआरडी प्लाटून एवं महिला पीआरडी टुकड़ी की सलामी ली।

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद 43 जेसीओ को मिली ऑनरेरी रैंक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.