Move to Jagran APP

जम्मू कश्मीर के छात्रों की सुरक्षा के लिए बनाए गए नोडल अफसर

जम्मू-कश्मीर के नागरिकों और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के अलावा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस मुख्यालय में एक अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं अन्य जिलों में एसएसपी व एसपी को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए कहा गया है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Mon, 05 Oct 2020 11:21 AM (IST)Updated: Mon, 05 Oct 2020 11:21 AM (IST)
जम्मू कश्मीर के छात्रों की सुरक्षा के लिए बनाए गए नोडल अफसर
जम्मू-कश्मीर के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय में एक अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

देहरादून, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर के नागरिकों और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के अलावा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस मुख्यालय में एक अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, अन्य जिलों में एसएसपी व एसपी को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए कहा गया है। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने पुलिस महानिदेशक (डीजी) अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार से मिलकर अपनी समस्याएं रखी थीं।

loksabha election banner

उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बड़ी संख्या में कश्मीरी छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं और वहां के काफी नागरिक भी यहां रहते हैं। डीजी अशोक कुमार ने बताया कि राज्य में निवासरत जम्मू-कश्मीर के छात्र-छात्राओं पर हमला, धमकी, उत्पीड़न, सामाजिक बहिष्कार की घटनाओं को रोकने और ऐसे कार्य करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक शिकायत प्रकोष्ठ ममता वोहरा को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। 

यह भी पढ़ें: साइबर ठगों ने कार्ड की जानकारी पूछकर निकाल ली थी रकम, पुलिस ने इस तरह करवाई वापस

वहीं, डीजी ने पुलिस कप्तानों को निर्देशित करते हुए कहा है कि अपने-अपने जिले में जम्मू-कश्मीर के नागरिकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं। अगर उत्पीड़न का कोई प्रकरण प्रकाश में आता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट और उन पर की गई कार्रवाई की जानकारी पुलिस मुख्यालय में नियुक्त नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराएं। 

यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति की बंदरबाट : जांच अब अंतिम चरण में, कुछ महीनों में सामने आएगी घोटाले की पूरी कहानी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.