Move to Jagran APP

ओमिक्रोन के खतरे के बीच भारी न पड़ जाए न्यू इयर सेलिब्रेशन, कई राज्यों से उत्तराखंड पहुंचते हैं पर्यटक

Christmas 2021 and New Year Celebration कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Coronavirus New Variant Omicron)का संक्रमण बढ़ रहा है। उत्तराखंड में भी नए वैरिएंट की दस्तक हो चुकी है। हालांकि हमारी मशीनरी अभी भी इस नए खतरे को थामने के लिए एक्शन मोड में नहीं आई है।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Fri, 24 Dec 2021 08:43 AM (IST)Updated: Fri, 24 Dec 2021 09:18 AM (IST)
ओमिक्रोन के खतरे के बीच भारी न पड़ जाए न्यू इयर सेलिब्रेशन, कई राज्यों से उत्तराखंड पहुंचते हैं पर्यटक
ओमिक्रोन के खतरे के बीच भारी न पड़ जाए न्यू इयर सेलिब्रेशन।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Christmas 2021 and New Year Celebration भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Coronavirus New Variant Omicron)का संक्रमण बढ़ रहा है। उत्तराखंड में भी नए वैरिएंट की दस्तक हो चुकी है। हालांकि, हमारी मशीनरी अभी भी इस नए खतरे को थामने के लिए एक्शन मोड में नहीं आई है। दूसरी तरफ, राज्य के पर्यटक स्थल क्रिसमस और नववर्ष (Chritsmas and New Year Celebration) पर पर्यटकों (Tourist) के स्वागत में कोई कसर छोड़ते नहीं दिख रहे। जश्न अपनी जगह है, मगर सामाजिक सुरक्षा उससे ऊपर है। कहीं यह अनदेखी उत्तराखंड पर भारी न पड़ जाए।

loksabha election banner

उत्तराखंड के लिए खतरा इसलिए भी बढ़ता दिख रहा है, क्योंकि दिल्ली और हरियाणा में नववर्ष की सामूहिक पार्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कई अन्य राज्यों ने भी ओमिक्रोन को लेकर गाइडलाइन (Guideline For Omicron) जारी कर दी है। ऐसे में पर्यटकों का रुख तेजी से मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश, चकराता, औली आदि की तरफ बढ़ सकता है।

इन हालात में कोरोना के संक्रमण के बढऩे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। बेशक, शासन ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है और जिलों को दिशा-निर्देश भी जारी किए हं, मगर धरातल पर अभी तक नियम लागू नहीं किए जा सके हैं।

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में ओमिक्रोन का केस मिलने पर सरकार सतर्क, जरूरत पड़ने पर लग सकता है नाइट कर्फ्यू

सोशल डेवलपमेंट फार कम्युनिटीज फाउंडेशन (Social Development for Communities Foundation) के संस्थापक अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने इस अनदेखी को गंभीर बताया है। उनका कहना है कि फिर से स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पर्यटकों और बाहर से आने वाले अन्य व्यक्तियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए। कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट की व्यवस्था भी लागू की जाए और सभी चेकपोस्ट पर निगरानी बढ़ाकर गहन जांच करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- ओमिक्रोन उत्तराखंड में बढ़ा रहा टेंशन, युवती के माता-पिता भी कोरोना से संक्रमित; जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे सैंपल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.