Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड के इस युवक की मेहनत लाई रंग, तीन साल में तैयार हुआ चंदन का वन

चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लॉक स्थित ग्राम ग्वाड़ तोक निवासी एक युवक ने अपनी जमीन पर परंपरागत खेती से हटकर चंदन का जंगल उगाने की योजना बनाई तो ग्रामीणों ने उसका खूब मजाक उड़ाया। सो ग्रामीणों की परवाह कर वह चंदन का जंगल लगाने में जुट गया।

By Sunil NegiEdited By: Published: Wed, 14 Oct 2020 11:51 AM (IST)Updated: Wed, 14 Oct 2020 11:51 AM (IST)
उत्‍तराखंड के इस युवक की मेहनत लाई रंग, तीन साल में तैयार हुआ चंदन का वन
चमोली जिले के तेफना गांव के ग्वाड़ तोक में चंदन के पेडों के साथ प्रदीप कुंवर।

गोपेश्वर(चमोली), देवेंद्र रावत। चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लॉक स्थित ग्राम ग्वाड़ तोक निवासी एक युवक ने अपनी जमीन पर परंपरागत खेती से हटकर चंदन का जंगल उगाने की योजना बनाई तो ग्रामीणों ने उसका खूब मजाक उड़ाया। लेकिन, युवक भी अलग ही मिट्टी का बना हुआ था। सो, ग्रामीणों की परवाह कर वह चंदन का जंगल लगाने में जुट गया। आखिरकार मेहनत रंग लाई और तीन साल में सफेद चंदन का जंगल लहलहाने लगा। आज वही ग्रामीण, जो युवक का मजाक उड़ाया करते थे, उसे शाबासी दे रहे हैं।

loksabha election banner

ग्रामसभा तेफना के ग्वाड़ तोक निवासी 34-वर्षीय प्रदीप कुंवर ने एमए-बीएड करने के बाद नौकरी के लिए हाथ-पैर मारने के बजाय तीन साल पहले गांव में ही पुश्तैनी जमीन पर कुछ अलग करने का निर्णय लिया। लेकिन, परंपरागत खेती के अलावा उन्हें कोई राह नजर नहीं आई। जबकि, परंपरागत खेती को जंगली जानवर तो नुकसान पहुंचाते ही हैं, सिंचाई की व्यवस्था न होने के कारण लागत निकालना भी मुश्किल हो जाता है। 

ऐसे में एक दिन अचानक प्रदीप के मन में ख्याल आया कि क्यों न चंदन का जंगल लगाया जाए। दरअसल, प्रदीप को मालूम हुआ कि बदरी-केदार में हर साल चंदन की भारी खपत होती है। लेकिन, इसे कर्नाटक से मंगाना पड़ता है। प्रदीप ने जब परिवार के सामने यह बात रखी तो किसी ने भी इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। बावजूद इसके अपनी सोच को कार्यान्वित करने के लिए प्रदीप ने वर्ष 2017 में भिकियासैंण (अल्मोड़ा) स्थित नर्सरी चंदन की पौध खरीदकर उसे खेतों में लगाना शुरू कर दिया।

शुरूआत में उन्होंने तीन नाली (6480 वर्ग फीट) भूमि पर चंदन के 120 पौधों का रोपण किया। तीन साल तक इन पौधों की बच्चों की तरह परवरिश की गई। आज खेतों में लहलहा रहे 12 फीट ऊंचे सफेद चंदन के 40 पेड़ उनकी मेहनत की गवाही दे रहे हैं। यही नहीं पेड़ों में बीज आने भी शुरू हो गए हैं और अब वह बीज से नर्सरी तैयार करने में जुटे हैं। 

यह भी पढ़ें: International Day of Girl Child 2020: मजबूत इरादों ने बेटियों के सपनों को लगाए पंख, छू लिया आसमान

प्रदीप बताते हैं कि चंदन यहां की जलवायु में बहुत अच्छी तरह ग्रोथ कर रहा है। इसलिए अब उनकी योजना नर्सरी से पौध बेचकर कमाई करने की है। बताया कि एक पौधा 300 रुपये से अधिक कीमत में बिक रहा है। सफेद चंदन पूजा में उपयोग के साथ क्रीम, पाउडर सहित सौंदर्य प्रसाधन सामग्री बनाने के काम आता है। सहायक उद्यान अधिकारी, कर्णप्रयाग नेहा राणा का कहना है प्रदीप से प्रेरणा लेकर अन्य युवा भी इस दिशा में पहल कर सकते हैं। इसे आर्थिकी को भी मजबूत आधार मिलेगा।

यह भी पढ़ें: PM मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान को आगे बढ़ा रहा ये परिवार, ऑनलाइन कारोबार से 20 गांवों में रोजगार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.