उत्तराखंड में 300 से अधिक मतदान केंद्रों से सेटेलाइट फोन से होगा संपर्क
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुट गया है। इस कड़ी में आयोग 50 फीसद से अधिक मतदान केंद्रों में सीसी कैमरे लगाकर वेबकास्टिंग की तैयारी में हैं। आयोग ने 300 ऐसे मतदान केंद्र भी चिह्नित किए हैं।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रदेश में आगामी चुनाव में मतदान केंद्रों से संपर्क सुनिश्चित करने के लिए राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल करेगा। प्रदेश में तकरीबन 300 ऐसे मतदान केंद्र चिह्नित किए जा रहे हैं, जहां संचार व्यवस्था बेहद खराब है। ऐसे में इन स्थानों पर संपर्क सुनिश्चित करने के राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने भारत निर्वाचन आयोग से सेटेलाइट फोन उपलब्ध कराने को कहा है।
प्रदेश में 14 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग अभी से तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है। सभी मतदान केंद्रों में आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इनमें रैंप से लेकर शेड लगाया जाना तक शामिल है। मतदान के दिन 60 प्रतिशत मतदान केंद्रों में मतदान की कार्रवाई देखने के लिए वेबकास्टिंग की भी तैयारी है। इसके लिए यहां सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। बर्फबारी की आशंका को देखते हुए अधिक ऊंचाई वाले मतदान केंद्रों को निचले स्थानों पर लाया जा रहा है। इसके साथ ही आयोग ने ऐसे मतदान केंद्र भी चिह्नित किए हैं, जहां संचार की सुविधाएं नहीं हैं।
आयोग ने हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर को छोड़ तकरीबन सभी जिलों के दूरस्थ इलाकों में ऐसे मतदान केंद्र चिह्नित किए हैं, जहां संचार सुविधाएं नहीं हैं। इन क्षेत्रों में मतदान के दिन जानकारी प्राप्त करने के लिए इन्हें सेटेलाइट फोन देने की तैयारी है। मकसद यह कि किसी भी गड़बड़ी अथवा निर्वाचन से संबंधित जानकारी समय से प्राप्त की जा सके और मतदान पारदर्शी और निर्बाध रूप से चलाया जा सके। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने ऐसे क्षेत्रों के संबंधित जिलाधिकारियों को ऐसे मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति की जानकारी भेजने को कहा है, ताकि इसे भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जा सके। सहायक निर्वाचन आयुक्त मस्तूदास ने बताया कि ऐसे मतदान केंद्रों को चिह्नित किया जा रहा है। सेटेलाइट फोन के लिए भारत निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: छोटे से उत्तराखंड के मतदाताओं की बड़ी सोच
Edited By Sunil Negi