ऋषिकेश में पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ, सुरक्षा सख्त
जागरण संवाददाता ऋषिकेश उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रकि

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। पहले दिन ऋषिकेश सीट पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। जबकि पहले दिन छह प्रत्याशियों के लिए 11 नामांकन प्रपत्रों की खरीद हुई। नामांकन प्रक्रिया को देखते हुए ऋषिकेश तहसील में सुरक्षा व व्यवस्था चाक-चौबंद की गई।
शुक्रवार को नामांकन प्रपत्र प्राप्त करने तथा दाखिल करने का पहला दिन था। ठीक समय पर सुबह 11 बजे रिटर्निग अधिकारी उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडेय, सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार डा. अमृता शर्मा, दिवाकर धस्माना तथा गोविद कुमार ने अपनी सीट संभाली। रिटर्निंग आफिसर अमृता शर्मा ने सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को एक प्रत्याशी के बाहर जाने के बाद ही दूसरे प्रत्याशी अथवा प्रतिनिधि को कक्ष में भेजने के निर्देश दिए।
पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन प्रपत्र दाखिल नहीं किया। रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडेय ने बताया कि शनिवार को भी सुबह 11 बजे से सायं तीन बजे तक नामांकन प्रपत्रों की बिक्री तथा प्रपत्र जमा किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आनलाइन माध्यम से भी प्रत्याशी अपने नामांकन भर सकते हैं। आनलाइन नामांकन के पश्चात प्रपत्र का एक सेट रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा।
----------
बैरिकेडिंग पर पुलिस हुई तैनात
ऋषिकेश तहसील में नामांकन प्रक्रिया को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई। सुरक्षा की दृष्टि से तहसील परिक्षेत्र की 100 मीटर की परिधि में बैरिकेडिग लगाई गई है। जिसमें तहसील से गौरादेवी चौक की ओर तथा दूसरी ओर ऊर्जा निगम उपखंड की ओर बैरिकेडिग बनाई गई है। दोनों जगह पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। हालांकि पहले दिन कोई नामांकन न होने के कारण यहां ज्यादा सख्ती नहीं दिखी।
Edited By Jagran