Move to Jagran APP

नगर निगम कर्मियों को पूर्व पार्षद को टहलाना पड़ा भारी, जानिए पूरा मामला

पूर्व पार्षद को निगम कर्मियों ने टहला दिया जबकि टैक्स काउंटर खाली था। पूर्व पार्षद की शिकायत महापौर सुनील उनियाल गामा खुद टैक्स काउंटर पर पहुंच गए।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Sun, 05 Jul 2020 06:52 PM (IST)Updated: Sun, 05 Jul 2020 06:52 PM (IST)
नगर निगम कर्मियों को पूर्व पार्षद को टहलाना पड़ा भारी, जानिए पूरा मामला

देहरादून, जेएनएन। नगर निगम में हाउस टैक्स जमा कराने पहुंचे एक पूर्व पार्षद को निगम कर्मियों ने टहला दिया, जबकि टैक्स काउंटर खाली था। पूर्व पार्षद ने महापौर सुनील उनियाल गामा से मामले की शिकायत की तो महापौर टैक्स काउंटर पर खुद पहुंच गए। उन्होंने कर्मियों को चेतावनी दी कि आमजन को परेशान करना बंद कर दें, वरना ऐसे कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान टैक्स जमा कराने आए अन्य लोगों ने भी महापौर से कर्मियों की शिकायत की।

loksabha election banner

शनिवार को पूर्व पार्षद महेंद्र डंगवाल अपना हाउस टैक्स जमा कराने निगम आए थे। कोरोना संक्रमण के बाद निगम में टैक्स जमा करने की प्रणाली में बदलाव करते हुए नए नियम बनाए गए हैं। पहले 25-25 ही लोगों का टैक्स जमा हो रहा था, मगर अब इसे बढ़ाकर 100 कर दिया गया है। निगम में शुरू में टैक्स जमा कराने वाले लोगों की संख्या खासी अधिक थी, लेकिन आजकल इनकी संख्या सीमित रह गई है।

पूर्व पार्षद डंगवाल जब शनिवार को पहुंचे, तो काउंटर खाली पड़े हुए थे। आरोप है कि काउंटर पर कोई व्यक्ति न होने के बावजूद कर्मचारियों ने उन्हें टोकन लेकर आने को कहा। जिस पर पूर्व पार्षद ने कहा कि जब भीड़ नहीं है तो सीधा टैक्स जमा कर लें मगर कर्मचारी नहीं माने। इस पर उन्होंने महापौर से शिकायत की। इस दौरान पार्षद राकेश मझखोला और टैक्स अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली मौजूद रहे।

नाले में सीवर बहता देख चढ़ा एडीएम का पारा

नाले में सीवर बहाने पर पैसिफिक अपार्टमेंट पर एडीएम अरविंद पांडेय ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने नगर निगम को अपार्टमेंट को कारण बताओ नोटिस जारी करने और सीवर को तत्काल बदं कराने का आदेश दिया। एडीएम शहर में डेंगू के रोकथाम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को निरीक्षण पर निकले थे। निरीक्षण के दौरान कैंट विधायक हरबंस कपूर भी मौजूद रहे।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने एंटी डेंगू अभियान के तहत वसंत विहार इंद्रानगर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, पेयजल निगम के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं अतिशीघ्र पूर्ण करने को कहा। क्षेत्र के जलभराव वाले स्थलों, जल निकासी को बाधित करने वाले नालों और बिना ट्रीटमेंट के नालों में खुली छोड़ी जाने वाली सीवर को ठीक करने का निर्देश दिया। 

नाले में सीवर बहता देख चढ़ा एडीएम का पारा

नाले में सीवर बहाने पर पैसिफिक अपार्टमेंट पर एडीएम अरविंद पांडेय ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने नगर निगम को अपार्टमेंट को कारण बताओ नोटिस जारी करने और सीवर को तत्काल बदं कराने का आदेश दिया। एडीएम शहर में डेंगू के रोकथाम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को निरीक्षण पर निकले थे। निरीक्षण के दौरान कैंट विधायक हरबंस कपूर भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: जलभराव पर नगर निगम के कंट्रोल रूम में दें सूचना, जारी किए नंबर Dehradun News

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने एंटी डेंगू अभियान के तहत वसंत विहार इंद्रानगर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, पेयजल निगम के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं अतिशीघ्र पूर्ण करने को कहा। क्षेत्र के जलभराव वाले स्थलों, जल निकासी को बाधित करने वाले नालों और बिना ट्रीटमेंट के नालों में खुली छोड़ी जाने वाली सीवर को ठीक करने का निर्देश दिया। 

यह भी पढ़ें: कक्ष में शिफ्ट हुए निगम कर्मी, पार्षद आए सड़क पर Dehradun News 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.