Move to Jagran APP

मिनर्वा चंडीगढ़ और इंडियन नेवी गोल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

मिनर्वा क्रिकेट ऐकेडमी चंडीगढ़ और इंडियन नेवी मुंबई ने 36वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

By Edited By: Published: Mon, 28 May 2018 08:17 PM (IST)Updated: Tue, 29 May 2018 09:45 PM (IST)
मिनर्वा चंडीगढ़ और इंडियन नेवी गोल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
मिनर्वा चंडीगढ़ और इंडियन नेवी गोल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

देहरादून, [जेएनएन]: मिनर्वा क्रिकेट ऐकेडमी चंडीगढ़ और इंडियन नेवी मुंबई ने 36वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 

loksabha election banner

रेंजर्स ग्राउंड में मिनर्वा चंडीगढ़ व कैग दिल्ली के बीच पहला मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैग दिल्ली की टीम शुरुआती झटकों से उभर नहीं सकी। अभिषेक रमन (58), अंकित कौशिक (25), जसकरन (21) व प्रशात चोपड़ा (13) ही थोड़ा बहुत संघर्ष कर सके। 

कैग की पूरी टीम 32 ओवर में 158 रन बनाकर आउट हो गई। मिनर्वा के लिए अभिषेक शर्मा ने चार, वरुण खन्ना व गुरकीरत मान ने दो-दो विकेट झटके। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिनर्वा की शुरुआत भी खराब रही और छह बल्लेबाज 91 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। तेजिंदर सिंह (50), अर्सलान खान (18), गीताश खेरा (नाबाद 25), गुरकीरत मान (23) व मनप्रीत गोनी (नाबाद 22) ने किफायती पारी खेलते हुए टीम को 25.2 ओवर में तीन विकेट शेष रहते जीत दिला दी। कैग दिल्ली के लिये अंकित शर्मा व अभिनव बाली ने दो-दो विकेट चटकाए। 

इंडियन नेवी से पार नहीं पा सकी एलडीए लखनऊ 

तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में इंडियन नेवी मुंबई व एलडीए लखनऊ के बीच मैच खेला गया। इंडियन नेवी ने पहले खेलते हुए अभिजीत साल्वी (73), मोहित अहलावत (50) व शमशेर यादव (59), अदीब उस्मानी (30) की बदौलत निर्धारित 45 ओवर में आठ विकेट खोकर 296 रन बनाए। एलडीए की ओर से रविंद्र सोलंकी ने तीन व ऋषभ मिश्रा ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलडीए लखनऊ को सौरभ दुबे (47) व भवानी सिंह (56) ने तेज शुरूआत दी, लेकिन मध्यक्रम में पारी लड़खड़ा गई। 

निचलेक्रम में आकाश वर्मा (23), फैज अहमद (43), अक्षत पाडे (32) व रविंद्र सोलंकी (20) ने सर्वाधिक योगदान दिया। एलडीए लखनऊ की पूरी टीम 40.2 ओवर में 261 रन बनाकर आउट हो गई। इंडियन नेवी के नितिन तंवर ने तीन, शमशेर यादव व सार्थक वर्मा ने दो-दो विकेट झटके।

यह भी पढ़ें: कसी गेंदबाजी से उत्तराखंड ने अफगानिस्तान को 173 रन पर रोका, मुकाबला ड्रा

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने बनाए 329 रन, उत्तराखंड की आधी टीम 115 पर ढेर

यह भी पढ़ें: कुणाल चंदेला के शतक से सीएयू की आसान जीत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.