Move to Jagran APP

विकासनगर में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

ग्राम ढकरानी में आयोजित किए गए सम्मान समारोह में गांव के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी व विकासनगर के ज्येष्ठ प्रमुख ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

By Sumit KumarEdited By: Published: Sun, 17 Jan 2021 05:55 PM (IST)Updated: Sun, 17 Jan 2021 09:02 PM (IST)
विकासनगर में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
ग्राम ढकरानी में आयोजित सम्मान समारोह में गांव के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

संवाद सहयोगी, विकासनगर: ग्राम ढकरानी में आयोजित किए सम्मान समारोह में गांव के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी व विकासनगर के ज्येष्ठ प्रमुख ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह  प्रदान किए। 

loksabha election banner

   रविवार को ग्राम ढकरानी में आयोजित किए गए मेधावी छात्र सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए ज्येष्ठ प्रमुख व समाज सेवी प्रवीण बंसल ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले छात्र-छात्राओं को मेहनत व लगन से पढाई करके अपने परिवारों का सहारा बनना चाहिए। उन्होंने कहा योग्यता किसी भी प्रकार से बाधित नहीं होती है। आज के समय में अनेकों ऐसे उदहारण देखने को मिल जाते हैं जिनमें ग्रामीण परिवेश व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे उच्च नौकरियों के लिए बनने वाली मैरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने कहा सभी छात्र-छात्राओं को मेहनत व लगन से अपना बेहतर प्रदर्शन देना चाहिए। कार्यक्रम में हाईस्कूल में अच्छे नंबर लाने के लिए लिपाक्षी बंगवाल 94.2 प्रतिशत, शालू 90.2 प्रतिशत, रशिम 86.2 प्रतिशत, आयशा 83 प्रतिशत को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें- Cyber Crime: शिकायतें दर्ज करने पर उत्तराखंड पुलिस ने देश में पाया चौथा स्थान, पहले और दूसरे नंबर पर ये राज्य

इसी क्रम में इंटरमीडिएट ग्रुप में अब्दुल मलिक 85.6 प्रतिशत, फरहीन 82.2 प्रतिशत, भारती 81.6 प्रतिशत, ईशू 78.2 प्रतिशत अंक लाने के लिए सम्मानित किए गए। सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अय्यूब हसन, सुदेश कुमार चौधरी, संजय परमार, प्रधानाचार्य सविमं इंटर कालेज ढालीपुर अब्बल ङ्क्षसह तोपाल, चौधरी धीर ङ्क्षसह, ईलम चन्द, रमेश नेगी, गुलशन अंसारी, सी. शर्मा आदि उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें-Coronavirus Vaccination: उत्तराखंड में टीकाकरण के दौरान कुछ तकनीकी दिक्कतें रहीं, कुछ व्यवहारिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.