Move to Jagran APP

उत्तराखंड में सेवा भाव की अलख जगा रहे एनसीसी कैडेट

उत्तराखंड के स्कूल और कॉलेज के सैंकड़ों छात्र-छात्राएं एनसीसी में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। वे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के जरिये लोगों में सेवा भाव की अलख जगा रहेे हैं।

By BhanuEdited By: Published: Wed, 18 Sep 2019 09:06 AM (IST)Updated: Wed, 18 Sep 2019 09:06 AM (IST)
उत्तराखंड में सेवा भाव की अलख जगा रहे एनसीसी कैडेट

देहरादून, जेएनएन। सैन्य विरासत के लिए प्रसिद्ध उत्तराखंड के स्कूल और कॉलेज के सैंकड़ों छात्र-छात्राएं एनसीसी में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उत्तराखंड एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) कैडेट पढ़ाई करने के साथ-साथ देश सेवा और राष्ट्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। देहरादून एनसीसी निदेशालय के तहत नैनीताल, रुड़की और देहरादून में एनसीसी के तीन ग्रुप हैं। इसमें अलग-अलग बटालियन में शामिल हजारों एनसीसी कैडेट कई राष्ट्रीय जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करके आमजन में जागरूकता बढ़ा रहे हैं।

loksabha election banner

देहरादून ग्रुप के अंतर्गत 29 यूके एनसीसी बटालियन है। इसमें लगभग ढाई हजार एनसीसी ब्वायज शामिल हैं, जबकि 11 यूके एनसीसी बालिका बटालियन में लगभग दो हजार छात्राएं सक्रिय रूप से एनसीसी से जुड़ी हैं। बालिका बटालियन में एमकेपी पीजी कॉलेज के अलावा शहर के छात्रा इंटर कॉलेज की छात्राएं शामिल हैं।    

इन जागरूकता कार्यक्रम में रही सक्रियता

मतदान: उत्तराखंड एनएसीसी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में आमजन को मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करती है। इसके लिए बैनर-पोस्टर के साथ रैलियां निकाल मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करती है। 

नशा निवारण अभियान: देहरादून स्थित 29 यूके एनसीसी और 11 यूके एनसीसी बालिका बटालियन नशा निवारण अभियान के तहत शहर की स्कूल और कॉलेजों में जागरूकता रैली निकालते हैं। 

जल संरक्षण दिवस: हर वर्ष 22 मार्च को मनाए जाने वाले विश्व जल संरक्षण दिवस के मौके पर डीएवी, श्री गुरुराम राय पीजी कॉलेज आदि के एनसीसी कैडेट रैली के माध्यम से भूजल के संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली में संदेश देते हैं। 

पर्यावरण दिवस: पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हर वर्ष देहरादून एनसीसी बटालियन पर्यावरण संरक्षण को लेकर न केवल रैली निकालते हैं, बल्कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिये विश्व में बढ़ते पर्यावरणीय खतरे को स्लोगन व चित्रकारी के जरिये प्रस्तुत करते हैं।    

स्वच्छता अभियान:  स्वच्छ भारत अभियान को जनजन तक पहुंचाने और अधिक से अधिक लोगों की भागेदारी को लेकर देहरादून एनसीसी बटालियन महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। डीएवी, डीबीएस, एमकेपी व एसजीआरआर पीजी कॉलेजों में स्वच्छता अभियान के जरिये कैंपस की साफ-सफाई की जाती है।

साइकिल रैली से स्वच्छता पखवाड़ा शुरू

देशभर में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान को और अधिक गति देने में उत्तराखंड एनसीसी कैडेट अहम भूमिका निभा रहे हैं। उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय 17 सितंबर से दो अक्टूबर, गांधी जयंती तक स्वच्छ भारत अभियान चलाएगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की दो अक्टूबर 2019 को 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी क्रम में एनसीसी प्रशिक्षण अधिकारी ले. कर्नल केबी चंद के नेतृत्व में एससीसी की पांच बालिका व पांच बालक कैडेटों की साइकिल रैली मंगलवार तड़के साढ़े सात बजे राजकीय इंटर कॉलेज हर्बटपुर से प्रारंभ हुई। रैली को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एसपी सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। 

रैली डीएवी पीजी कॉलेज पहुंची, जहां एनसीसी ब्यायज व गर्ल्स बटालियनों ने स्वागत किया। बुधवार की  सुबह एनसीसी कैडेटों की साइकिल रैली डीएवी कॉलेज से ऋषिकेश के लिए रवाना हो गई। आगे उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय के अंतर्गत एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रुड़की 19 एवं 20 सितंबर को ऋषिकेश से मुज्जफरनगर तक रैली निकालेगी। 

29 यूके बटालियन एनसीसी में हर्बटपुर से ऋषिकेश तक रैली के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान एनसीसी कमान अधिकारी कर्नल संदीप बोस, प्रशासनिक अधिकरी कर्नल करण भगत, डिप्टी ग्रुप कमांडर सौरभ शाह, 11 यूके बटालियन के कमान अधिकारी डीके पाठक, डीएवी कॉलेज एनसीसी प्रभारी मेजर अतुल सिंह आदि मौजूद रहे। 

डीएवी के छात्र रोहित रावत बने लेफ्टिनेंट

29 यूके एनसीसी बटालियन के कैडेट व डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र रोहित रावत ने एनसीसी से सेना में डायरेक्ट एंट्री स्कीम के तहत कमीशन पास कर लेफ्टिनेंट की उपाधि प्राप्त कर ली है। बीते सात सितंबर को ओटीए चेन्नई में कमीशन प्राप्त हुआ। 

यह भी पढ़ें: नौसेना के वाइस एडमिरल ने किया भारतीय सैन्य अकादमी का दौरा Dehradun News

अनुशासन और देशसेवा के लिए करते हैं प्रोत्साहित 

डीएवी कॉलेज के एनसीसी प्रभारी मेजर अतुल सिंह के मुताबिक, 29 यूके एनसीसी बटालियन के तहत डीएवी पीजी कॉलेज में एनसीसी कैडेट लगभग सभी राष्ट्रीय अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। एनसीसी शिविरों में अनुशासन और देश सेवा के प्रति कैडेटों को प्रोत्साहित किया जाता है। 

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद युवाओं में फौज का जज्बा भर रहा सैनिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.