जागरण संवाददाता, विकासनगर: कोतवाली पुलिस ने 32वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत डाकपत्थर में रैली निकालकर यातायात नियमों के प्रति सभी को जागरूक किया। इस दौरान बैनर, स्लोगन पट्टी के जरिए और नारे लगाकर यातायात के प्रति लापरवाही नहीं बरतने की अपील भी की गई।
17 फरवरी तक चल रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रभारी निरीक्षक की ओर से सभी चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकालने के निर्देश दिए। इसके तहत चौकी प्रभारी डाकपत्थर के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल पुलिस कर्मी व एनसीसी कैडेट स्लोगन, नारों व बैनर के माध्यम से नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किए। रैली के दौरान चौकी प्रभारी ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करने पर हादसों में भी कमी आएगी और वाहन चलाने वाला भी सुरक्षित रहेगा।
----------------------
13 वाहन किए सीज, कोविड-19 उल्लंघन पर 47 पर जुर्माना
विकासनगर: कोतवाली पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम व कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती की। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर जहां 13 वाहन सीज कर दिए, वहीं कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर 47 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की। अवैध खनन, ओवरलोड व नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई को भी अभियान चलाया। इसमें 18 वाहनों के कोर्ट के चालान किए और 76 वाहन चालकों से 40,500 रुपये संयोजन शुल्क रूप में वसूल किया। वहीं सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने व शारीरिक दूरी के मानकों का उल्लंघन करने पर कोतवाल राजीव रौथाण, एसएसआइ कुलवंत सिंह, चौकी प्रभारी अर्जुन गुसाईं, पंकज कुमार, कुंदन राम, हिमानी चौधरी आदि ने 47 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए 9400 रुपये जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा पुलिस अधिनियम में 14 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 5250 रुपये संयोजन शुल्क वसूल किया। पुलिस ने अवैध खनन से भरी खड़ी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को लावारिश में दाखिल किया।
देहरादून में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे