Move to Jagran APP

दून अस्पताल में शुरू हुई सभी विभागों की ओपीडी, पसरा रहा सन्नाटा

Doon Hospital OPD दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में आज से सभी विभागों की ओपीडी शुरू हो जाएगी। प्रत्येक ओपीडी में हर दिन 25-25 ही मरीज देखे जाएंगे। बता दें कि स्त्री और प्रसूति रोग की ओपीडी भी अब नयी बिल्डिंग में प्रथम तल पर होगी।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Tue, 01 Dec 2020 11:36 AM (IST)Updated: Tue, 01 Dec 2020 10:45 PM (IST)
दून अस्पताल में शुरू हुई सभी विभागों की ओपीडी, पसरा रहा सन्नाटा
दून अस्पताल में शुरू हुई सभी विभागों की ओपीडी।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Doon Hospital OPD  दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की ओपीडी मंगलवार को पूरी तरह खुल गई। इसे लेकर एहतियात पूरी बरती जा रही है, पर मरीज फिर भी अस्पताल आने से हिचकिचा रहे हैं। स्थिति ये रही कि कुछेक विभाग छोड़कर  चिकित्सक मरीज के इंतजार में बैठे दिखे। अस्पताल प्रबंधन का मानना है कि कोविड-हॉस्पिटल होने के कारण अस्पताल में मरीज कम आ रहे हैं। 

loksabha election banner

आठ माह बाद नवंबर में दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की ओपीडी चरणबद्ध ढंग से शुरू की गई थी। कुछ चिकित्सकों व स्टाफ की आपत्ति के चलते केवल पांच ही विभागों की ओपीडी का संचालन किया जा रहा था। हालांकि प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना की सख्ती दिखाई के बाद मंगलवार से ओपीडी का संचालन पूरी तरह शुरू हो गया। स्थिति यह रही कि 16 में से केवल पांच विभागों में ही मरीज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। फ्लू, स्किन, मेडिसिन, मानसिक रोग, ईएनटी, हड्डी रोग विभाग की ओपीडी में ही दस से ऊपर मरीज पहुंचे।  इसके पीछे वजह नागरिकों के दिमाग में अस्पताल की छवि कोविड-हॉस्पिटल के रूप में उभर जाना है। कोरोनेशन अस्पताल एवं गांधी अस्पताल में हर दिन पांच पांच सौ मरीजों की ओपीडी चल रही है। प्राचार्य का कहना है कि अभी 25-25 मरीज हर विभाग में बुलाए जा रहे हैं। मरीजों के लिए तमाम सुरक्षा के प्रबंधन किए गए हैं। शारीरिक दूरी, सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। उनका कहना है कि मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं हैं। वह ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे भी पंजीकरण करा चिकित्सकों को दिखा सकते हैं। नई बिल्डिंग में ही पैथोलॉजी, ईसीजी एवं एक्से की सुविधा दी गई है। 

ये रही ओपीडी की स्थिति 

एएनसी 1

डेंटल 6

ईएनटी 10

नेत्र रोग 7

मेडिसिन 27

न्यूरो 4

गायनी 1 

हड्डी 13

बाल रोग 5

मानसिक रोग 12 

स्किन 31 

सर्जरी 5

टीबी 4

कार्डियोलॉजी 1

फ्लू क्लीनिक 85

पोस्ट कोविड 1

ऐसे लें अपाइंटमेंट

डायल करें ये नंबर :9412081712

यहां करें लॉगइन

https://ors.gov.in

यह भी पढ़ें: Haridwar Kumbh 2021: कुंभ में कोविड जांच को मुनिकीरेती में बनेंगे चार चेक पोस्ट, आयुर्वेदिक चिकित्सालय मेडिकल रिलीफ प्वाइंट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.