Move to Jagran APP

कोरोना से बचाव के लिए भारतीय सैन्य अकादमी में आउटर ड्रिल और नाइट एक्सरसाइज स्थगित

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भारतीय सैन्य अकादमी में जेंटलमैन कैडेटों के लिए आउटर ड्रिल व नाइट एक्सरसाइज को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Fri, 20 Mar 2020 07:37 AM (IST)Updated: Fri, 20 Mar 2020 07:37 AM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए भारतीय सैन्य अकादमी में आउटर ड्रिल और नाइट एक्सरसाइज स्थगित
कोरोना से बचाव के लिए भारतीय सैन्य अकादमी में आउटर ड्रिल और नाइट एक्सरसाइज स्थगित

देहरादून, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भारतीय सैन्य अकादमी में भी सतर्कता बरती जा रही है। एहतियात के तौर पर अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जेंटलमैन कैडेटों के लिए सभी प्रकार की आउटर ड्रिल व नाइट एक्सरसाइज को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। अकादमी के जनसंपर्क अधिकारी ले. कर्नल अमित डागर ने इसकी पुष्टि की है। कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुरूप यह कदम उठाया गया है। 

loksabha election banner

अकादमी में सभी प्रकार के आयोजन भी फिलहाल बंद कर दिए गए हैं। किसी प्रकार की सेंटर गेदरिंग फिलहाल नहीं होगी। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जेंटलमैन कैडेट अग्रिम आदेशों तक सैन्य अभ्यास के लिए परिसर से बाहर नहीं जाएंगे। सभी जेंटलमैन कैडेटों (मित्र देशों के कैडेटों सहित) को छोटे-छोटे ग्रुप में कक्षाओं के लिए बुलाया जा रहा है। ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके। अकादमी प्रबंधन का दावा है कि अभी तक अकादमी परिसर में कोरोना संक्रमण अथवा संदिग्ध कोई मामला नहीं आया है। 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: उत्‍तराखंड में अब विधायक निधि से भी कोरोना की रोकथाम

बता दें, देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में देश-विदेश जेंटलमैन कैडेट प्री-मिलिट्री ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं। वर्तमान में अकादमी में भारत के अलावा अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, मालद्वीव, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, फिजी, र्किगिस्तान आदि मित्र देशों के जेंटलमैन कैडेट सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वहीं टेरिटोरियल आर्मी के अधिकारियों को भी तीन माह का सैन्य प्रशिक्षण अकादमी में दिया जाता है। वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण सैन्य प्रशिक्षण अकादमी होने की वजह से अकादमी में आए दिन वीआइपी मूवमेंट रहता है। हर अंतराल बाद विदेशों के सैन्य अफसर व प्रशिक्षक भी अकादमी पहुंचकर कैडेटों को दिए जाने वाले सैन्य प्रशिक्षण की बारीकियों से रूबरू होते हैं। लेकिन वर्तमान में कोरोना को देखते हुए इंडियन मिलिट्री एकेडमी में इन तमाम गतिविधियों पर विराम सा लग गया है। वायरस के संभावित खतरे के मद्देनजर रखते हुए अकादमी प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना वायरस से जंग के लिए सेना भी तैयार, पढ़िए पूरी खबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.